Categories
Cricket IPL

RCB VS DC prediction : आईपीएल सीजन 2023 के शुरूआती चार मुकाबला गवा चुकी दिल्ली जब आरसीबी के सामने होगी तो किसी भी हाल में वो मैच को अपने नाम करना चाहेगी। उधर बेंगलुरु भी अपना अंतिम दोनों मुकाबला हार चुकी है। तो ये तो तय है की मैदान पर वो भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली है। तो ये लड़ाई रोचक होने वाली है लेकिन सबसे ज्यादा दबाव डेविड वार्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स पे होगा क्योकि वो अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)

तारीख & समय : 15 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS DC prediction : आरसीबी को मिल सकता है घरेलू मैदान का फायदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन का आगाज तो बहुत ही शानदार किया था लेकिन उसके बाद टीम कही ना कही अपने फॉर्म से भटक गई। टीम के बल्लेबाज तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन गेंदबाज मार खा रहें हैं। लखनऊ के साथ मुकाबले में यही हुआ था। जब आरसीबी ने 200 से ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पे टांग दिया था लेकिन गेंदबाजों से रोका नहीं गया है और लखनऊ की टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। 

आरसीबी को पता है की उसका सबसे कमजोर कड़ी क्या है। उसे उस पे काम करने की आवश्यकता है तभी वो दिल्ली कैपिटल्स को हरा पाएंगे। तो आइये आरसीबी के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS DC prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

226

6788

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

68

96

64

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

113

2395

28

RCB VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS DC prediction : दिल्ली को हर हाल में जीतना ही होगा

दिल्ली कैपिटल्स अभी तक खेले गए अपने चारो मुकाबले हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर काबिज है।अगर दिल्ली ऐसे ही हारती रही तो उसका बहुत जल्दी ही टूर्नामेंट से पत्ता साफ़ हो सकता है। इसी लिए उसे आरसीबी के खिलाफ किसी भी हाल में मैच को अपने नाम करना होगा। दिल्ली के कप्तान रन तो बना रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी ख़राब है। 

वही अभी तक मिडिल आर्डर में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया है। ओपनर पृथ्वी पूरी तरह से अभी तक फ्लॉप साबित हुए है। हां,निचले क्रम में उपकप्तान और टीम के आलराउंडर अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ रन बटोरे हैं। लेकिन किसी दो के चलने से कुछ नहीं होगा बल्कि सभी को अपना योगदान देना होगा। टीम की गेंदबाजी भी अभी तक कुछ खास नहीं रही है। तो देखना ये होगा की इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कैसे टीम वापसी करती है। तो आइये दिल्ली के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS DC prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

166

6090

कुलदीप यादव

गेंदबाज

63

115

63

अक्षर पटेल

आलराउंडर

126

1243

102

RCB VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ  

मध्य क्रम : मनीष पांडेय,रेली रोसौव,ललित यादव और अक्षर पटेल 

निचला क्रम : रोवमैन पॉवेल,सरफराज खान और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज : कुलदीप यादव और चेतन सकारिया

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS DC prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

दिल्ली जीता

टाई

29

18

10

0

अंत में आपको बताते चले कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं रहने वाला आरसीबी के घर में आरसीबी को हराना। और पिछले रिकॉर्ड भी यही बताते हैं कि दोनों टीम के बीच खेले गए 29 मुकाबले में से 18 में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। और 10 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RCB VS DC prediction FAQs:

1: दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरूआती चारो मुकाबले किन-किन टीम के खिलाफ हारी है ?

लखनऊ,गुजरात,राजस्थान और मुंबई के खिलाफ खेले गए सभी चारो मैच दिल्ली कैपिटल्स हार चुकी है।

2: आरसीबी और दिल्ली के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और किसपे भारी पड़ा है ?

दोनों टीम के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे 18 बार आरसीबी विजेता रही है और दिल्ली कैपिटल्स 10 मैच जीत पाई है। 

3: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

Categories
Cricket IPL

KKR VS SRH prediction : उत्साह से लबरेज केकेआर के सामने हैदराबाद

KKR VS SRH prediction: लगातार दो मैच जीत कर उत्साहित केकेआर की टीम का असली परीक्षा हैदराबाद के सामने होने वाला है। जब हैदराबाद के पेसर के सामने केकेआर के बल्लेबाज खेलेंगे। इन दोनों के लड़ाई में देखना ये होगा कि जीत किसको मिलती है और हार किसके हाथ लगता है। हैदराबाद की टीम अपने दो शुरूआती मुकाबले हारने के बाद पंजाब को हरा कर वापसी की थी। 

वही केकेआर ने सबको चौका कर हारी हुई बाजी अपने नाम किया था गुजरात टाइटंस के खिलाफ। लगातार 5 छक्के लगाकर रिंकू शर्मा ने सुर्खिया बटोरी थी। अब जब दोनों सामने सामने होंगी तब पता चल पाएगा की कौन किसपे भारी पड़ रहा है।

मैच विवरण : 

कोलकत्ता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर हैदराबाद

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 14 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS SRH prediction : गुजरात को हराने के बाद केकेआर उत्साहित

कोलकत्ता नाइट राइडर्स जिस तरह से अपना पिछला मैच जीता है वो वाकई में तारीफ के काबिल था। रिंकू सिंह ने हारे हुए बाजी को 5 छक्कों के मदद से जीत के पटरी पर ला दिया। पहले मैच में शार्दुल ठाकुर ने आरसीबी से मैच छीना और दूसरे में गुजरात से रिंकू सिंह ने। अगर केकेआर के बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

अभी रसेल का बल्ला चलना बाकी ही है। हां,थोड़ी सी गेंदबाजी कहीं ना कहीं कमजोर कड़ी साबित हुई है। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन बाकी के गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हो रहे हैं। अब देखना ये होगा कि हैदराबाद के सामने इस टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है। तो आइये केकेआर के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

KKR VS SRH prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

94

2251

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

151

1032

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

101

2071

89

KKR VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

KKR VS SRH prediction : अपने फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेगा हैदराबाद

हैदराबाद के लिए सीजन का आगाज बेकार रहा। उसे अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ जिस तरह से टीम ने जीत हासिल की है उस से साफ़ हो चुका है कि हैदराबाद वापस अपने पटरी पे लौट चुकी है।अब देखना ये होगा कि टीम का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ कैसा रहता है। टीम के बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। 

लेकिन टीम के लिए जो सबसे ज्यादा दिक्कत देने वाली बात है वो ये है कि टीम के ओपनर्स नहीं चल पा रहे हैं। जितना जल्दी मयंक अग्रवाल फॉर्म में आएंगे उतना अच्छा रहेगा हैदराबाद के लिए। तो आइये हैदराबाद के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

KKR VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

116

2383

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

149

247

156

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

54

335

33

KKR VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

हैदराबाद जीता

टाई

23

15

08

0

अंत में अगर देखा जाए की विजेता कौन सी टीम रहने वाली है तो आंकड़ों के हिसाब से केकेआर काफी आगे है। क्योकि दोनों ही टीम के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमे से 15 केकेआर ने जीता है बाकी के बचे मैच हैदराबाद के नाम रहा है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS SRH prediction FAQs :

1: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किस गेंदबाज के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे ?

