KKR VS SRH prediction : उत्साह से लबरेज केकेआर के सामने हैदराबाद
KKR VS SRH prediction: लगातार दो मैच जीत कर उत्साहित केकेआर की टीम का असली परीक्षा हैदराबाद के सामने होने वाला है। जब हैदराबाद के पेसर के सामने केकेआर के बल्लेबाज खेलेंगे। इन दोनों के लड़ाई में देखना ये होगा कि जीत किसको मिलती है और हार किसके हाथ लगता है। हैदराबाद की टीम अपने दो शुरूआती मुकाबले हारने के बाद पंजाब को हरा कर वापसी की थी।
वही केकेआर ने सबको चौका कर हारी हुई बाजी अपने नाम किया था गुजरात टाइटंस के खिलाफ। लगातार 5 छक्के लगाकर रिंकू शर्मा ने सुर्खिया बटोरी थी। अब जब दोनों सामने सामने होंगी तब पता चल पाएगा की कौन किसपे भारी पड़ रहा है।
मैच विवरण :
कोलकत्ता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर हैदराबाद
स्थान : ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता)
तारीख & समय : 14 अप्रैल & 7:30 PM
लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा
KKR VS SRH prediction : गुजरात को हराने के बाद केकेआर उत्साहित
कोलकत्ता नाइट राइडर्स जिस तरह से अपना पिछला मैच जीता है वो वाकई में तारीफ के काबिल था। रिंकू सिंह ने हारे हुए बाजी को 5 छक्कों के मदद से जीत के पटरी पर ला दिया। पहले मैच में शार्दुल ठाकुर ने आरसीबी से मैच छीना और दूसरे में गुजरात से रिंकू सिंह ने। अगर केकेआर के बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
अभी रसेल का बल्ला चलना बाकी ही है। हां,थोड़ी सी गेंदबाजी कहीं ना कहीं कमजोर कड़ी साबित हुई है। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती तो अपना काम कर रहे हैं लेकिन बाकी के गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हो रहे हैं। अब देखना ये होगा कि हैदराबाद के सामने इस टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है। तो आइये केकेआर के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।
KKR VS SRH prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर
खिलाड़ी |
रोल |
आईपीएल मैच |
रन |
विकेट |
नितीश राणा |
बैटर |
94 |
2251 |
7 |
सुनील नरेन |
गेंदबाज |
151 |
1032 |
158 |
आंद्रे रसेल |
आलराउंडर |
101 |
2071 |
89 |
KKR VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11
ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह
मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर
निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी
KKR VS SRH prediction : अपने फॉर्म को बरक़रार रखना चाहेगा हैदराबाद
हैदराबाद के लिए सीजन का आगाज बेकार रहा। उसे अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ जिस तरह से टीम ने जीत हासिल की है उस से साफ़ हो चुका है कि हैदराबाद वापस अपने पटरी पे लौट चुकी है।अब देखना ये होगा कि टीम का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ कैसा रहता है। टीम के बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी फॉर्म में वापस आ चुके हैं।
लेकिन टीम के लिए जो सबसे ज्यादा दिक्कत देने वाली बात है वो ये है कि टीम के ओपनर्स नहीं चल पा रहे हैं। जितना जल्दी मयंक अग्रवाल फॉर्म में आएंगे उतना अच्छा रहेगा हैदराबाद के लिए। तो आइये हैदराबाद के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।
KKR VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर
खिलाड़ी |
रोल |
आईपीएल मैच |
रन |
विकेट |
मयंक अग्रवाल |
बैटर |
116 |
2383 |
– |
भुवनेश्वर कुमार |
गेंदबाज |
149 |
247 |
156 |
वाशिंगटन सुंदर |
आलराउंडर |
54 |
335 |
33 |
KKR VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11
ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा
मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)
निचला क्रम : हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन
दोनों टीम हेड-टू-हेड
KKR VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।
खेले गए मैच |
केकेआर जीता |
हैदराबाद जीता |
टाई |
23 |
15 |
08 |
0 |
अंत में अगर देखा जाए की विजेता कौन सी टीम रहने वाली है तो आंकड़ों के हिसाब से केकेआर काफी आगे है। क्योकि दोनों ही टीम के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमे से 15 केकेआर ने जीता है बाकी के बचे मैच हैदराबाद के नाम रहा है।
अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।
KKR VS SRH prediction FAQs :
1: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किस गेंदबाज के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे ?
रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे।
2: हैदराबाद ने अपने आखरी मुकाबले में किस टीम को हराया था ?
हैदराबाद अपने शुरआती दो मुकाबले को गवाने के बाद पंजाब किंग्स पे जीत दर्ज किया था।
3: केकेआर और हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले हुए है और कौन कितने बार जीता है ?
दोनों टीम के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे केकेआर ने 15 तो वही हैदराबाद को 8 जीत मिला है।