सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > CSK VS RR prediction : मजबूत राजस्थान के सामने चेन्नई के किंग्स
Share

CSK VS RR prediction : मजबूत राजस्थान के सामने चेन्नई के किंग्स

CSK VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगे। दोनों ही टीम खेले गए इस सीजन में अपना एक एक मुकाबला हार चुकी है। संजू सैमसन के कप्तानी में राजस्थान की टीम काफी अच्छी दिख रही है तो धोनी के टीम के पास अनभुव भरपूर है। अब देखना ये होगा कि दो बेस्ट की लड़ाई में बाजी कौन सी टीम मारती है। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 12 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS RR prediction : चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी घायल

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपना पहला मुकाबला गुजरात से हारने के बाद दो मुकाबले जीत कर शानदार वापसी की है। लेकिन बेन स्टोक्स और दीपक चाहर के घायल होने के बाद से चेन्नई के लिए दिक्कत हो सकती है। एक तरफ स्टोक्स को चेन्नई ने सबसे महंगे में ख़रीदा है तो दूसरी तरफ दीपक इस टीम के मुख्य तेज गेंदबाज है। अब देखना ये होगा कि धोनी अपने दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की भरपाई कैसे करते है।

सीएसके अपने बल्लेबाजों के चलते इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है। मौका मिलने पे खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी खूब गरजा है। देखना ये होगा कि टीम का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहता है। तो आइये चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

39

1396


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

10

21

9

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

213

2506

136

CSK VS RR prediction: क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : मोइन अली,अंबाती रायडू और शिवम दुबे

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा,मिशेल सतनेर और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : डाउइन प्रीटोरियस,तुषार देश पांडेय और सिसंडा मागला

CSK VS RR prediction : राजस्थान रॉयल्स अच्छे फॉर्म में 

राजस्थान रॉयल्स ने जहा से अपना सफर पिछले साल खत्म किया था वही से इस साल शुरू किया है। अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में टीम ने दो में जीत हासिल किया है जिसमे बल्लेबाजों का योगदान सबसे ज्यादा रहा है। टीम के ओपनर्स रन बना रहे हैं तो मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और हिटमेयर तेजी से रन बटोर रहे हैं। 

अगर गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की है और उनका साथ युजवेंद्र चहल बखूबी निभा रहे हैं। तो चेन्नई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। अब देखना ये होगा की क्या अपने फॉर्म को राजस्थान चेन्नई के सामने बरक़रार रख पाती है या नहीं। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

85

2983

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

134

37

174

आर अश्विन

आलराउंडर

187

648

161

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

चेन्नई जीता

टाई

27

12

15

0

देखा जाए तो दोनों ही टीम काफी मजबूत है लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार चेन्नई थोड़ी सी भारी पड़ती दिख रही है क्योकि दोनों के बीच खेले गए 27 मैच में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच अपने नाम किया है। वही राजस्थान रॉयल्स 12 मुकाबले अपने नाम कर पाई है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS RR prediction FAQs:

1: शुरू के खेले गए तीन मुकाबले में से राजस्थान किस टीम के खिलाफ मुकाबला हार गई थी ?

राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। 

2: शुरू के खेले गए तीन मुकाबले में से चेन्नई किस टीम के खिलाफ मुकाबला हार गई थी ?

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हारा दिया था। 

3: चेन्नई और राजस्थान के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं,और कौन विजेता रहा है ?

दोनों ही टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से कि चेन्नई ने 15 और राजस्थान ने 12 जीते हैं।