Categories
Cricket IPL

MI VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के शुरुआत में ख़राब आगाज के बाद मुंबई इंडिंयस फॉर्म में लौट आई है। लगातार दो हार के बाद इस टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर शानदार वापसी की है। वही सीजन में शानदार शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स लड़खड़ाती नजर आई है। 

लेकिन लखनऊ को उसने उसी के मैदान पे हरा कर कहीं ना कहीं राहत की सांस ली होगी। लेकिन अब उसका मुकाबला शानदार फॉर्म में  चल रही मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 22 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS PBKS Prediction : वानखेड़े में मुंबई को हरा पाना आसान नहीं

मुंबई इंडियंस को उसी के घरेलू मैदान पे हरा पाना पंजाब किंग्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। लेकिन मुंबई की टीम इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से अपने ही मैदान पे हार गई थी। इसे ध्यान में रखते हुये पंजाब को खेलना होगा। 

लेकिन जिस तरह से ईशान और रोहित तेज तरार टीम को शुरुआत दे रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा का बल्ला गरज रहा है वो पंजाब के परेशानी का कारण बन सकता है। इसी लिए पंजाब को सबकुछ देखते हुए खेलना होगा। बल्लेबाजी के साथ-साथ इस टीम की गेंदबजी भी खतरनाक हो रही है। 

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन  तेंदुलकर ने भी अपने गेंदबजी से सबका ध्यान अपने ओर खींचा है। हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ओवर में अर्जुन ने 20 रन बचा लिया था जिसको लेकर काफी तारीफ भी हुई। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS PBKS Prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

231

5986

15

पियूष चावला

गेंदबाज

169

589

162

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

MI VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

MI VS PBKS Prediction : किंग्स की तरह खेलना होगा पंजाब को

पंजाब किंग्स ने जिस तरह से इस सीजन का आगाज किया था उस से तो यहीं लगा था की टीम अच्छा करने वाली है। लेकिन दो जीत के बाद से टीम को लगातार दो हार मिली जिसके बाद से टीम थोड़ी कमजोर नजर आने लगी लेकिन फिर उसने लखनऊ को उसी के घर में हरा कर ये प्रूफ किया की अभी भी वो वापसी कर सकती है। अगर मुंबई के खिलाफ भी वो अपना प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जरूर मुसीबत बन सकते हैं। 

सैम करन आईपीएल में सबसे महंगे रहे थे लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है टीम के लिए जिसे अच्छा कहा जाए। उधर शिखर धवन के आलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक अच्छा नहीं कर पाया है। तो कहीं ना कहीं अगर पंजाब को अगर मुंबई के खिलाफ मैच जीतना है तो उसे अच्छा खेलना होगा। तो आइये पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS PBKS Prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

210

6477

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

42

23

48

सैम करन

आलराउंडर

37

414

37

MI VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS PBKS Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

पंजाब जीता

टाई

29

15

14

00

अंत में अगर बात किया जाए की ये मैच किसके नाम रहने वाला है तो ये कहना आसान नहीं है। क्योकि दोनों ही टीम का रिकॉर्ड आस-पास ही है। अभी तक खेले गए 29 मुकाबलों में से अगर मुंबई ने 15 अपने नाम किया है तो पंजाब के किंग्स ने भी 14 मैच जीते हैं। तो दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

MI VS PBKS Prediction FAQS:

1: मुंबई की टीम का कौन से युवा खिलाड़ी ने इस सीजन में सबको प्रभावित किया है ?

मुंबई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने अच्छे बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। 

2: इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को सबसे महंगे में ख़रीदा गया था ?

पंजाब किंग्स के आलराउंडर सैम करन को सबसे महंगा 18.5 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था। 

3: दोनों टीम के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन सी टीम भारी पड़ी है ?

