Categories
Cricket IPL

DC VS MI prediction : तीन मैच हार चुकी कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई से

DC VS MI prediction : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से इस सीजन का आगाज किया है वो निराश करने वाला है। एक तरफ मुंबई जहां अपने शुरूआती दोनों मुकाबले हार चुकी है तो वही दिल्ली अपने शुरूआती तीनो मुकाबले हार चुकी है। अब जब ये दोनों टीमें आमने सामने होगी तो कोई एक के हाथ जीत लगेगी तो किसी एक के हाथ हार। अब देखना ये होगा कि इस लड़ाई में बाजी कौन सी टीम मारती है। 

मैच विवरण : 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम  मुंबई इंडियंस

स्थान : अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

तारीख & समय : 11 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

DC VS MI prediction: शुरूआती तीनो मुकाबले हार चुकी है दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने जिस तरह से सीजन का आगाज किया है। उस से इतना तो तय हो चुका है कि कैपिटल्स के लिए आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। दिल्ली की टीम अभी तक खेले अपने तीनो मुकाबले हार चुकी है। ऋषभ पंत की कमी डी.सी को बहुत ज्यादा खल रही है। ये दिल्ली के प्रदर्शन से ही दिख रहा है। ना दिल्ली के बल्लेबाज चल पा रहे है और नाहि उसके गेंदबाज चल पा रहें। 

कप्तान डेविड वार्नर ने रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी ख़राब रहा है। उनके आलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज अभी तक नहीं चल पाया है। अब देखना ये होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडिंयस के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। तो आइये दिल्ली के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं। 

DC VS MI prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

165

6039

कुलदीप यादव

गेंदबाज

62

115

63

अक्षर पटेल

आलराउंडर

125

1189

102

DC VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ 

मध्य क्रम : मनीष पांडेय,रेली रोसौव,ललित यादव और अक्षर पटेल 

निचला क्रम : रोवमैन पॉवेल,सरफराज खान और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज : कुलदीप यादव और चेतन सकारिया

DC VS MI prediction : मुंबई हार चुकी है अपने शुरूआती दोनों मुकाबले 

मुंबई इंडिंयस के लिए कहा जाता है कि वो आईपीएल के शुरुआत में अपने मैच हारती है लेकिन इस साल जिस तरह से उसका प्रदर्शन रहा है। उस से जरूर मुंबई के फैंस नाराज होंगे। अगर तिलक वर्मा को छोड़ दिया जाए तो मुम्बई का कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया है।

रोहित शर्मा और ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं तो मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव भी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो बिना जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी फीकी नजर आ रही है। अब देखना ये होगा की इस टीम का प्रदर्शन दिल्ली के खिलाफ कैसा रहता है।

DC VS MI prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

229

5901

15

पियूष चावला

गेंदबाज

166

589

158

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

DC VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

DC VS MI prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं 

खेले गए मैच

दिल्ली जीता

मुंबई जीता

टाई

32

15

17

0

अगर दोनों टीम की बात की जाए तो दोनों ही अपने शुरूआती सभी मुकाबले हार चुकी है। लेकिन अगर रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाए तो मुंबई ज्यादा मजबूत दिखती है इस लिए इस मुकाबले को मुंबई जीत सकती है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

DC VS MI prediction FAQs:

1: दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरूआती मुकाबले किस टीम से हार गई है ?

दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ,दूसरा गुजरात और तीसरा राजस्थान रॉयल्स से हार चुकी है।

2: मुंबई इंडियंस अपने शुरूआती दोनों मुकाबले किस टीम से हारी है ?

मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला आरसीबी और दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हार चुका है। 

3: मुंबई और दिल्ली के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसने ज्यादा जीता है ?

दोनों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं जिसमे से कि मुंबई ने 17 और दिल्ली ने 15 मुकाबले अपने नाम किया है। 


सम्बंधित आर्टिकल: CSK VS MI Prediction: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें होंगी आमने-सामने

Categories
poker

पोकर कैसे खेलें और क्या है उसके नियम

पोकर कैसे खेलें : अक्सर देखा जाता है की लोग अगर किसी खेल के बारे में नहीं जान रहे होते है तो उनके अंदर उस खेल को जानने की जिज्ञासा होती है। ठीक उसी प्रकार अगर आप पोकर खेल के बारे में नहीं जानते और आप एकदम नए है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है,आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे की पोकर कैसे खेला जाता है और कैसे आप पोकर खेल कर आसानी से जीत सकते हैं।

पोकर कैसे खेलें : दिमाग का खेल है पोकर 

पोकर एक ऐसा खेल है जिसमे आपके दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है,ये बाकि खेलो की तरह बिल्कुल नहीं है,अगर इसमें आप चंद सेकंड भी इधर से उधर हुए तो आपको हार का सामना करना पड़ सकता है।इसी लिए इस खेल को बहुत ही शांति और अपने बुद्धि और विवेक के दम पर ही खेले। 