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे।

2: हैदराबाद ने अपने आखरी मुकाबले में किस टीम को हराया था ?

हैदराबाद अपने शुरआती दो मुकाबले को गवाने के बाद पंजाब किंग्स पे जीत दर्ज किया था।

3: केकेआर और हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले हुए है और कौन कितने बार जीता है ?

दोनों टीम के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे केकेआर ने 15 तो वही हैदराबाद को 8 जीत मिला है। 

Categories
Cricket IPL

GT VS PBKS prediction : अपना आखरी मुकाबला हार चुकी गुजरात और पंजाब आमने सामने

GT VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 के अपने आखरी मुकाबले में मात खाने वाली दो मजबूत टीम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स जब आमने सामने होगी तो दोनों ही टीमें मैच जीत कर वापसी करना चाहेगी। अब देखना ये होगा की किस टीम को जीत मिलती है और किसको हार। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में नहीं खेले थे और उनके अनुपस्थिति में टीम की कमान राशिद खान ने संभाला था और टीम को हार झेलना पड़ा था। अब देखना ये होगा की उनकी वापसी होती है या नहीं। 

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)

तारीख & समय : 13 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS PBKS prediction : पिछले मैच में जीत के हार गई थी गुजरात

गुजरात टाइटंस ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले मैच में टीम केकेआर से आखरी ओवर में हार गई थी। यश दयाल के आखरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर मैच पलट दिया था। अब जब गुजरात की टीम पंजाब के सामने होगी तो वो मैच जीत कर फिर से वापसी करना चाहेगी। टाइटंस के सामने एक और जो चुनौती होगी वो ये की कप्तान हार्दिक पांड्या मैच में खेलेंगे या नहीं। 

क्योकि केकेकार के खिलाफ अचानक पांड्या का ना खेलना सबको चौका गया था। अगर पांड्या की वापसी होती है तो निश्चित ही टीम को मजबूती मिलेगी। क्योकि टीम ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS PBKS prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

77

2016

राशिद खान

गेंदबाज

95

323

120

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

109

1976

50

GT VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम :  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

GT VS PBKS prediction : पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाज रहे थे फिसड्डी

पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए थे। अगर कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था जिसने अच्छा खेला हो,अकेले धवन ने 99 रन बना कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन एक हार के वजह से टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है क्योकि उसके पहले खेले गए दो मुकाबले जीत कर पंजाब किंग्स ने शानदार आगाज किया था। अब देखना ये होगा की पंजाब के किंग्स फिर से कैसे गुजरात के खिलाफ वापसी करते हैं। तो आइये पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

209

6469

4

अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

40

23

46

सैम करन

आलराउंडर

35

386

33

GT VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

पंजाब जीता

गुजरात जीता

टाई

02

01

01

0

दोनों ही टीम अपना आखरी मैच हार चुकी हैं। दोनों ही जीत के  मैदान पे उतरेंगी। रिकॉर्ड के हिसाब से भी दोनों का पलड़ा बराबर का है क्योकि दोनों ने मात्र 2 ही मैच खेला है जिसमे से एक-एक मैच दोनों ही टीम जीती है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

GT VS PBKS prediction FAQs :

1: गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते हैं ?

पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात ने जीता है।

2: पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: केन विलियम्सन के जगह पर गुजरात टाइटंस ने किसको अपनी टीम में शामिल किया है ?

गुजरात टाइटंस ने विलियमसन के जगह पर दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया है। 

 
Categories
Cricket IPL

CSK VS RR prediction : मजबूत राजस्थान के सामने चेन्नई के किंग्स

CSK VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगे। दोनों ही टीम खेले गए इस सीजन में अपना एक एक मुकाबला हार चुकी है। संजू सैमसन के कप्तानी में राजस्थान की टीम काफी अच्छी दिख रही है तो धोनी के टीम के पास अनभुव भरपूर है। अब देखना ये होगा कि दो बेस्ट की लड़ाई में बाजी कौन सी टीम मारती है। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 12 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS RR prediction : चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी घायल

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपना पहला मुकाबला गुजरात से हारने के बाद दो मुकाबले जीत कर शानदार वापसी की है। लेकिन बेन स्टोक्स और दीपक चाहर के घायल होने के बाद से चेन्नई के लिए दिक्कत हो सकती है। एक तरफ स्टोक्स को चेन्नई ने सबसे महंगे में ख़रीदा है तो दूसरी तरफ दीपक इस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज है। अब देखना ये होगा कि धोनी अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की भरपाई कैसे करते है।

सीएसके अपने बल्लेबाजों के चलते इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है। मौका मिलने पे खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी खूब गरजा है। देखना ये होगा कि टीम का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहता है। तो आइये चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

39

1396


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

10

21

9

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

213

2506

136

CSK VS RR prediction: क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : मोइन अली,अंबाती रायडू और शिवम दुबे

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा,मिशेल सतनेर और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : डाउइन प्रीटोरियस,तुषार देश पांडेय और सिसंडा मागला

CSK VS RR prediction : राजस्थान रॉयल्स अच्छे फॉर्म में 

राजस्थान रॉयल्स ने जहा से अपना सफर पिछले साल खत्म किया था वही से इस साल शुरू किया है। अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में टीम ने दो में जीत हासिल किया है जिसमे बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा है। टीम के ओपनर्स रन बना रहे हैं तो मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और हिटमेयर तेजी से रन बटोर रहे हैं। 

अगर गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की है और उनका साथ युजवेंद्र चहल बखूबी निभा रहे हैं। तो चेन्नई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। अब देखना ये होगा की क्या अपने फॉर्म को राजस्थान चेन्नई के सामने बरक़रार रख पाती है या नहीं। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

85

2983

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

134

37

174

आर अश्विन

आलराउंडर

187

648

161

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

चेन्नई जीता

टाई

27

12

15

0

देखा जाए तो दोनों ही टीम काफी मजबूत है लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार चेन्नई थोड़ी सी भारी पड़ती दिख रही है क्योकि दोनों के बीच खेले गए 27 मैच में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच अपने नाम किया है। वही राजस्थान रॉयल्स 12 मुकाबले अपने नाम कर पाई है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS RR prediction FAQs:

1: शुरू के खेले गए तीन मुकाबले में से राजस्थान किस टीम के खिलाफ मुकाबला हार गई थी ?

राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। 

2: शुरू के खेले गए तीन मुकाबले में से चेन्नई किस टीम के खिलाफ मुकाबला हार गई थी ?

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हारा दिया था। 

3: चेन्नई और राजस्थान के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं,और कौन विजेता रहा है ?

दोनों ही टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से कि चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 जीते हैं। 

Categories
Cricket IPL

आईपीएल में बेटिंग कैसे करें उसके लिए महत्वपूर्ण गाइड

आईपीएल में बेटिंग(betting on ipl) करना भारत के लोगो के लिए भी आम बात बन चुका है। ये पूरे विश्व सहित पूरे भारत में भी लोकप्रिय हो चुका है। जब भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल शुरू होता है तो आईपीएल सीजन में जितने भी क्रिकेट प्रेमी है वो अपने सबसे पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियो पर दांव लगाते हैं। 

ऐसे क्रिकेट प्रेमी बेटिंग ऐप पर सट्टा लगाकर न जाने कितने पैसे और ढेरों इनाम अपने नाम करते है।  इसी लिए ऐसे लोगो को इंतजार रहता है कि आईपीएल का नया सीजन कब शुरू हो और वो बेटिंग लगाकर पैसे अपने नाम करें। तो आइये जानते है बेटिंग से कैसे आपको अपने लिए पैसा बनाना है। 

आखिर आईपीएल में बेटिंग क्यों?

आईपीएल में बेटिंग(betting on ipl): जैसा की ये बात सबको पता है कि आईपीएल दुनिया का  सबसे बड़ा टी20 क्रिकेट लीग है जिसे पूरे विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी देखते हैं। और देखने का सबसे बड़ा कारण ये है कि इस लीग में प्रत्येक देश के स्टार खिलाड़ी अलग अलग टीमों के लिए खेलते हैं ।

विश्व में और भी ढेरों लीग खेले जाते हैं जैसे बिग बैश लीग (बीबीएल) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) भी है लेकिन इसके बावजूद भी भारत की प्रमुख टी20 लीग की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। आईपीएल ने भारत को बहुत ज्यादा फायदा दिया है क्योकि आईपीएल से भारत ने ऐसे खिलाड़ियों को खोज निकाला है जो विश्व भर में अपने खेल के वजह से लोकप्रिय हो चुके हैं जिसमे सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण नाम सूर्य कुमार यादव है।

आईपीएल ही एक कारण जो भारत में कुछ समय से सट्टेबाजी को बढ़ा दिया है। क्रिकेट के दीवानों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी का पूरा माहौल बना दिया है और लोग इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा भी ले रहें हैं। जहां क्रिकेटर मैदान पर सफलता अर्जित करते हैं और अपनी बेहतरीन परियो के दम पर अपना नाम बनाते हैं तो दूसरी तरफ क्रिकेट के प्रशंसकों के पास भी मैदान के बाहर खुशी मनाने के लिए कुछ होता है। और वो है बेटिंग। 

और यहीं एक बड़ा कारण रहा है कि बेटिंग और क्रिकेट प्रशंसकों ने तुरंत एक अपना संबंध बना लिया है। सट्टेबाजी ने क्रिकेट के प्रति उत्साह और खेल के बीच के रिश्ते को मजबूत कर दिया है। 

एक औसत क्रिकेट प्रशंसक को क्रिकेट के खेल के बारे में काफी जानकारी होती है। सट्टेबाजी एक ऐसा कौशल है जो प्रशंसकों के क्रिकेट ज्ञान को परखता है। अगर आप क्रिकेट के बारे में ज्यादा आंकड़ा जुटा पाते हैं तो आपकी जीत उतनी ही बड़ी होगी। पुरस्कारों की भरमार होगी। और आपकी रूचि और ज्यादा बढ़ेगी क्रिकेट के बेटिंग के प्रति और हो सकता है अगली बार आप और बड़ी जीत दर्ज करने में सफल हों।

आईपीएल में बेटिंग कैसे करें?

अन्य खेलों में जैसे सट्टा लगाते है ठीक वैसे ही आईपीएल के मैचों में भी सट्टा लगाने की बिल्कुल आसान सी प्रक्रिया है। इसमें आपको क्रिकेट के बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होना चाहिए। अगर आपको सट्टा लगाना है तो जाहिर सी बात है की आप को क्रिकेट की छोटी सी छोटी बात को जानना जरुरी है। और आज कल क्रिकेट प्रशंसक क्रिकेट के बारे में अगर ज्यादा जानते है तो उसका एक कारण ये भी है कि वो ये सारी जानकारी बेटिंग के लिए लेते हैं ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें। 

किसी भी क्रिकेट बेटिंग के लिए काफी रिसर्च और खेल के सभी पहलुओं के गहन विश्लेषण की आवश्यकता होती है। अगर आप एक अच्छा सट्टेबाज बनना चाहते हैं तो फिर आपको खिलाड़ियों, टीमों, पिच की स्थिति आदि का विश्लेषण करने के लिए कुछ समय बिताना पड़ेगा तब जाकर आप एक अच्छे सट्टेबाज बनेंगे। साथ ही सट्टेबाजी के नियमों का अच्छा ज्ञान होना भी जरुरी है। यही नहीं बल्कि आपको बाजार के भाव की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप एक अच्छा गेम खेल पायंगे। 

किसी भी मैच से पहले बेटर को रिसर्च करने में काफी समय देना होता है। कई सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म अपनी साइट पर मैच से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं। लेकिन सट्टेबाज़, जैसे क्रिकेट विश्लेषक, खिलाड़ियों, टीमों और पिच की स्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ढूढंते हैं ताकि उन्हें दांव लगाते समय सही विकल्प का पता चले और वो सही गलत का फैसला कर सकें।

आईपीएल में ऑनलाइन बेटिंग कब करें?