दोनों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से मुंबई 15 और पंजाब 14 मैच जीती है। 

Categories
Uncategorized

GT VS LSG prediction : लखनऊ के घरेलू मैदान पर आमने-सामने होंगे पांड्या और राहुल

GT VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 में पहली बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए ये दूसरा सीजन ही है लेकिन गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया था। अब लखनऊ भी चाहेगी की गुजरात को हरा कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करे और पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ को मजबूत करे। 

मैच विवरण : 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय : 22 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS LSG prediction :  गुजरात की टीम पूरी तरह से बैलेंस

गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है जिसके जीत में हरेक खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रहती है। कभी कोई बल्लेबाज चलता है तो कभी कोई गेंदबाज। किसी एक पे आकर जिम्मेदारी नहीं टिकती जो इस टीम का जीत का सूत्र रहा है। यही प्रदर्शन जब वो लखनऊ के घरेलू मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे तो जारी रखना चाहेंगे। राहुल तेवतिया जैसा इस टीम के पास एक ऐसा फिनिशर है जो किसी भी मैच को अंतिम ओवर में जीता सकता है। 

गेंदबाजी में राशिद खान लगातार विकेट निकाल रहे हैं और बल्लेबाजी में गिल कहर बरपा रहे हैं। तो लखनऊ को अपने ही मैदान पे गुजरात की चुनौती झेलनी पड़ सकती है। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS LSG prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

78

2083

राशिद खान

गेंदबाज

96

323

121

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

110

1984

50

GT VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ

GT VS LSG prediction : लखनऊ को मिलेगा घरेलू मैदान का फायदा

लखनऊ सुपर जॉइंट्स को उसके घरेलू मैदान इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हराना गुजरात के लिए आसान नहीं रहने वाला। क्योकि जब टीम अपने दर्शको के सामने खेलती है तो उसका उत्साह अलग ही होता है। और वैसे भी लखनऊ का रिकॉर्ड अपने पिच पे अच्छा रहा है। के.एल राहुल भी अब अपने फॉर्म में आ चुके है जिस से उनके टीम को काफी फायदा होने वाला है।  

साथ ही टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जरूरत पड़ने पे तेजतर्रार रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड और रवि बिश्नोई लगातर विकेट चटका रहे हैं। तो कहीं ना कहीं गुजरात के लिए आसान नही रहने वाला है जीतना। तो आइये लखनऊ के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

114

4044

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

94

173

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

72

1193

34

GT VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

गुजरात जीता

टाई

02

00

02

00

अंत में अगर देखा जाए तो दोनों में से किसी एक को विजेता बनाना आसान नहीं है क्योकि लखनऊ को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा तो पिछले रिकार्ड्स के अनुसार गुजरात की टीम लखनऊ पे भारी पड़ी है। अभी तक खेले गए दो  मुकाबले में से दोनों ही गुजरात ने जीता है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

GT VS LSG prediction FAQs :

1: लखनऊ और गुजरात ने कौन से  वर्ष में आईपीएल में पदार्पण किया था ?

दोनों ही टीम पिछले साल यानी 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 

2: अभी तक कितने मुकाबलो में आमने सामने हुई हैं दोनों टीमें और रहा है विजेता ?

अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनो में ही गुजरात विजेता रहा है। 

3: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के पहले मुकाबले में किस टीम को हराया था?

गुजरात ने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम 

Categories
Cricket IPL

CSK VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखरी मुकाबला आरसीबी से जीत कर हैदराबाद से भिड़ने उतरेगी तो उत्साहित होगी। ये मुकाबला चेन्नई जीतना चाहेगी क्योकि मुकाबला उसके दर्शको के सामने उसके घर में खेला जाना है। लेकिन मैच हैदराबाद से है तो चेन्नई को समझना होगा की सामने एक अच्छी टीम है।

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर हैदराबाद

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 21 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS SRH prediction : आरसीबी को हरा चेन्नई के हौसले बुलंद 

चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में 3 जीत दर्ज करके शानदार फॉर्म में चल रही है। सीएसके ने अपना पिछला मैच बेंगलुरु के घर में हराया है। जहा बल्लेबाजों ने जम के रन बनाए थे। वो चाहे शिवम दुबे हो या फिर टीम के ओपनर डेवोन कॉनवे हो। और इन खिलाड़ियों से आगे भी उम्मीद होगी कि जब वो हैदराबाद के खिलाफ उतरे तो अपने प्रदर्शन को जारी रखें। 