इस खेल को जब आप खेल रहे होते है तब आप इस खेल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे होते हैं।आपको पोकर के बारे में FUN88 पर सारी जानकारी मिलेगी कि कैसे पोकर की रणनिति तैयार होता है और कौन सी चाल से आप सामने वाले को हरा सकतें है। ये सारी जानकारी आपको हम FUN88 पर दे रहे हैं। 

पोकर खेलना कुछ महत्वपूर्ण समय अपने दोस्तों या फिर आप जिसके साथ खेल रहे होते हैं उनके साथ बिताने का एक मजेदार तरीका है,चाहे आप दोस्तों के साथ टेबल पर खेल का आनंद ले रहे हों या फिर ऑनलाइन अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल का परीक्षण दे रहें हो,दोनों ही समय आपके लिए मजेदार रहने वाला है और आप खेल के साथ-साथ खूब मजे करने वाले है। जब खेल ही ऐसा हो तो उस खेल के बारे में जानना भी जरुरी हो जाता है कि आखिर वो खेल खेला कैसे जाता है। तो आइये जानते है इस खेल के बारे में। 

दोस्तों के साथ पोकर कैसे खेलें 

अगर आप साथ नहीं है फिर भी ये संभव हो चूका है की आप दूसरे शहरों में रह कर पोकर अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है क्योंकि ढेरों माध्यम अब आपके सामने है। सिर्फ आप खेल ही नहीं बल्कि आप सट्टा भी लगा सकते हैं। इसके लिए कई पोकर साइटें है जिसमे से सबसे बेहतरीन आपको FUN88 है। वास्तव में अगर आपको अपने दोस्तो के साथ खेलना है तो आप FUN88 के माध्यम से खेल सकते है। FUN88 आपके लिए सबसे बेहतरीन साइट है पोकर खेलने के लिए,इसमें आपको सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इस लिए के लिए FUN88 ही चुने।

पोकर कैसे खेलें : पोकर के प्रकार को जानना जरुरी

यहां पोकर के मुख्य गेम के कई प्रकार के रूप हैं। हम इन विभिन्न पोकर प्रकारों के बारे में बात तो करेंगे ही,लेकिन आपको ये जान कर कर आश्चर्य होगा की प्रत्येक में कई सामान्य सूत्र भी है। पोकर का मुख्य उद्देश्य उन कार्डों का उपयोग करना है जिन्हें आप सबसे अच्छा पांच-कार्ड अपने हाथ लेना चाहते हैं या अन्य खिलाड़ियों को यह समझाने के लिए कि आपके पास सबसे अच्छा कॉर्ड हाथ लगा है,चाहे वो कार्ड आपके हाथ लगा हो या न लगा हो,लेकिन आप सामने वाले को भ्रम में रख सकते है जो आपके खेल के लिए अच्छा होगा। 

डेक में कार्डों को व्यक्तिगत रूप से ऊपर से नीचे तक के क्रम में रखा जाता है,जो कुछ इस प्रकार से रहता है :-

  •  ए , के , क्यू , जे , 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, और  2
  •  जब आप पांच कार्डों का अपना सर्वश्रेष्ठ हाथ बना रहे हैं, तो आप आम तौर पर एक बनाना चाहते हैं:
  •  सीधे फ्लश (Straight Flush)
  •  एक तरह के चार (Four of a Kind)
  •  पूरा सदन (Full House)
  •  लालिमा (Flush)
  •  सीधा (Straight)
  •  तीन हास्य अभिनेता (Three of a Kind)
  •  दो जोड़ी (Two Pair)
  •  जोड़ा (Pair)

सबसे मजबूत से सबसे कमजोर के क्रम में। आमतौर पर, उस हाथ में कार्ड का मूल्य जितना अधिक होता है, वह उतना ही मजबूत होता है। हम उदाहरण के तौर पर अगर देखे तो इक्के की एक जोड़ी queens पे भारी पड़ जाती है और उसे हारा मात दे देती है। तो वही सीधा जो 7-8-9-10-जे चलता है वह 5-6-7-8-9 से चलता है।

पोकर के कुछ महत्वपूर्ण  नियम

सबसे महत्वपूर्ण आपका एक लक्ष्य होना चाहिए की या तो आपके पास सबसे मजबूत पांच-कार्ड हो या फिर वो पांच कार्ड आपके पास नहीं है तो फिर आप दूसरे को ये विश्वास दिलाए की आपके पास वो पांच महत्वपूर्ण कार्ड मौजूद है।अगर आप ये विश्वास दिलाने में सफल होते है तो कहीं न कहीं आपकी पकड़ इस गेम में मजबूत हो जाएगी।

