पोकर कैसे खेलें और क्या है उसके नियम
पोकर कैसे खेलें : अक्सर देखा जाता है की लोग अगर किसी खेल के बारे में नहीं जान रहे होते है तो उनके अंदर उस खेल को जानने की जिज्ञासा होती है। ठीक उसी प्रकार अगर आप पोकर खेल के बारे में नहीं जानते और आप एकदम नए है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है,आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे की पोकर कैसे खेला जाता है और कैसे आप पोकर खेल कर आसानी से जीत सकते हैं।
पोकर कैसे खेलें : दिमाग का खेल है पोकर
पोकर एक ऐसा खेल है जिसमे आपके दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होता है,ये बाकि खेलो की तरह बिल्कुल नहीं है,अगर इसमें आप चंद सेकंड भी इधर से उधर हुए तो आपको हार का सामना करना पड़ सकता है।इसी लिए इस खेल को बहुत ही शांति और अपने बुद्धि और विवेक के दम पर ही खेले।
इस खेल को जब आप खेल रहे होते है तब आप इस खेल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे होते हैं।आपको पोकर के बारे में FUN88 पर सारी जानकारी मिलेगी कि कैसे पोकर की रणनिति तैयार होता है और कौन सी चाल से आप सामने वाले को हरा सकतें है। ये सारी जानकारी आपको हम FUN88 पर दे रहे हैं।
पोकर खेलना कुछ महत्वपूर्ण समय अपने दोस्तों या फिर आप जिसके साथ खेल रहे होते हैं उनके साथ बिताने का एक मजेदार तरीका है,चाहे आप दोस्तों के साथ टेबल पर खेल का आनंद ले रहे हों या फिर ऑनलाइन अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ अपने कौशल का परीक्षण दे रहें हो,दोनों ही समय आपके लिए मजेदार रहने वाला है और आप खेल के साथ-साथ खूब मजे करने वाले है। जब खेल ही ऐसा हो तो उस खेल के बारे में जानना भी जरुरी हो जाता है कि आखिर वो खेल खेला कैसे जाता है। तो आइये जानते है इस खेल के बारे में।
दोस्तों के साथ पोकर कैसे खेलें
अगर आप साथ नहीं है फिर भी ये संभव हो चूका है की आप दूसरे शहरों में रह कर पोकर अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है क्योंकि ढेरों माध्यम अब आपके सामने है। सिर्फ आप खेल ही नहीं बल्कि आप सट्टा भी लगा सकते हैं। इसके लिए कई पोकर साइटें है जिसमे से सबसे बेहतरीन आपको FUN88 है। वास्तव में अगर आपको अपने दोस्तो के साथ खेलना है तो आप FUN88 के माध्यम से खेल सकते है। FUN88 आपके लिए सबसे बेहतरीन साइट है पोकर खेलने के लिए,इसमें आपको सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इस लिए के लिए FUN88 ही चुने।
पोकर कैसे खेलें : पोकर के प्रकार को जानना जरुरी
यहां पोकर के मुख्य गेम के कई प्रकार के रूप हैं। हम इन विभिन्न पोकर प्रकारों के बारे में बात तो करेंगे ही,लेकिन आपको ये जान कर कर आश्चर्य होगा की प्रत्येक में कई सामान्य सूत्र भी है। पोकर का मुख्य उद्देश्य उन कार्डों का उपयोग करना है जिन्हें आप सबसे अच्छा पांच-कार्ड अपने हाथ लेना चाहते हैं या अन्य खिलाड़ियों को यह समझाने के लिए कि आपके पास सबसे अच्छा कॉर्ड हाथ लगा है,चाहे वो कार्ड आपके हाथ लगा हो या न लगा हो,लेकिन आप सामने वाले को भ्रम में रख सकते है जो आपके खेल के लिए अच्छा होगा।
डेक में कार्डों को व्यक्तिगत रूप से ऊपर से नीचे तक के क्रम में रखा जाता है,जो कुछ इस प्रकार से रहता है :-
- ए , के , क्यू , जे , 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, और 2
- जब आप पांच कार्डों का अपना सर्वश्रेष्ठ हाथ बना रहे हैं, तो आप आम तौर पर एक बनाना चाहते हैं:
- सीधे फ्लश (Straight Flush)
- एक तरह के चार (Four of a Kind)
- पूरा सदन (Full House)
- लालिमा (Flush)
- सीधा (Straight)
- तीन हास्य अभिनेता (Three of a Kind)
- दो जोड़ी (Two Pair)
- जोड़ा (Pair)
सबसे मजबूत से सबसे कमजोर के क्रम में। आमतौर पर, उस हाथ में कार्ड का मूल्य जितना अधिक होता है, वह उतना ही मजबूत होता है। हम उदाहरण के तौर पर अगर देखे तो इक्के की एक जोड़ी queens पे भारी पड़ जाती है और उसे हारा मात दे देती है। तो वही सीधा जो 7-8-9-10-जे चलता है वह 5-6-7-8-9 से चलता है।
पोकर के कुछ महत्वपूर्ण नियम
सबसे महत्वपूर्ण आपका एक लक्ष्य होना चाहिए की या तो आपके पास सबसे मजबूत पांच-कार्ड हो या फिर वो पांच कार्ड आपके पास नहीं है तो फिर आप दूसरे को ये विश्वास दिलाए की आपके पास वो पांच महत्वपूर्ण कार्ड मौजूद है।अगर आप ये विश्वास दिलाने में सफल होते है तो कहीं न कहीं आपकी पकड़ इस गेम में मजबूत हो जाएगी।
पोकर खेलते वक़्त जब हर राउंड में आप पर ‘एक्शन’ होता है, तो आप तुरंत दांव लगा सकते हैं या फिर कॉल भी कर सकते हैं। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि आप किसी भी मौजूदा दांव को बढ़ा भी सकते हैं, या फिर फोल्ड करना चुन सकते हैं ( फोल्ड करने का मतलब आप अपने कार्ड को नीचे की ओर करके स्लाइड कर दे)। लेकिन जब आपकी बारी बेट लगाने की आए तो फिर आप कभी भी किसी भी समय अपने कार्ड को फोल्ड कर सकते है। कई लोगो को ये चीजे पता नहीं होती और वो गलती कर बैठते हैं जिसका खामियाजा उन्हें उसी गेम में बाद में चल कर भूगतना पड़ता है इस लिए सावधान रहें।
यदि अंतिम सट्टेबाजी के दौर के समाप्त होने तक एक से अधिक खिलाड़ी बना रहता है,तो वो एक निर्णायक मुकाबला होता है,जहाँ ये खिलाड़ी अपने पत्ते को सामने रखते है।और इसका विजेता वही होता है जिसके हाथ सबसे अच्छा कार्ड लगता है।
जब कभी भी आप अपना दांव लगाते है या दांव चलते हैं तब अगर हर कोई अपने कार्ड को मोड़ देता है, चाहे आप भले ही निर्णय तक तक नहीं पहुंचे हों, तो आप उस खेल को जीत सकते हैं। इस खेल में यहीं से ‘ब्लफ़िंग’ का रोमांच शुरू होता है, क्योंकि एक चतुर खिलाड़ी ऐसा व्यवहार कर सकता है जैसे कि उसके पास वास्तव में उससे बेहतर कार्ड हों चाहे उसके पास बेहतर कार्ड हो या न हो। ये चतुराई आपको जीतने में कई जगह पर मदद करती है।
सम्बंधित आर्टिकल: पोकर कैसे खेलें और उसके ट्रिक्स और टिप्स ?