ऑनलाइन बेटिंग: आईपीएल हर साल आयोजित होने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग है जो भारत में खेला जाता है जिसमे कुल 74 मैच खेले जाते हैं। टूर्नामेंट में मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब सहित दस टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच बेटिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। जिस से आप बेट तो लगा ही सकते हैं बल्कि साथ साथ आपको मैच से जुड़े अपडेट भी प्राप्त होते रहंगे। 

ये टूर्नामेंट हर साल अप्रैल के पहले हफ्ते या मार्च के अंत में शुरू होता है और मई के अंतिम हफ्ते में ख़त्म होता है। प्रशंसक विभिन्न सट्टेबाजी बाजारों पर दांव लगा सकते हैं, जैसे एक मैच में शीर्ष रन स्कोरर, मैन ऑफ द मैच पावरप्ले में बनाए गए रन,सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज आदि।

आईपीएल 2023 सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है। सट्टेबाजी के शौकीन क्रिकेट प्रेमी इस मेगा इवेंट में सट्टा खेल रहे हैं तो वही कुछ अभी भी सोच रहे हैं कि उनके लिए अच्छा क्या होगा। अगर वो जानकारी के साथ बेट लगायेंगे तो निश्चित ही वो बड़े पुरस्कार के काबिल होंगे। 

अगर आप इस खेल को और अधिक जानना चाहते है या फिर बेट लगाने के लिए ऐप ढूंढ रहे है तो आपके लिए Fun88 बेहतरीन साबित हो सकता है। तो देर किस बात की Fun88 आपका इंतजार कर रहा है।

Categories
Cricket IPL

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप : भारत में आईपीएल सट्टेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप(ipl betting app) : अब आईपीएल में सट्टा लगाना काफी आसान हो चूका है क्योकि अब कई माध्यम आ चूका है सट्टा खेलने के लिए और ये खेल को और भी रोमांचक बना दिया है जिस से लोग खींचे चले आ रहें हैं। यदि आप सट्टा खेलने में माहिर हैं तो आईपीएल 2023 के लिए आपको खोज होगी उस ऐप की जो सट्टा के लिए सबसे बेहतरीन हो और आप अच्छे से दांव लगा सके। तो ये लेख को जरूर पढ़िए। 

साल 2008 में शुरू हुआ इंडियन प्रीमियर लीग आज विश्व का सबसे लोकप्रिय लीग बन चुका है। जिसे दुनिया भर के दर्शक देखते हैं। इस टूर्नामेंट में विश्व के बड़े बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अलग अलग टीमें उन खिलाड़ियों के लिए करोड़ो रूपए खर्च करती है अपने टीम में खिलाने के लिए। आईपीएल में हर साल अलग-अलग शहरों की टीम ट्रॉफी के लिए भिड़ती हैं।

 इस साल यानी 2023 का आईपीएल 16वां संस्करण है जो 31 मार्च से शुरू हो चुका है।और हर टीम को लीग चरण में 14 मैच खेलना है। इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। खैर,यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है,बल्कि पैसे के बारे में भी है! हाँ! आपने सही सुना। अगर आप अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं,तो आईपीएल ऐसा करने का एक शानदार मौका देता है। और अगर आप इंडियन प्रीमियर लीग पर सट्टा लगाने में रुचि रखते हैं, तो आप बिल्कुल ही सही जगह पे है। 

भारत में आईपीएल बेटिंग ऐप 

कई आईपीएल बेटिंग ऐप हैं जो आईपीएल 2023 पर दांव लगाने के लिए बहुत सारे तरीके पेश करते हैं और करने वाले भी हैं। अगर आप आईपीएल में बेटिंग के लिए अन्य लाखों भारतीयों की तरह उत्साहित हैं, तो आपको अपना उत्साह बनाए रखने के लिए एक विश्वसनीय सट्टेबाजी साइट और ऐप की आवश्यकता है। और एक रोमांचक नए सीज़न के साथ, हमने समीक्षा की है जहाँ आप आईपीएल 2023 के दौरान अपने दांव लगा सकते हैं बिना किसी दिक्कत के और ढेरों पैसा जीत सकते हैं। आप इस लेख को पढ़ना जारी रखे ताकि आप जान सकेंगे कि कौन सा ऐप आपके लिए अच्छी है। और भी बाकि ढेरों जानकारी आपको मिलेगा। 

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप पर दांव लगाने के लिए बाजार

इससे पहले कि आप आईपीएल 2023 पर दांव लगाएं, लोकप्रिय आईपीएल सट्टेबाजी बाजारों के बारे में सीखना आपके लिए जरुरी है। एक बार जब आप बाजारों को जान जाते हैं, तो आप अपना दांव प्रभावी ढंग से लगाने में सक्षम हो जाते हैं। शीर्ष सट्टेबाजी बाजारों को देखें जहां आप दांव लगा सकते हैं और बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। इसको देखना न भूलिए। 

  • मैच ऑड्स
  • मैच विजेता
  • शीर्ष बल्लेबाज
  • मैन ऑफ द मैच
  • एक बल्लेबाज के रन
  • पावरप्ले में कौन चलता है
  • सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला 
  • टॉप विकेट टेकर
  • बेहतरीन फील्डर 
  • मेडन ओवर 

आईपीएल 2023 के लिए सबसे अच्छा ऐप कैसे चुनें?

आईपीएल 2023 के लिए सट्टेबाजी साइट चुनते समय आपको कई महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना होगा। सबसे महत्वपूर्ण आपके बैंक खाते की जानकारी है। इससे पहले कि आप दांव लगाना शुरू करें यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि, सभी सट्टा खेलने वालो को आपके खाते में राशि जमा करने की आवश्यकता होती है।

इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपने ऐसा ऐप चुना है जो आपके बैंक की स्थानांतरण नीति के अनुकूल हो। हमने उन आवश्यक कारकों को विभाजित किया है जिन्हें आप सर्वश्रेष्ठ बेटिंग साइट चुनते समय याद रखना चाहेंगे और आपके लिए जरुरी है। 

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप : प्रचार

आईपीएल सट्टेबाजी साइटें अक्सर विशेष प्रोमो और प्रतियोगिताएं चलाती हैं जिनमें आपकी रुचि होती है। नए बुकी के साथ साइन अप करने के लिए प्रोमो कोड, फ्री बेट्स और अन्य ऑफर अच्छे कारण हैं। सुनिश्चित करें कि आप किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के नियमों और शर्तों को पढ़ते हैं, क्योंकि उनकी कुछ शर्तें हो सकती हैं जिन्हें आपको जीतने के लिए पूरा करना होगा। इसमें कई तरह से चोरी भी होती है जिस से आपको खुद को बचाना होगा। 