पोकर खेलते वक़्त जब हर राउंड में आप पर ‘एक्शन’ होता है, तो आप तुरंत दांव लगा सकते हैं या फिर कॉल  भी कर सकते हैं। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि आप किसी भी मौजूदा दांव को बढ़ा भी सकते हैं, या फिर फोल्ड करना चुन सकते हैं ( फोल्ड करने का मतलब आप अपने कार्ड को नीचे की ओर करके स्लाइड कर दे)। लेकिन जब आपकी बारी बेट लगाने की आए तो फिर आप कभी भी किसी भी समय अपने कार्ड को फोल्ड कर सकते है। कई लोगो को ये चीजे पता नहीं होती और वो गलती कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें उसी गेम में बाद में चल कर भूगतना पड़ता है इस लिए सावधान रहें। 

यदि अंतिम सट्टेबाजी के दौर के समाप्त होने तक एक से अधिक खिलाड़ी बना रहता है,तो वो एक निर्णायक मुकाबला होता है,जहाँ ये खिलाड़ी अपने पत्ते को सामने रखते है।और इसका विजेता वही होता है जिसके हाथ सबसे अच्छा कार्ड लगता है। 

जब कभी भी आप अपना दांव लगाते है या दांव चलते हैं तब अगर हर कोई अपने कार्ड को मोड़ देता है, चाहे आप भले ही निर्णय तक तक नहीं पहुंचे हों, तो आप उस खेल को जीत सकते हैं। इस खेल में  यहीं से ‘ब्लफ़िंग’ का रोमांच शुरू होता है, क्योंकि एक चतुर खिलाड़ी ऐसा व्यवहार कर सकता है जैसे कि उसके पास वास्तव में उससे बेहतर कार्ड हों चाहे उसके पास बेहतर कार्ड हो या न हो। ये चतुराई आपको जीतने में कई जगह पर मदद करती है।


सम्बंधित आर्टिकल: पोकर कैसे खेलें और उसके ट्रिक्स और टिप्स ?

Categories
Uncategorized

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के सामने आरसीबी की कठिन चुनौती

RCB VS LSG Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का रोमांच बढ़ता चला जा रहा है। अब इस सीजन में दो मजबूत टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगे। एक तरफ विराट कोहली तो दूसरी तरफ खुद लखनऊ के कप्तान के.एल राहुल होंगे। ये तो तय है कि ये मैच पूरा रोमांच से भरा होगा लेकिन इस मैच का विजेता कौन होगा ये कहना आसान नहीं है। 

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

तारीख & समय : 10 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

RCB VS LSG Prediction : आरसीबी अपने शानदार फॉर्म में 

विराट कोहली का अगर बल्ला चल रहा है तो समझ लेना चाहिए की उस टीम को हारा पाना मुश्किल है। ठीक वही बात रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए लागू होता है। टीम के रन मशीन ने पहले ही मैच में दिखा दिया था कि वो गेंदबाजों के लिए काल बनने वाले हैं। तो कप्तान भी फाफ डुप्लेसी कैसे पीछे रह जाते। उन्होंने भी अपने टीम के लिए शानदार आगाज किया है। अब देखना ये होगा की कैसे ये टीम लखनऊ के सामने खुद को प्रदर्शित करती है।

RCB VS LSG Prediction : बेंगलुरु के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

225

6727

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

67

96

61

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

112

2336

28

RCB VS LSG Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के पास एक से बढ़ के एक खिलाड़ी 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

111

3917

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

92

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

69

1103

34

इस सीजन की शुरुआत जिस तरह से लखनऊ ने किया वो वाकई शानदार रहा है। अपने पहले ही मैच में इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराया था। लेकिन अपने दूसरे मैच में उसे धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। 

लेकिन जिस तरह से लखनऊ के बल्लेबाज खेल रहे है वो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के नींद उड़ा सकते हैं। इस टीम के कमजोर कड़ी की बात की जाए तो खुद कप्तान के.एल राहुल है जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि लखनऊ की टीम आरसीबी के सामने कैसा प्रदर्शन करने वाली है।

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

RCB VS LSG Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS LSG Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

बेंगलुरु जीता

टाई

02

00

02

0

इसमें कोई संदेह नहीं की ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है। लेकिन अगर देखा जाए तो रिकॉर्ड के हिसाब से लखनऊ की टीम भारी नजर आती है। अब देखना ये होगा की क्या आरसीबी पिछली हार का बदला लखनऊ से निकाल पाएगी।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RCB VS LSG Prediction FAQs

1: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?

लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 

2: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

3: दोनों टीमों द्वारा खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा कौन जीता है ?