सुपर किंग्स की जो सबसे कमजोर कड़ी है वो गेंदबाजी है। जहां गेंदबाज जम के रन लुटा रहे हैं। इसपे ध्यान देने की जरूरत है क्योकि सामने वाली टीम में एक से बढ़ के एक विस्फोटक बल्लेबाज भरे पड़े हैं। तो आइये चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS SRH prediction : सीएसके के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

41

1407

तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

12

21

14

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

215

2541

138

CSK VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS SRH prediction : हैदराबाद के सामने कम नहीं चुनौती

सनराइजर हैदराबाद एक ऐसी टीम है जो कभी अच्छा खेल जाती है तो कभी एकदम ही ख़राब। लेकिन जब वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने धोनी की टीम को हराना आसान नहीं होगा।

देखा जाए तो पिछला मैच हार कर हैदराबाद खुद दबाव में है और ऊपर से ये मुकाबला चेन्नई जैसी मजबूत टीम से है जिसकी बल्लेबाजी काफी खतरनाक है।  तो आइये हैदराबाद के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

118

2440

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

151

249

158

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

56

345

33

CSK VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

हैदराबाद जीता

टाई

19

14

05

00

अंत में अगर बात किया जाए की ये मुकाबला कौन जीतेगा तो कही ना कही इस टूर्नामेंट के फॉर्म के आधार पर और साथ ही पिछले रिकॉर्ड के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है और जीतने का संभावना ज्यादा है। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

CSK VS SRH prediction FAQs : 

1: हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कितना मुकाबला खेला गया है और किसने ज्यादा जीता है ?

दोनों के बीच अभी तक 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे चेन्नई ने 14 में जीत दर्ज किया है बाकी के बचे मुकाबले हैदराबाद के नाम रहा है। 

2: आईपीएल सीजन 2023 का पहला शतक किस टीम के खिलाड़ी ने बनाया है ?

हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस सीजन का पहला शतक लगाया है। 

3: चेन्नई ने अपने आखरी मुकाबले में किस टीम के खिलाफ जीत दर्ज किया है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को हराया था। 

 
Categories
Cricket IPL

RCB VS PBKS prediction : इस आईपीएल सीजन के एक महत्वपूर्ण मैच में दो दिल्ली के धुरंधर आमने-सामने होंगे तो रोमांच दुगना हो जाएगा। जहा आरसीबी के तरफ से विराट कोहली होंगे तो वही पंजाब किंग्स के तरफ से शिखर धवन होंगे। दोनों ही टीम का प्रदर्शन इस सीजन ऐसा नहीं रहा है जैसा की उम्मीद लगाया जा रहा था। अब इस मुकाबले में देखना होगा की कौन अच्छा खेलता है।

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)

तारीख & समय : 20 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS PBKS prediction : आरसीबी के बल्लेबाजों पर दारोमदार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन कराती है। लेकिन किसी दिन अच्छा खेल जाती है तो किसी दिन एकदम ही फिसड्डी साबित हो जाती है। लेकिन इस सीजन की सबसे अच्छी बात है कि टीम के रन मशीन विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं। उनसे पंजाब के सामने भी अपेक्षा होगी टीम को कि वो एक अच्छी पारी खेले और टीम को जिताए। 

आरसीबी के गेंदबाजी भी धीरे-धीरे पटरी पे वापस आने लगी है। सिराज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं हर्षल पटेल। तो पंजाब के लिए आसान नहीं रहने वाला है आरसीबी के सामने। तो आइये अब जान लेते है कि आरसीबी के कौन से खिलाड़ी पंजाब के सामने अच्छा कर सकते हैं।

RCB VS PBKS prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

228

6844

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

70

96

67

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

115

2495

29

RCB VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS PBKS prediction : धवन के आलावा नहीं चल रहें पंजाब के अन्य बल्लेबाज

पंजाब किंग्स की अगर बात की जाए तो इस टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी निराश किया है। अगर कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो अभी तक कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है। अब समय आ गया है कि बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और रन बनाना होगा नहीं तो टीम के लिए मुश्किल होगा आरसीबी को हराना। 