 आईपीएल सट्टेबाजी ऐप : बुकी अनुभव

आप और बुकी कितने समय से आसपास हैं, यह उनकी विश्वसनीयता का एक उत्कृष्ट संकेतक है। यदि कोई आईपीएल बुकी लंबे समय तक रहा है, तो उसके पास एक ठोस प्रतिष्ठा बनाने का समय है। और उसके पास उस खेल का अनुभव भी है। 

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप : विश्वसनीयता

 आपको ये देखना चाहिए कि आप जिस सट्टेबाजी ऐप पे खेलने का मन बना रहे हैं उसकी विश्वसनीयता कितनी है,जैसे कि इस ऐप को लेकर लोगो में कितना उत्साह है, यह जितना अधिक स्थापित है, और इसकी बेहतर सुरक्षा और बड़ी संख्या में अनुसरण करने की संभावना है या नहीं।

आईपीएल सट्टेबाजी ऐप : सुरक्षा

कोई भी नहीं चाहता कि उसके सुरक्षा से कोई खिलवाड़ हो। कोई भी हैक होकर अपना सारा पैसा खोना नहीं चाहता, या किसी बुकी द्वारा घोटाले में नहीं फसना चाहता।आईपीएल 2023 एक लोकप्रिय खेल है, और आपको एक सट्टेबाज को चुनने की आवश्यकता है जो काफी लंबे समय से अपने लिए एक ठोस प्रतिष्ठा बना सके। हालांकि, सिर्फ इसलिए बुकी न चुनें क्योंकि यह सबसे लोकप्रिय है। होशियार रहें और सुरक्षा और बैंकिंग मुद्दों के अच्छे इतिहास के साथ एक बुकी चुनें।

आईपीएल एक लोकप्रिय टी20 लीग है जहां आप मोटी कमाई कर सकते हैं। इसलिए, इस अवसर का लाभ उठाएं यदि आप कुछ वास्तविक पैसा बनाते हुए सट्टेबाजी के मजे की तलाश कर रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान बेट लगाते समय, वेबसाइट पर गहन शोध करें और खिलाड़ियों के आंकड़े, टीम की स्थिति, स्थान, मौसम की स्थिति को देखते हुए ही खेले। साथ ही आप इसका आनंद Fun88 पे उठा सकते हैं। आपको सट्टा भी लगाना है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं है बल्कि Fun88 पर सब मिलेगा। 

 

Categories
Cricket IPL

आईपीएल 2023 विजेता : इन शीर्ष तीन टीमों के पास जीतने का मौका

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) के रेस में तीन टीमें हैं जो अपने बेहतरीन खेल के दम पर इस बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं। उन टीमों में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने इस साल बेन स्टोक्स को अपने टीम में शामिल किया है, स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप अपने दम पर इंग्लैंड को जीताया था।

वही दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस है जिसने आईपीएल की 5 ट्रॉफी अपने नाम किया है और पांचो रोहित शर्मा की कप्तानी में। मुंबई की टीम सबसे बैलेंस टीम नजर आ रही है। वही तीसरी टीम पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस भी हो सकती है क्योकि गुजरात के पास विस्फोटक बल्लेबाज भरे पड़े है और गुजरात की टीम हार्दिक पांड्या के कप्तानी में अच्छा कर रही है और ये लगातार दूसरी बार जीत जाते हैं तो इसमें कोई ताजुब की बात नहीं होगी। 

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) : सबसे पसंदीदा टीम 

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) में सबसे पहला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स का चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफलतम टीम मानी जाती है क्योकि उसके पास ऐसे-ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच को पलट सकते हैं। चेन्नई के पास ओपनर में ऋतुराज और डेवोन कॉनवे है जो शुरुआत से विपक्षी टीम पर हाबी हो सकते है । 

 वही आलराउंडर में दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर भी चेन्नई के पास मौजूद है जिसमे भारत के रविंद्र जडेजा  इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं। वही चेन्नई के पास सबसे सफल कप्तान और मिस्टर कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं। धोनी सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल फिनिशर भी माने जाते हैं। वही गेंदबाजी की बात करे तो चेन्नई के पास दीपक चाहर मौजूद है जो शानदार फॉर्म में है। 

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) : गुजरात टाइटन्स भी किसी से कम नहीं 

गुजरात की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल में हिस्सा लिया था और अपने पहले ही टूर्नामेंट में सबको चौका कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया था। इस टीम के पास हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर के रूप में विश्व के दो विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वही शुभमन गिल के रूप में एक निडर बल्लेबाज भी है जो ओपनर के तौर पर टीम को अच्छी शुरुआत देता है। लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी के तौर पर टीम के पास दो घातक तेज गेंदबाज भी है। स्पिनर में राशिद खान जैसा करिश्माई गेंदबाज भी मौजूद है। देखा जाए तो पूरी टीम बैलेंस और जीत के लिए सारे खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देंगे।

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) के रेस में पीछे नही मुंबई इंडियंस 

आईपीएल की 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस भी इस रेस में कही से पीछे नहीं रहने वाली।मुंबई एक ऐसी टीम है जो नय-नय खिलाड़ियो को मौका देकर उसे स्टार बनाती है। आज सूर्य कुमार यादव पूरे विश्व में जाने जा रहे हैं तो उसमे मुंबई के कोचिंग स्टाफ का बहुत ज्यादा योगदान रहा है। मुंबई के पास रोहित शर्मा और सूर्या जैसा बल्लेबाज है तो वही जोफरा आर्चर और बुमराह जैसा गेंदबाज। मुंबई इंडियंस कही से भी इस रेस में बाकि टीमों से पीछे नहीं है। 

इन खिलाड़ियों को मुंबई ने किया था रिटेन :-

रोहित शर्मा (कप्तान),रमनदीप सिंह,ऋतिक शौकीन,जेसन बेहरेनडोर्फ,  टिम डेविड,  तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय,  आकाश माधवली।

आईपीएल दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक है। दुनिया भर के प्रशंसक दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान दांव लगाते हैं। लेकिन सबके सामने एक ही समस्या आती है कि वो सबसे सुरक्षित सट्टा कहा लगाए तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं आपको Fun88 के वेबसाइट पे जाना है और आप अपने हिसाब से सट्टा लगाकर फायदा कमा सकते हैं। साथ ही साथ क्रिकेट के अपडेट और खबर पढ़ने के लिए भी आप Fun88 के वेबसाइट पर जा सकते है। 

आईपीएल 2023 विजेता (ipl 2023 winner) FAQs

1: आईपीएल 2023 कब शुरू हो रहा ?