दोनों ही टीमों के बीच मात्र दो मुकाबले हुए है जिसमे से दोनों के दोनों मुकाबले लखनऊ ने जीते हैं। 

Categories
Cricket IPL

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के सामने होंगे पंजाब के किंग्स

SRH VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 अपने सफर में आगे बढ़ रहा है। और अब बारी है एक ऐसे मुकाबले की जिसका इंतजार लगभग लोगो को रहता है। बात हो रही है सनराइजर हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मुकाबले की,जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी भी इंतजार मे है। 

पंजाब की टीम इस बार शिखर धवन के कप्तानी में मजबूत नजर आ रही है और सीजन का आगाज भी टीम ने जीत के साथ किया है तो वही सनराइजर हैदराबाद भी मजबूत टीम है लेकिन आगाज उस मुताबिक नहीं हो पाया है। अब देखने ये होगा कि इस मुकाबले में कैसी चुनौती पेस करती है।

मैच विवरण : 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स 

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 9 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

SRH VS PBKS Prediction : कप्तान के जुड़ने के बाद हैदराबाद हुई मजबूत

सीजन का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही नहीं रहा है। उसको अपना पहला मुकाबला ही बड़े अन्तर से हारना पड़ा था। लेकिन उस समय टीम के कप्तान एडेन मार्करम नहीं थे। लेकिन अब वो वापस अपने टीम से जुड़ चुके हैं। उम्मीद तो यही जताया जा रहा है कि उनके आने के बाद हैदराबाद और मजबूती से पंजाब किंग्स के सामने उतरेगी। अगर इस टीम को पंजाब के खिलाफ मैच जीतना है तो फिर बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा क्योकि पंजाब का मजबूत पक्ष बैटिंग है। तो अब देखना ये होगा कि हैदराबाद का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

114

2354

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

147

247

154

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

52

319

33

SRH VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब ने किया सीजन का शानदार आगाज

पंजाब किंग्स ने जिस तरह से सीजन का आगाज किया है वो बेहतरीन है। टीम शिखर के कप्तानी में अच्छा कर रही है। लेकिन जब वो हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हैदराबाद के पेस को खेलने की चुनौती होगी। पंजाब के बल्लेबाजो की परीक्षा होगा हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने। अब देखना ये होगा की इस परीक्षा में पास और फेल कौन होता है। 

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

208

6370

4

कगिसो रबाडा

गेंदबाज

63

186

99

सैम करन

आलराउंडर

34

364

33

SRH VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

अंत में अगर दोनों ही टीमों को आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो हैदराबाद से पंजाब काफी आगे है। क्योकि दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। जिसमे से हैदराबाद ने 13 मैच में पंजाब को मात दिया है और बाकि के मैचों में पंजाब ने हैदराबाद को मात दिया है।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

SRH VS PBKS Prediction FAQs : 

1: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?

उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था।

2: पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: पंजाब और हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन जीता है ?

दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले हुए है जिसमे से 13 बार हैदराबाद जीतने में सफल रहा है तो वही 7 बार पंजाब ने जीता है। 

Categories
Cricket IPL

KKR VS GT Prediction : गुजरात के विजयरथ को रोक पाएगी केकेआर ?

KKR VS GT Prediction : आईपीएल सीजन 2023 धीरे-धीरे अपने रोमांच के तरफ अग्रसर है। एक तरफ जहा गुजरात की टीम अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद शानदार आगाज किया है। तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद केकेआर कही ना कही पहले से कमजोर नजर आ रही है। तो देखना ये होगा कि गुजरात के विजयरथ को कैसे केकेआर भेद पाती है। 

मैच विवरण : 

कोलकत्ता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 9 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS GT Prediction : केकेआर के सामने जीत की चुनौती

कोलकत्ता नाइट राइडर्स के सामने इस सीजन में चुनौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले ही श्रेयस अय्यर पे वापसी का संसय था लेकिन अब वो पूरी तरह से आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके है। अभी उनके बाहर होने की खबर पुरानी भी नहीं हुई थीं की शाकिब अल हसन कुछ निजी कारणो के चलते खुद को इस टूर्नामेंट से दूर रखा हैं। वही केकेआर का आगाज बहुत ही बेकार रहा है।

पहले ही मैच में इस टीम को शर्मनाक हार झेलना पड़ा था। कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया था तो गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाय थे। अब देखना ये होगा की केकेआर इन सब से उठ के कैसे वापसी करती है मजबूत गुजरात टाइटंस के सामने।

KKR VS GT Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

93

2206

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

150

1032

155

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

100

2070

89

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय 

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

KKR VS GT Prediction : जीत के रथ पे सवार गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस ने जहा से अपना पिछला सीजन ख़त्म किया था। वही से इस सीजन को शुरू किया है। इस सीजन के खेले गए अपने दोनों मुकाबले को ये टीम जीत कर पॉइंट्स टेबल पे नंबर एक पर काबिज है। और सामने चुनौती है केकेआर की जो कही ना कही इस सीजन में अपने खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के वजह से कमजोर नजर आ रही है।