पंजाब की गेंदबाजी औसत रही है। अर्शदीप और सैम करन अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और टीम को विकेट दिला रहे हैं। उम्मीद है आरसीबी के खिलाफ भी अच्छा करेंगे। तो आइये अब जान लेते है कि पंजाब के कौन से खिलाड़ी आरसीबी के सामने अच्छा कर सकते हैं।

RCB VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

210

6477

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

42

23

48

सैम करन

आलराउंडर

37

414

37

RCB VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

पंजाब जीता

कोई परिणाम नहीं

30

13

17

00

हलाकि अगर बात किया जाए की इस मुकाबले में कौन सी टीम भारी पड़ने वाली है तो कहीं ना कहीं पंजाब की टीम भारी पड़ती दिख रही है। एक तो किंग्स अपने घरेलू मैदान में खेलेंगे और दूसरा उनका पिछले रिकार्ड्स भी अच्छे हैं आरसीबी के खिलाफ। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RCB VS PBKS prediction FAQs : 

1: दोनों में से किस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है ?

दोनों में से किसी भी टीम ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है। 

2: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

3: दोनों टीम के बीच कितने मैच हुए हैं और किस टीम ने कितने मैच अपने नाम किया है ?

दोनों के बीच अभी तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमे से पंजाब ने 17 मैच अपने नाम किया है बाकि के आरसीबी के नाम रहा है। 

Categories
Cricket IPL

RR VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम क्या गजब की प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले गए अपने पांच मुकाबलों में से टीम ने चार में जीत दर्ज की है। लेकिन अब उसके सामने उसी के घरेलू मैदान पर दूसरे स्थान पर चल रही लखनऊ के साथ मुकाबला होना है। ये मुकाबला एक तरफ राजस्थान के लिए पहले स्थान पर बने रहने के लिए होगा तो वहीं लखनऊ उसे हरा कर पहले स्थान पर काबिज होना चाहेगी। 

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स

स्थान : सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

तारीख & समय : 19 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RR VS LSG prediction : पहले स्थान पर बने रहना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स 

पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स जब लखनऊ सुपर जॉइंट्स के सामने होगी तो वो हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी ताकि पॉइंट्स टेबल में उसका पहला स्थान बरक़रार रहे। उसके बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा करते आए है और उम्मीद यही जताया जा रहा है कि लखनऊ के सामने भी उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहेगा। 

अगर इस मैच को जीतना है तो राजस्थान के गेंदबाजों को लखनऊ के बल्लेबाजों पे अंकुश लगाना होगा ताकि उन्हें कम स्कोर रोका जा सके। तो देखना ये होगा कि संजू लखनऊ के सामने अपनी टीम को कैसे लेकर उतरते हैं। तो आइये अब जान लेते है कि राजस्थान के कौन से खिलाड़ी लखनऊ के सामने अच्छा कर सकते हैं। 

RR VS LSG prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

87

3035

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

136

37

177

आर अश्विन

आलराउंडर

189

688

163

RR VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

RR VS LSG prediction : लखनऊ के सामने नंबर एक बनने की चुनौती

अभी पांइट्स टेबल में लखनऊ राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन जब वो राजस्थान के सामने उतरेंगे तो वो चाहेंगे कि आर आर को हरा कर पहले स्थान पर जाए। लेकिन ये चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। क्योकि राजस्थान एक मात्र ऐसी टीम है इस सीजन की जो एक मुकाबला ही हारी है। लखनऊ की टीम भी इस टूर्नामेंट में अच्छा कर रही है और खुद कप्तान राहुल भी लम्बे अंतराल के बाद फॉर्म में वापस आ गए है। 

अब बाकी के बल्लेबाजों को भी अच्छा करना होगा अगर राजस्थान को हराना है तो। गेंदबाजी में बिश्नोई बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है और समय-समय पे विकेट निकाल रहे।  साथ ही मार्क वुड ने विकेट तो लिए हैं लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए हैं,उनको थोड़ा किफायती बॉल करना होगा। तो आइये अब जान लेते है कि लखनऊ के कौन से खिलाड़ी राजस्थान के सामने अच्छा कर सकते हैं।

RR VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

114

4044

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

94

173

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

72

1193

34

RR VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

राजस्थान जीता

टाई

02

00

02

00

अगर बात किया जाए कि ये मुकाबला किसके नाम रहने वाला है तो कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। अभी तक दोनों टीम के बीच मात्र दो ही मुकाबले खेले गए हैं,और दोनों में ही राजस्थान ने जीत दर्ज किया है। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RR VS LSG prediction FAQs : 

1: राजस्थान रॉयल्स अपना एक मात्र मुकाबला किस टीम से हारी है ?