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 का अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं किया गया है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 मार्च या फिर फिर 1 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो सकता है। 

2: आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप किसके नाम हो सकता है ?

ऑरेंज कैप की दौड़ इतनी आसान नहीं होती क्योकि बल्लेबाज को लगातार रन बनाना होता है। डेविड वार्नर,जोस बटलर या फिर विराट कोहली के नाम ऑरेंज कैप हो सकता है क्योकि ये तीनो ही प्रचंड फॉर्म में हैं। 

3: किन दो फ्रेंचाइजी ने आईपीएल की ट्रॉफी सबसे ज्यादा बार अपने नाम की है ?

मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है वही चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। 

Categories
Cricket Hindi IPL

क्रिकेट में मेडन ओवर (Maiden Over) का बहुत महत्व है खास कर जब बात टी-20 का हो तो। मेडन ओवर मतलब गेंदबाज द्वारा बिना रन दिए अपना ओवर पूरा कर लेना। अक्सर देखा जाता है कि गेंदबाज जब अपने अच्छे फॉर्म में होता है तो वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को खासा परेशान करता है और अंत में नतीजा ये होता है कि बल्लेबाज उस ओवर में कोई रन नहीं बना पाता है। उसी ओवर को मेडन ओवर कहा जाता है। 

क्रिकेट में मेडन ओवर : टी-20 मे मेडन ओवर का महत्व 

टेस्ट और ओडीआई के क्रिकेट में मेडन ओवर (Maiden over in cricket) होता है तो चल जाता है लेकिन अगर आप टी-20 में भी मेडन ओवर खेल जाते है तो फिर आप अपने ऊपर प्रेशर को हावी करते हैं। क्योकि टी-20 को फटाफट क्रिकेट कहा जाता है। जहा रनो का अम्बार लगता है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की टी-20 में कोई बॉलर मेडन ओवर निकाल दे। लेकिन अगर निकाल दिया तो ये माना जाता है कि वो अपने प्रचंड फॉर्म मे है और बल्लेबाज उसे सतर्क होकर खेलता है। 

टेस्ट मैचों में मेडन ओवर (Maiden Over)

मेडन ओवर (Maiden Over) का महत्व टेस्ट में अलग होता है और टी20 में अलग होता है। टेस्ट क्रिकेट,टी-20 क्रिकेट से बिल्कुल अलग माना जाता है क्योकि टेस्ट सयम और धैर्य से खेला जाता है। वही टी-20 क्रिकेट एक ताबड़तोड़ प्रारूप है। लेकिन मेडन ओवर का महत्व दोनों में बराबर ही है क्योकि टेस्ट मैच में कभी कभी ऐसा होता है की दूसरी टीम मैच तो नहीं जीत पाती ।

लेकिन मेडन ओवर खेल कर हारने से अपने आप को बचा ले जाती है। और ऐसा कई बार हुआ है जब टीम फॉलो ऑन खेलने के बाद डॉट्स गेंद खेल कर मैच बचाया हो। और टेस्ट में बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वो कितना डॉट गेंद खेल कर मैच बचा सकते है। 

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मेडन ओवर (Maiden Over)

क्रिकेट के हर प्रारूप में मेडन ओवर (Maiden Over) का एक अलग महत्व है ठीक वैसे ही एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों भी है। एक दिवसीय मैचों में जब पॉवरप्ले ख़त्म होता है तो शुरू के 10 ओवर के बाद तब फिल्ड खुलता है। इस बीच बॉलरो के पास पूरा मौका होता है कि वो बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके। अक्सर ऐसा होता है कि खिलाड़ी जब रन नहीं बना पाता है तो बाउंड्री से रन बटोरने की कोशिश करता है और फिर कैच थमा बैठता है। 

विकेट मेडन ओवर (Maiden Over) का महत्व 

क्रिकेट मे मेडन ओवर (Maiden Over) को बेहतर माना जाता है लेकिन अगर कोई पूछे कि उस से भी बेहतर मेडन ओवर क्या हो सकता है तो उसका सरल जवाब होगा विकेट मेडन ओवर। चाहे वो क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो,हर गेंदबाज का एक सपना होता है कि उसका ओवर विकेट मेडन हो। अगर गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज पर शुरू के गेंदों पर दबाव बना ले जाता है तो कई बार बल्लेबाज दबाव में आकर कुछ ऐसी गलती कर बैठता है जिस से आउट करार दिया जाता है। इस तरह से गेंदबाज एक विकेट मेडन ओवर कराने मे सफलता प्राप्त कर ले जाता है। ऐसे ओवर कई बार निर्णायक भी साबित होते रहे हैं। किसी भी मैच का रुख बदल सकता है ऐसे ओवर से। 

मेडन ओवर (Maiden Over) या फिर क्रिकेट की अधिक जानकारी के लिए FUN88 के वेबसाइट को पढ़े साथ ही साथ अगर आप क्रिकेट में बेटिंग करना चाहता है तो आपको किसी और वेबसाइट तक जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपनी किस्मत FUN88 के वेबसाइट पर भी आजमा सकते हैं। आपको इस से अच्छा वेबसाइट और कही नहीं मिलेगा। तो क्या सोच रहे हैं आप ? बिना देर किये बेटिंग शुरू करें।

क्रिकेट में मेडन ओवर (maiden over in cricket) : FAQs

1:- क्या कभी किसी ने सुपर ओवर को मेडन फेका है ?

हां,वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन ने ये कारनामा कैरिबियन प्रीमियर लीग 2017 में किया था। जब विरोधी टीम को सुपर ओवर में 12 रन चाहिए थे। नरेन के सामने निकोलस पूरन थे जो टी-20 के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते है। निकोलस से शुरू के चार गेंदों पर एक भी रन नहीं बन पाया और वो पाँचवे गेंद पर कैच आउट हो गए। 

2:- लगातार सबसे ज्यादा मेडन ओवर किस खिलाड़ी ने फेका है?

क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भारत के ही गेंदबाज  बापू नादकर्णी के नाम है, ये कारनामा उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया था,जिसका रिकॉर्ड अभी तक किसी खिलाड़ी से नहीं टूट पाया है।  बापू नादकर्णी ने लगातार 21 मेडन फेंके थे।

3:- टेस्ट क्रिकेट में मेडन ओवर का महत्व है ?