गुजरात की सबसे बड़ी खासियत ये रही है कि उसका हर खिलाड़ी जीत में अपना योगदान देता है। अगर पहले मैच में कोई खिलाड़ी चला है तो दूसरे मैच में निश्चित ही कोई और खिलाड़ी अच्छा करता है। तो देखना ये होगा की केकेआर के सामने इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।

KKR VS GT Prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

76

1977

राशिद खान

गेंदबाज

94

323

117

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

109

1976

50

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम :  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS GT Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

केकेआर जीता

गुजरात जीता

टाई

01

0

01

0

अगर देखा जाए तो दोनों टीम काफी मजबूत है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बाहर होने के केकेआर थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। तो हो सकता है इस मुकाबले में गुजरात को जीत मिले क्योकि गुजरात ने अपने दोनों मैच मजबूत टीमों के विरुद्ध मे जीता है।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS GT Prediction FAQs : 

1: गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते हैं ?

पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात ने जीता है।

2: केकेआर और गुजरात कई बार आमने सामने हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?

दोनों टीमें अभी तक सिर्फ एक बार ही आमने सामने हुई है जिसमे गुजरात टाइटंस ने वो मुकाबला जीता है। 

3: केन विलियम्सन के जगह पर गुजरात टाइटंस ने किसको अपनी टीम में शामिल किया है ?

गुजरात टाइटंस ने विलियमसन के जगह पर दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया है। 


Categories
Uncategorized

CSK VS MI Prediction: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें होंगी आमने-सामने

CSK VS MI Prediction : आईपीएल में अगर किसी मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो वो है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला। और अब वो इंतजार ख़त्म होने को है। 8 अप्रैल को ये मुकाबला होना है और वो टीमें आमने सामने होंगी जिसमे से एक टीम ने 5 बार ट्रॉफी पे कब्ज़ा जमाया है तो दूसरी टीम ने 4 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। तो दोनों के बीच मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 8 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS MI Prediction : चार बार की चैंपियन चेन्नई 

आईपीएल की सबसे सफल टीम की बात होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले आता है। 2 साल बैन झेलने के बाद भी इस टीम ने अपने खाते में चार आईपीएल ट्रॉफी डाले है जो बताता है कि क्यों इसे सबसे सफल टीम कहा जाता है।अब एक बार फिर बारी है अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंदी से टकराने की। यानी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब मुंबई इंडियंस से होने वाला है। 

सीएसके के पास इस बार बेन स्टोक्स के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी मैच को अकेले दम पर पलट सकता है। तो वही महेंद्र सिंह धोनी जैसे चतुर कप्तान और विकेटकीपर भी मौजूद है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और मुंबई के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

CSK VS MI Prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

38

1356

दीपक चाहर 

गेंदबाज

65

79

59

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

212

2506

133


CSK VS MI Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : मोइन अली, अंबाती रायडू और बेन स्टोक्स

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर) और शिवम दुबे

गेंदबाज : दीपक चाहर,मुकेश चौधरी और महेश ठीकशाना 

CSK VS MI Prediction : पांच बार की चैंपियन मुंबई 

मुंबई इंडियंस वो टीम है आईपीएल इतिहास की जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल की ट्रॉफी अपना नाम किया है। मुंबई के पास रोहित शर्मा के कप्तानी में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। लेकिन इस साल मुंबई की कमजोर कड़ी मुंबई के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बन गए हैं। आपको बता दे कि बुमराह इस सीजन से बाहर हो चुके है और वो अपनी टीम एमआई के लिए एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। खबर ये भी है की कुछ मैचों के बाद रोहित शर्मा भी आईपीएल नहीं खेलेंगे वर्क लोड को देखते हुए। अब देखना ये होगा की चेन्नई के सामने मुंबई की क्या रणनीति रहने वाली है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और चेन्नई के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

CSK VS MI Prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

228

5880

15

पियूष चावला

गेंदबाज

166

584

157

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

CSK VS MI Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS MI Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं 

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

मुंबई जीता

टाई

36

15

21

0

अगर कागजी देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखती है लेकिन अगर पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई चेन्नई से आगे है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS MI Prediction FAQs: 

1: पिछले 10 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने मैच अपने नाम किया है ?

चेन्नई ने अपने खेले पिछले 10 मैचों में 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है वही उसे बाकी के 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

2: आईपीएल 2023 के नीलामी में मुंबई ने किसे सबसे महंगे में ख़रीदा ?

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई ने सबसे ज्यादा 17.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

3: क्या आईपीएल के कुछ मैचों के बाद रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे ?