रॉयल्स अपना एक मात्र मुकाबला पंजाब किंग्स से हारी है। 

2: पिछले साल हुए फाइनल में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स पे कितने विकेट से जीत दर्ज किया था ?

फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया था।

3: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की क्या स्थिति है पॉइंट्स टेबल में ?

दोनों ही टीम क्रमसः पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। राजस्थान जहा पहले स्थान पर है तो लखनऊ दूसरे।


Categories
Uncategorized

MI VS SRH Prediction : शानदार वापसी करने वाली दोनों टीमें आमने-सामने

MI VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 के शुरूआती मुकाबलों में हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की टीमें अपने दोनों आखरी मुकाबले जीत कर वापस फॉर्म में आ चुकी हैं। अब जब दोनों आमने सामने होंगी तो मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा इस लिए देखना ये होगा कि कौन सी टीम इस जंग में जीत हासिल कर पाती है। दोनों ही टीम मुकाबला जीत कर चाहेंगी कि पॉइंट्स टेबल में उनके रैंकिंग में सुधार हो। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर हैदराबाद

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 18 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS SRH Prediction : मुंबई के बल्लेबजी में आया निखार

जब आईपीएल शुरू हुआ था तब मुंबई की टीम अपने दोनों मुकाबले हार गई थी क्योकि उसके बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए थे। लेकिन जिस तरह से मुंबई ने अपने आखरी दो मुकाबलों में रन बनाए हैं वो वाकई में उसके वापसी को दर्शाता है। अब इस टीम से उम्मीद यही रहेगा की जब हैदराबाद के खिलाफ उसके घरेलू मैदान  पर उतरे तो इसी फॉर्म को बरक़रार रखें। 

मुंबई के गेंदबाजों ने अभी तक सबको प्रभावित किया है जब की उसके मुख्य गेंदबाज चोटिल हैं। तो कुल मिला कर हैदराबाद के लिए आसान नहीं रहने वाला है ये मुकाबला। तो आइये अब जान लेते है कि मुंबई के कौन से खिलाड़ी हैदराबाद के सामने अच्छा कर सकते हैं।

MI VS SRH prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

231

5986

15

पियूष चावला

गेंदबाज

169

589

162

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

MI VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

MI VS SRH prediction : सनराइजर हैदराबाद ने किया है शानदार वापसी

लगातार दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने शानदार वापसी की है। इस टीम की बल्लेबाजी पहले दो मैचों में  पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन बाद के मैचों में बल्लेबाजों के दम पर ही इस टीम ने क्या गजब की वापसी की। टीम के कप्तान के कप्तान के साथ-साथ सबसे महंगे रहे हैरी ब्रूक ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। बल्कि ब्रूक ने तो इस आईपीएल सीजन का पहला शतक भी ठोक दिया है। 

हां,इस टीम की कमजोरी उसकी गेंदबाजी रही है। गेंदबाज रन नहीं रोक पा रहे हैं। जरुरत पड़ने पे विकेट नहीं निकाल पा रहे। अगर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तो मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये अब जान लेते है कि हैदराबाद के कौन से खिलाड़ी मुंबई के सामने अच्छा कर सकते हैं।

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

117

2392

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

150

247

157

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

55

335

33

MI VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

हैदराबाद जीता

टाई

19

10

09

00

अंत में अगर बात किया जाए कि ये मुकाबला किसके नाम रहेगा तो आपको बताते दे की दोनों ही टीमों के बीच कांटे का टक्कर देखने को मिलता है क्योकि दोनों के बीच अभी तक 19 मैच खेले गए है जिसमे मुंबई ने 10 में जीत दर्ज किया है तो हैदराबाद ने 9 मैच अपने नाम किया है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

MI VS SRH prediction FAQs : 

1: दोनों ही टीम के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन किसपे भारी पड़ा है ?

