सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > GT VS PBKS prediction : अपना आखरी मुकाबला हार चुकी गुजरात और पंजाब आमने सामने
Share

GT VS PBKS prediction : अपना आखरी मुकाबला हार चुकी गुजरात और पंजाब आमने सामने

GT vs PBKS

GT VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 के अपने आखरी मुकाबले में मात खाने वाली दो मजबूत टीम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स जब आमने सामने होगी तो दोनों ही टीमें मैच जीत कर वापसी करना चाहेगी। अब देखना ये होगा की किस टीम को जीत मिलती है और किसको हार। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले मैच में नहीं खेले थे और उनके अनुपस्थिति में टीम की कमान राशिद खान ने संभाला था और टीम को हार झेलना पड़ा था। अब देखना ये होगा की उनकी वापसी होती है या नहीं। 

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)

तारीख & समय : 13 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS PBKS prediction : पिछले मैच में जीत के हार गई थी गुजरात

गुजरात टाइटंस ने इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले मैच में टीम केकेआर से आखरी ओवर में हार गई थी। यश दयाल के आखरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर मैच पलट दिया था। अब जब गुजरात की टीम पंजाब के सामने होगी तो वो मैच जीत कर फिर से वापसी करना चाहेगी। टाइटंस के सामने एक और जो चुनौती होगी वो ये की कप्तान हार्दिक पांड्या मैच में खेलेंगे या नहीं। 

क्योकि केकेकार के खिलाफ अचानक पांड्या का ना खेलना सबको चौका गया था। अगर पांड्या की वापसी होती है तो निश्चित ही टीम को मजबूती मिलेगी। क्योकि टीम ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS PBKS prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

77

2016

राशिद खान

गेंदबाज

95

323

120

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

109

1976

50

GT VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम :  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

GT VS PBKS prediction : पिछले मैच में पंजाब के बल्लेबाज रहे थे फिसड्डी

पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए थे। अगर कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था जिसने अच्छा खेला हो,अकेले धवन ने 99 रन बना कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन एक हार के वजह से टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है क्योकि उसके पहले खेले गए दो मुकाबले जीत कर पंजाब किंग्स ने शानदार आगाज किया था। अब देखना ये होगा की पंजाब के किंग्स फिर से कैसे गुजरात के खिलाफ वापसी करते हैं। तो आइये पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

209

6469

4

अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

40

23

46

सैम करन

आलराउंडर

35

386

33

GT VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

पंजाब जीता

गुजरात जीता

टाई

02

01

01

0

दोनों ही टीम अपना आखरी मैच हार चुकी हैं। दोनों ही जीत के  मैदान पे उतरेंगी। रिकॉर्ड के हिसाब से भी दोनों का पलड़ा बराबर का है क्योकि दोनों ने मात्र 2 ही मैच खेला है जिसमे से एक-एक मैच दोनों ही टीम जीती है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

GT VS PBKS prediction FAQs :

1: गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मुकाबले किस टीम के खिलाफ जीते हैं ?

पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात ने जीता है।

2: पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: केन विलियम्सन के जगह पर गुजरात टाइटंस ने किसको अपनी टीम में शामिल किया है ?

गुजरात टाइटंस ने विलियमसन के जगह पर दासुन शनाका को अपनी टीम में शामिल किया है।