हां,वर्क लोड के वजह से रोहित शर्मा बीच में ही आईपीएल छोड़ सकते है। 

Categories
Cricket IPL

RR VS DC Prediction: दिल्ली के दिलेरो सामने राजस्थान के रॉयल्स

RR VS DC Prediction : आईपीएल सीजन 2023 की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी है और किसी को जीत मिली है तो किसी को हार। अब 8 अप्रैल को दो मैच होने हैं लेकिन अगर बात करे पहले मैच की तो गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे। ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। क्योकि एक तरफ युवा संजू सैमसन की टीम राजस्थान होगी तो दूसरी तरफ डेविड वार्नर की दिल्ली होगी। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 

स्थान : बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम  (गुवाहाटी)

तारीख & समय : 8 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RR VS DC Prediction : राजस्थान के सामने दिल्ली की चुनौती

संजू सैमसन के कप्तानी में जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने वापसी की है वो वाकई में तारीफ करने के योग्य है। सैमसन ने जिस तरह से अपने टीम को आगे बढ़ाया वो वाकई में हैरान करने वाला है। क्योकि जब सैमसन को कप्तानी सौपी गई थी तब बहुत सी बाते कही गई थी। लेकिन संजू ने सबको गलत साबित करके पिछले साल खुद को फ्रंट में रख कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और दिल्ली के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

RR VS DC Prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

84

2904

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

133

37

171

आर अश्विन

आलराउंडर

186

648

159

RR VS DC Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  देवदत्त पडिक्कल और  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज :  रवि अश्विन, युजी चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट

RR VS DC Prediction : बिना पंत के दिल्ली के लिए आसान नहीं टूर्नामेंट

इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये टूर्नामेंट आसान नही रहने वाला है। ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में कप्तानी तो वार्नर संभाल लेंगे लेकिन उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर मिलना शायद दिल्ली के लिए मुश्किल होने वाला है। लेकिन हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके वार्नर के पास काफी अनुभव है कि कैसे टीम को आगे की ओर बढ़ाना है। तो कही ना कही चुनौती राजस्थान के लिए भी कम नहीं रहने वाली है। अब देखना ये होगा की कौन कैसे खेलता है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और राजस्थान के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11.

RR VS DC Prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

164

5974

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

गेंदबाज

46

12

46

अक्षर पटेल

आलराउंडर

124

1187

102

RR VS DC Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ   

मध्य क्रम : मिचेल मार्श, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम : अक्षर पटेल,ललित यादव और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज : कुलदीप यादव, खलील अहमद और चेतन सकारिया

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS DC Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

दिल्ली  जीता

टाई

26

13

13

0

अगर कागजी देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखती है और दोनों जब भी आमने सामने हुई है तो बराबर की लड़ाई रही है। तो किसी एक टीम को विजेता घोषित करना जल्दीबाजी होगा। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RR VS DC Prediction FAQs : 

1: क्या कभी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

नहीं अभी तक दिल्ली ने आईपीएल का कोई ख़िताब नहीं जीता है।

2 : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कितने आलराउंडर को ख़रीदा है ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं।

3: आईपीएल का पहला ख़िताब कब और किसने जीता था ?

आईपीएल का पहला ख़िताब राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था। 

Categories
Cricket IPL

LSG VS SRH Prediction: लखनऊ और हैदराबाद होंगे आमने सामने,जानिए किसकी होगी जीत

LSG VS SRH Prediction : आईपीएल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। और सभी टीमें जीत के प्रयास में हैं। अब 7 अप्रैल को दसवा मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी मजबूत है और एक दूसरे के सामने जब होंगी तो मैच देखने लायक होगा। एक तरफ के.एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ होगी तो दूसरी तरफ से एडेन मार्करम की हैदराबाद।  तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण: 

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय : 7 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

LSG VS SRH Prediction: लखनऊ के पास जीतने की क्षमता

लखनऊ सुपर जायंट्स एक ऐसी टीम है जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन कैसा रहा था वो किसी से छुपा नहीं है। पिछली बार इस टीम से कहा चूक हुई उस से आगे बढ़ते हुए ये टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम के मेंटर खुद गौतम गंभीर है जो हर मैच पे पैनी नजर लगाए रहते हैं। तो किसी भी हाल में हैदराबाद के लिए लखनऊ से जीत पाना आसान नहीं रहने वाला। 

LSG VS SRH Prediction: बिल्कुल नई टीम है हैदराबाद 

पिछला साल हैदराबाद के लिए काफी उठा पटक रहा। टीम ने कई खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया तो कइयों ने टीम का साथ छोड़ दिया। इस सीजन हैदराबाद नय कप्तान के साथ नय रंग में दिखने वाली है।सनराइजर्स हैदराबाद ने  एडेन मार्करम जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी है उन्ही को कप्तानी सौपी है। इस खिलाड़ी का टी20 में जवाब नहीं। जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना फॉर्म दिखा चुका है। अब देखना ये होगा की हैदराबाद की टीम लखनऊ को कितना बड़ा प्रतिद्वंदी मानती है। ये तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा। 