दोनों के बीच अभी तक 19 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 9 मैच अपने नाम किया है।

2: हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने किस टीम के खिलाफ इस सीजन में शतक लगाया है ?

हैरी ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल सीजन 2023 का पहला शतक लगाया है।

3: मुंबई इंडियंस ने अपने दो मैच किस टीम के खिलाफ जीतें हैं?

मुंबई ने दो हार के बाद शानदार दो जीत दर्ज किया,पहले में दिल्ली को हराया और दूसरे मैच में केकेकार को हराया। 

Categories
Cricket IPL

RCB VS CSK prediction : आईपीएल सीजन 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने की उम्मीद है। क्योकि एक तरफ विराट कोहली जैसा रन मशीन होगा तो दुसरी तरफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी होंगे। दोनों की ही फैन फॉलोविंग दुनिया भर में गजब की है। 

इस मैच का टिकट चंद मिनट में ही बिक चुका है और दोनों ही टीम अपनी तरफ से कमर कस चुकी हैं।अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में कौन किसपे भारी पड़ने वाला है। 

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

तारीख & समय : 17 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS CSK prediction : आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा चेन्नई को हराना 

आरसीबी ने सीजन की शुरुआत तो जीत के साथ किया था। लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार झेलना पड़ा। अब मुकाबला आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। तो निश्चित ही आरसीबी दबाव में होगी। बेंगलुरु के कप्तान और विराट कोहली  टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। इन दोनों का साथ विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल दे रहे हैं। लेकिन टीम की गेंदबाजी आरसीबी की नैया डुबो देती है। 

लेकिन इस मुकाबले में टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा थोड़ा बहुत आरसीबी की टीम को मिल सकता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के फैन हर जगह है तो इसका ज्यादा प्रभाव चेन्नई की टीम पर नहीं पड़ेगा। तो आइये आरसीबी के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS CSK prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

226

6788

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

68

96

64

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

113

2395

28

RCB VS CSK prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS CSK prediction : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजो को खेलना होगा तेज

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस सीजन में चार मैच खेले हैं। जिसमे से उसे दो में हार मिला है तो दो में जीत लेकिन अगर आरसीबी को हराना है तो सीएसके को अपनी बल्लेबाजी थोड़ी तेज करनी होगी। लास्ट मैच में चेन्नई धीरे खेलने के वजह से हार गई थी। इसी में बीएस इस टीम को सुधार करने की जरुरत है बाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

इस टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी बल्लेबाजी आठवे स्थान तक है। लेकिन गेंदबाजी इस टीम की  कमजोर कड़ी साबित हुई है। तेज गेंदबाज लगातार अंतराल पे विकेट नहीं निकाल पाते। अगर सुपर किंग्स इन सब में सुधार नही लाती तो फिर आरसीबी से जीतना मुश्किल होगा। तो आइये चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS CSK prediction : सीएसके के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

39

1396


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

10

21

9

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

213

2506

136

RCB VS CSK prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : मोइन अली,अंबाती रायडू और शिवम दुबे

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा,मिशेल सतनेर और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : डाउइन प्रीटोरियस,तुषार देश पांडेय और सिसंडा मागला

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS CSK prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

सीएसके जीता

कोई परिणाम नहीं

31

10

20

01

अंत में अगर बात की जाए कि इस मुकाबले को कौन जीतेगा तो रिकॉर्ड के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे है बेंगलुरु से। क्योकि दोनों के बीच 31 मैच खेले गए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मैच में आरसीबी को हराया है। और 10 बार आरसीबी ने चेन्नई को हराया है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RCB VS CSK prediction FAQs: 

1: आरसीबी और सीएसके के बीच कितने मैच हुए हैं और कौन सी टीम किसपे भारी है ?