हां,टेस्ट में भी मेडन ओवर का महत्व है। इसमें बल्लेबाज को भी फायदा मिलता है जब कोई टीम हार रही होती है तब बल्लेबाज डॉट बॉल खेल कर मैच बचाता है।

 

Categories
Andar Bahar casino

कहाँ खेलें ऑनलाइन अंदर बाहर गेम ?

अंदर बाहर गेम किस्मत का खेल है। साथ ही साथ आकर्षण का भी। अगर आप इस खेल को ऑनलाइन खेल रहे है तो फिर आपका अनभुव रोमांचकारी रहने वाला है। अगर आप ऐसा कोई गेम खेलना चाहते है जिसमे रोमांच भरपूर रहे तो आप बेझिझक इस अंदर बाहर के खेल को खेल सकते हैं।

वही अगर आप इस खेल में बेटिंग करना चाहते है और आपको ये जानकारी नहीं मिल पा रही की इस खेल को कहा खेले और कैसे अपने पैसे को लगाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे की कैसे आपको क्या करना है,और आप के लिए क्या सही रहने वाला है और क्या गलत रहने वाला है।

जैसा की सबको पता है की कैसिनो एक बहुत ही अद्भुत खेल है जहां आप सट्टेबाजी के लिए पैसे खर्च करते हैं और बदले में उम्मीद करते है कि जितना पैसा आप ने गेम पे लगाया है उस से अधिक आप जीते। आपको बता दे कि कैसिनो में कई अलग-अलग गेम है। लेकिन उनमें से भी जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वो है अंदर बाहर का गेम। इस गेम को बहुत ही ज्यादा खेला जाता है और लोगो की पहली पसंद भी है।

इस अंदर बाहर कार्ड गेम को खेलकर लाखों खिलाड़ी रोजाना न जाने कितने पैसे जीतते हैं,इस गेम का दायरा इतना ज्यादा बढ़ चूका है कि अब हर कोई कहीं से भी इस गेम को ऑनलाइन आसानी से खेल सकता है। यदि आपको इस खेल के बारे में ज्यादा जानकारी नही  है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है आप बिल्कुल ही सही जगह पर हैं। बस आपको ये पूरा लेख पढ़ना होगा ताकि आप इस खेल के बारीकियों को जान और समझ सके। 

अंदर बाहर ऑनलाइन गेम क्या है?

अंदर बाहर 52 पत्तों की एक मानक गड्डी के साथ खेला जाने वाला एक बहुत ही आसान सा खेल है। इस गेम में जब पत्ती नहीं बटी रहती है तभी खिलाड़ी अपना पैसा दाई और बाई तरफ लगाते है। इसके तुरंत बाद ही दांव लगाया जाता है। ये पूरा खेल अनुमान पे टिका होता है कि आप कितना सही अनुमान लगा लेते हैं। अगर आप ये अनुमान लगा लेते है की किस बॉक्स में जोकर है। तो फिर आप इस खेल के विजेता हैं। इसी लिए ये आपको तय करना है की आप कितना सटीक और सही अनुमान लगा रहे है। आप इस खेल में कम पैसा लगा कर ज्यादा पैसा जीत सकते हैं।

अंदर बाहर ऑनलाइन गेम कैसे काम करता है?

 इस खेल में अगर आपको बड़ी जीत चाहिए तो फिर आपको छोटे से छोटे नियम को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना होगा। अगर आप इस खेल के बारे में सही से जान लेते है तो फिर आप के लिए ये खेल बिल्कुल आसान हो जाएगा और वो आपको जीत के नजदीक ले जाएगा। तो आइये निचे दिए कुछ बिंदुओं पर गौर करते हैं। 

1 :- जब खेल को शुरू करना होता है तो डीलर जोकर कार्ड दिखाता है।

2 :- खिलाड़ी अपना शुरुआती दांव बड़ा ही संभल कर और सोच विचार करके लगाता है ।

3 :- उसके बाद, डीलर कोई और दांव नहीं लगाता है और फिर बारी-बारी से प्रत्येक बॉक्स से कार्ड बनाना शुरू करता है ।

4 :- अगर अंदर के सेट पर जोकर पहले आ जाए तो बाहर के खिलाड़ी गेम हार जाएंगे। इसी तरह अगर जोकर बॉक्स के बाहर सेट पर सबसे पहले दिखाई देता है, तो अंदर के खिलाड़ी गेम हार जाएंगे।

अंदर बाहर ऑनलाइन गेम कहां खेलें?

अगर आप अंदर बाहर खेल के बारे में सबकुछ जान चुके हैं तो अब आपको उस वेबसाइट की तलाश होगी जो कि अंदर बाहर खेल के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन ध्यान रहे कि सट्टेबाजी शुरू करने के लिए वेबसाइट की खोज शुरू करने से पहले, उन बिंदुओं पर ध्यान देना होता है जो आपके खेल के लिए महत्वपूर्ण होता है।

जिसमे सुरक्षा सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण चीज है। आप सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कतई ऐसी वेबसाइट मत चुनिए जो आपके लिए सही नहीं हो , जहां दांव लगाना सुरक्षित ना हो। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, कुछ ऐसे कारक हैं जिन्हें आपको ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट में देखना चाहिए। ये कारक आपको एक विश्वसनीय स्पोर्ट्सबुक चुनने में मदद करेंगे, ताकि आप अपना पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होने से बचा सकें। तो आइए सट्टेबाजी करते समय खुद को सुरक्षित रखने के लिए शीर्ष अंदर बाहर नियमों पर एक नज़र डालते हैं ।

अंदर बाहर ऑनलाइन गेम में आप क्या चाहते हैं, इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहें 

यह जानने के बाद कि आप क्या चाहते हैं, आपकी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति को ढूंढना आसान हो जाता है। आप अपना समय ऐसी साइट पर निवेश नहीं करना चाहते हैं जो आपको वह नहीं देती हो जो आप चाहते हैं। आप ये जरुर करें की जो मुफ्त बेट ट्रायल होता है उसका भरपूर फायदा उठाएं।  

अंदर बाहर कैसीनो गेम में पैसा जमा करते समय सावधान और सतर्क रहें 

 सबसे ज्यादा अगर फ्रॉड होता है तो वो पैसे के जमा और निकासी में होता है इसी लिए हमेशा उन वेबसाइटों की ठीक से जांच करें जो सुरक्षित बैंकिंग और भुगतान विकल्प देता हो ताकि आपका पैसा सुरक्षित हाथों में रहे। पैसा जमा करने से पहले अन्य खिलाड़ियों की समीक्षा और प्रतिक्रिया भी आप देख सकते है ताकि चीजे आपके लिए आसान हो जाए। 