LSG VS SRH Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

लखनऊ सुपर जायंट्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

111

3917

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

92

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

69

1103

34

सनराइजर्स हैदराबाद 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

114

2354

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

147

247

154

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

52

319

33

दोनों टीम हेड-टू-हेड

LSG VS SRH Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

हैदराबाद जीता

टाई

1

1

0

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

LSG VS SRH Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स 

ओपनर बैटर : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और जयदेव उनादकट

LSG VS SRH Prediction : सनराइजर्स हैदराबाद 

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर),हैरी ब्रूक और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

अगर कागजी देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखती है लेकिन अगर जीत की बात की जाए तो दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया है जिसमे की लखनऊ की टीम विजेता रही है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

LSG VS SRH Prediction FAQs: 

1: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?

लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 

2: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?

उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था।

3: सीजन 2023 में कौन सा खिलाड़ी हैदराबाद की कप्तानी करते दिखेगा ?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्करम को हैदराबाद की कप्तानी सौपी गई है। 

 

 
Categories
Cricket IPL Uncategorized

KKR VS RCB Prediction: केकेआर और आरसीबी में से कौन होगा विजेता

KKR VS RCB Prediction: कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जब भी मुकाबला होता है तो एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होती है। क्योकि दोनों ही टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज भरे हुए हैं। तो 6 अप्रैल को फिर से एक बार दोनों ही टीमें आमने सामने होंगी और एक बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद सबको है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 6 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

KKR VS RCB Prediction: अय्यर के बिना थोड़ी असंतुलित है केकेआर

कोलकाता नाईट राइडर के कप्तान और इन्फॉर्म बैटर श्रेयस अय्यर अपने चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। जिसकी कमी केकेआर को पूरे टूर्नामेंट में खलने वाली है। क्योकि अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी है जपने बैटिंग के दम पर कई मैचों का रुख बदला है। अब देखना ये होगा कि अय्यर की कमी को कैसे कोलकाता की टीम भरपाई कर पाती है। अभी भी केकेआर के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अय्यर की कमी नहीं खलने देंगे लेकिन वो उनके फॉर्म पे डिपेंड करता है। 

KKR VS RCB Prediction: आरसीबी से भी कई बड़े नाम हटे 

रॉयल चैलेंजर्स के लिए भी ये साल आसान नहीं रहने वाला है क्योकि उसके दो विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और क्रिश गेल आईपीएल के हिस्सा नहीं है। और कही ना कही इस टीम के लिए दोनों ही खिलाड़ी महत्वपूर्ण थे। अब देखना ये होगा कि इस साल इन दोनों के गैरमौजूदगी में आरसीबी का प्रदर्शन कैसा रहता है। हालाकि आपको बता दे की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली इस टीम के हिस्सा है और विरोधियो के लिए मुसीबत बने रहेंगे। 

KKR VS RCB Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

कोलकाता नाईट राइडर्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

92

2205

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

149

1032

153

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

99

2070

89

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

223

6624

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

65

96

59

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

110

2319

28

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS RCB Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

कोलकाता जीता

बेंगलुरु जीता

टाई

31

17

14

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

KKR VS RCB Prediction: कोलकाता नाईट राइडर्स

ओपनर बैटर: जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम: नीतीश राणा,रिंकू सिंह और शाकिब अल हसन 

निचला क्रम : वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन, उमेश यादव और लॉकी फर्ग्यूसन 

KKR VS RCB Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम: दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज: आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

तो ये तो तय हो चुका है की दोनों ही टीमों के पास वो खिलाड़ी नही हैं जो इनके मुख्य खिलाड़ी हुआ करते थे। तो अब देखना और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा की कौन सी टीम किसपे भारी पड़ती है। कागजी देखा जाए तो रिकॉर्ड केकेआर के साथ है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

KKR VS RCB Prediction FAQs:

1: श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद केकेआर की कप्तानी कौन संभाल सकता है ?

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद केकेआर की कप्तानी आंद्रे रसेल को दिया जा सकता है। 

2: कोलकाता नाईट राइडर्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

कोलकाता ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है। 

3: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

Categories
Cricket IPL

IPL New Rules 2023: आईपीएल में ये नय नियम से होगा टीमों को फायदा

IPL new rules 2023 : आईपीएल सीजन 2023 शुरू हो चुका है। विश्व का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल इस बार और भी रोमांचक होने वाला है। क्योकि इस बार ये टूर्नामेंट कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ होने वाला है। तो आइये हम जानते है कि क्या कुछ बदलाव होने वाला है जिस से आईपीएल और भी रोमांचक हो जाएगा। 

IPL new rules 2023: वाइड और नो बॉल के लिए भी लिया जा सकता है रिव्यू

रिव्यू क्रिकेट का एक ऐसा नियम है जो कई बार गेंदबाजों को फायदा पहुंचाता है तो कई बार बल्लेबाजों के पक्ष में जाता है। कई बार फिल्ड अंपायर गलत डिसीजन दे जाता है तब उस समय रिव्यू का इस्तेमाल किया जाता है और निर्णय को थर्ड अंपायर द्वारा बदला जाता है। लेकिन इस बार ये नियम वाइड बॉल और नो बॉल के लिए भी बना दिया गया है। फिल्ड अंपायर अगर वाइड को वाइड नहीं देता है तो खिलाड़ी रिव्यू ले सकता है कि वाकई में वो वाइड था या नहीं। बल्कि यही रिव्यू नो बॉल के लिए भी देखा जा सकता है। 

IPL new rules 2023: टॉस होने के बाद टीम का निर्णय 

इस से पहले नियम ये था कि जब कप्तान टॉस के लिए मैदान पे आते थे तब अपने साथ वो टीम की लिस्ट लेकर आते थे जो टीम उस मैच में खिलाना  होता था। लेकिन अब इस नियम में भी बदलाव हुआ है। अब टॉस हो जाने के बाद आप अपनी टीम बदल  सकते हैं। अगर आप टॉस हार गए है तो उस हिसाब से आप अपनी टीम बता सकते हैं। मतलब उस समय के स्थिति को देखते हुए प्लेइंग 11 का निर्णय दोनों कप्तान ले सकते हैं।

IPL new rules 2023: इम्पैक्ट प्लेयर रूल से रोमांचक होगा खेल 

इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लागू किया जा रहा है। इसके पहले ऐसा कोई भी नियम नहीं था जो इस से पहले कभी लागु किया गया हो। जब दोनों टीम टॉस के बाद अपनी टीम बता रही होगी तो उसमे प्लेइंग 11 के आलावा भी 5 खिलाड़ी होंगे जो सब्स्टीट्यूट होंगे। उन्ही पांचो में से किसी एक खिलाड़ी को टीम  इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में जगह दे सकती है। वाकई में इस नियम के वजह से आईपीएल का रोमांच और बढ़ने वाला है।

इम्पैक्ट प्लेयर वो सभी काम कर सकता है जो अन्य खिलाड़ी कर सकते हैं। जैसे की बैटिंग,बोलिंग और फील्डिंग। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी वो ये कि जो भी  इम्पैक्ट प्लेयर होगा उसे 14 ओवर ख़त्म होने से पहले ही फिल्ड पे उतारना होगा कप्तान द्वारा। ये खिलाड़ी किसी खिलाड़ी के घायल,विकेट गिरने के बाद या फिर विकेट गिरने के बाद ही अंदर मैदान में लिया जा सकता है। तो इस नियम को पहली बार आईपीएल में देखा जाएगा और ये कही ना कही दोनों टीमों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। अब वहीं टीम जीतेगी जो अच्छा खेलेगी। 

IPL new rules 2023: पेनाल्टी पे मिलेंगे रन 

इस साल जैसे कई नियम बदले हैं उसी में एक नियम ये भी बदला है कि अगर गेंदबाज गेंद फेकने के लिए दौड़ चूका है और किसी भी खिलाड़ी या विकेटकीपर द्वारा कुछ हरकत होती है जिसमे ये देखा जाता है की कोई खिलाड़ी अपना जगह बदला है तो उस दौरान पेनाल्टी लगेगा। और 5 रन बैटिंग करने वाली टीम को दे दिया जाएगा साथ ही वो बॉल डेड करार दिया जाएगा। तो खिलाड़ियों को इस बार इसका भी ध्यान रखना होगा। 

IPL new rules 2023: स्लो ओवर रेट के लिए भी सजा

1: इम्पैक्ट प्लेयर रूल के द्वारा भारतीय खिलाड़ी खेलेगा या विदेशी?

आईपीएल के नियम के अनुसार 4 ही विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में खेल सकते है हैं। इस से ये होगा कि ज्यादातर इम्पैक्ट प्लेयर से भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगा। 

2: टॉस के बाद प्लेइंग 11 के आलावा और कितने खिलाड़ियों की लिस्ट होगी ?

टॉस के बाद कप्तान को प्लेइंग 11 के साथ-साथ 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की भी लिस्ट देनी होगी। 

3: इम्पैक्ट प्लेयर कैसे चुना जाएगा ?

इम्पैक्ट प्लेयर उन  5 सब्स्टीट्यूट  में से एक होगा।