अंदर बाहर खेलने से पहले कंपनी की रजिस्ट्री जरूर चेक कर लें 

प्रत्येक कंपनी के पास अपनी रजिस्ट्री दिखाने का एक अलग तरीका होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपको जो लगता है वह सबसे भरोसेमंद है भी या नहीं। यदि आप कंपनी की रजिस्ट्री वाली स्थिति में नहीं हैं, तो आप यह सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्री का उपयोग कर सकते हैं कि आप एक विश्वसनीय स्पोर्ट्सबुक का चयन कर रहे हैं। 

ऐसा करने से आपको एक सूचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी क्योंकि आप कंपनी की रजिस्ट्री पर शोध कर सकते हैं और देख सकते हैं कि क्या वे अलग-अलग कंपनी डेटाबेस में सूचीबद्ध है भी या नही।

 एक के लिए साइन अप करने से पहले विभिन्न स्पोर्ट्सबुक्स पर रिसर्च करना आवश्यक है क्योंकि कुछ सुरक्षा, ग्राहक सहायता और उपयोगकर्ता अनुभव के मामले में दूसरों की तुलना में बहुत बेहतर हो सकते हैं। और ऊपर बताए गए बिंदुओं का पालन करने से आपको अंदर बाहर ऑनलाइन गेम पर बेट लगाने के लिए सही खिलाड़ी खोजने में मदद भी मिल सकती है। 

अगर आपको अंदर बाहर के बारे में और भी जानकारी या फिर कैसिनो सम्बंधित खेल के बारे में जानना हो या फिर सट्टा लगाना हो तो सबसे सुरक्षित वेबसाइट FUN88 के तरफ देख सकते हैं।

Categories
poker

पोकर कैसे खेलें और उसके ट्रिक्स और टिप्स ?

पोकर कैसे खेलें : हम सबको पता है कि पोकर पूरे भारत का एक लोकप्रिय खेल है। जिसे खेलने के लिए लोगो के अंदर उस खेल के बारे में जानने की इक्षा होती है। तो आज हम लेकर आए है इस खेल के कुछ ऐसे ट्रिक्स और टिप्स जिससे आप अपने गेम को आसान बना सकतें हैं। तो आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण ट्रिक्स और टिप्स। 

पोकर कैसे खेलें : पांच कार्ड देगा मजबूती

जब आप पोकर खेलना शुरू कर रहे है तो सबसे पहला कदम आपका ये होना चाहिए की आप के पास वो पांच महत्वपूर्ण कार्ड हो जिसे पाकर आप अपने प्रतिद्वंदी को मात देने की आसानी से सोच सकें। लेकिन अमूमन ऐसा नहीं होता की वो पांचो के पांचो कार्ड आप के पास आए। लेकिन इसके बावजूद भी आप एक ट्रिक से सामने वाले पर दबाव बना सकते हैं।

आपको ज्यादा ऐसा कुछ नहीं करना है बल्कि बस आपको सामने वाले को इस भ्रम में रखना है की वो पांचो के पांचो कार्ड आप के पास ही है। अगर आप इस ट्रिक में सफल होते है फिर आपको इस खेल को जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा। तो फिर आप कभी भी खेले तो ये पांच कार्ड वाला ट्रिक जरूर अपने ध्यान में रखें। 

पोकर कैसे खेलें : विरोधी के कमज़ोर होने पर आक्रामक रवैया अपनाय

किसी भी खेल में जैसे इंतजार किया जाता है की कब विरोधी बैकफुट पर आए ठीक वैसे ही पोकर में भी आप ध्यान लगा कर खेले की कब विरोधी कमजोर पड़ रहा। जैसे ही आपको दिखता है की विरोधी कमजोर हो रहा वैसे ही आप आक्रामक हो जाए।आपकी पहले से ही ये रणनीति होनी चाहिए की अगर विरोधी कमजोर दिखेगा तो आपको वहां से कौन सा दांव चलना है। अगर आप इसको लेकर तैयार नहीं है तो फिर आप कही ना कही सुनहरा मौका गवां रहे है। इसी लिए जब भी आप पोकर खेलने बैठे तो आपका ध्यान बिल्कुल गेम पर होना चाहिए। 

जीतने के विश्वास  से खेलें

पोकर कैसे खेलें :  हम पोकर की बात करें या फिर किसी अन्य खेल के बारे में भी बात करें तो उसमे हमें खेलते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि हम अपने खेल को इस स्थिति में रखें जहां से हम अपने गेम को जीत जाए। आप जब भी पोकर खेले तो अपने भावनाओं को अपने से दूर रखे और इस खेल में ईगो ना ही आने दे तो ज्यादा बेहतर है।

आप खेलने के पहले अपने स्वास्थ्य को भी एक बार चेक कर ले कि कही आप बीमार तो नहीं हैं। अगर आप बीमार है तो आपके बीमार होने की संभावनाए बढ़ जाती है। जब आप खेल रहें होते हैं तब आपके सामने टेबल पर अन्य खिलाड़ी भी मौजूद होते हैं,उन सब से आपको बेहतर होकर खेलने के लिए बैठना होता है। 

पोकर कैसे खेलें : कार्ड को फोल्ड करें

जब आप इस खेल में पहली बार बेट लगा रहे है तो फिर आप उसी समय अपने कार्ड को फोल्ड भी कर सकते हैं जो बहुत कम लोगो को मालूम रहता है। अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो फिर आप इस खेल में बढ़त हासिल को ओर अग्रसर होंगे। 

मानसिक रूप से ठीक रहें तभी खेलें

अगर आप पोकर खेल रहें है तो मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार होकर ही खेले। क्योंकि अगर आप मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य है तभी आप इस खेल में हाथ लगाए। जब आप इस खेल को खेलना शुरू करेंगे तो पायंगे की आपका अनभुव भी इस खेल में कही न कही काम कर रहा है। और ये तभी संभव है जब आप मानसिक रूप से स्वस्थ्य होकर खेल रहें हैं। 

अगर आपको पोकर से सम्बंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप निसंदेह FUN88 पर जाकर जान सकते हैं। यहाँ आपको हर वो जानकारी मिलेगी जो आपको मदद करेगा इस खेल को जीतने में। 


सम्बंधित आर्टिकल: पोकर कैसे खेलें और क्या है उसके नियम