दोनो के बीच अभी तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे आरसीबी 10 और चेन्नई 20 जीती है। 

2: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

3: अभी तक खेले गए चार मैचों में चेन्नई की क्या स्थिति है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले गए चार मैचों में दो में जीत दर्ज किया है और दो में उसे हार झेलना पड़ा है।

Categories
Cricket IPL

GT VS RR Prediction : पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें जब आमने-सामने होंगी तो मैच का रोमांच दुगना हो जाएगा। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स फाइनल के हार का बदला लेने उतरेगी तो दूसरी तरफ गुजरात मैच जीत के अपने रिकॉर्ड को ख़राब नहीं होने देगी। 

दोनों ही टीम के कप्तान इस साल भी वही है। एक तरफ संजू सैमसन तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या होंगे। इस सीजन भी यही दोनों टीमें अच्छा कर रही है तो उम्मीद लगाया जा सकता है की एक रोमांच भरा मैच देखने को मिले।

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स 

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 16 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS RR Prediction : चैंपियन की तरह खेल रही पिछले सीजन की विजेता गुजरात

गुजरात टाइटंस ने जहा से पिछला सीजन ख़त्म किया था वही से 2023 का सीजन शुरू किया है। टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही मैच में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को इस टीम ने हरा के अपने इरादे साफ़ जाहिर कर दिए थे। टीम के जादुई स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन हैट्रिक लेकर अपने गेंदबाजी का जलवा दिखा दिया है। 

वही शमी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। बल्लेबाजी में युवा साईं सुदर्शन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। तो वही टीम के आलराउंडर विजय शंकर के बैट से रन आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए जीतना आसान नहीं रहने वाला। गुजरात ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया है और आगे भी जीत के उम्मीद के साथ उतरेगी। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS RR prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

78

2083

राशिद खान

गेंदबाज

96

323

121

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

110

1984

50

GT VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम :  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ

GT VS RR prediction :  राजस्थान रॉयल्स का आगाज रहा है शानदार

राजस्थान रॉयल्स जिस तरह से इस सीजन में खेल रही है वो वाकई बताता है कि टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज कितने अच्छे फॉर्म में हैं। बटलर लगातार रन बना रहे हैं। यशस्वी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तो वही मिडिल आर्डर में संजू और पाडिकल ने भी अपनी उपयोगिता दर्ज कराइ है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट अपने पहले ही ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को झटका दे रहे हैं। 

वही युजवेंद्र चहल और आर अश्विन की फिरकी भी खुब काम आ रही है। मतलब गुजरात टाइटंस के लिए आसान नहीं रहने वाला ये मैच। पिछले मैच में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है और वो उत्साहित है। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

86

3035

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

135

37

176

आर अश्विन

आलराउंडर

188

678

163

GT VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

गुजरात जीता

राजस्थान जीता

टाई

03

03

00

00

अंत में आपको बता दे कि ये मुकाबला बहुत ही कड़ा होने वाला है क्योकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन में में खेले गए 4 मुकाबलों में से तीन-तीन जीत कर शीर्ष दो स्थानों पर है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स अपने बल्लेबाजों के वजह से थोड़ी आगे दिखती है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

GT VS RR prediction FAQs:

1: राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन खेले अपने चार मुकाबलों में से किस टीम से मात खाई है ?

राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनो से हरा दिया था।

2: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन खेले अपने चार मुकाबलों में से किस टीम से मात खाई है ?

गुजरात टाइटंस को केकेआर ने एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया था। 

3: पॉइंट्स टेबल में दोनों टीम का स्थान क्या है ?

राजस्थान रॉयल्स जहा पहले स्थान पर है तो वही गुजरात टाइटंस तीसरे स्थान पर काबिज है। 

Categories
Cricket IPL

MI VS KKR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के सामने युवा कप्तान नितीश राणा अपनी टीम कोलकत्ता नाइट राइडर्स  को लेकर उतरेंगे तो सभी की निगाहे इस युवा कप्तान पे होगी। क्योकि अभी तक इस टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। 

केकेआर जब अपना पहला मुकाबला हारी थी तब ऐसा लग रहा था कि टीम में श्रेयस अय्यर की कमी काफी खलने वाली है।लेकिन टीम ने फिर क्या वापसी की। उधर मुंबई भी लगातार दो मैच गवाने के बाद वापसी कर चुकी है। तो मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकत्ता नाइट राइडर्स 

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 16 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS KKR prediction : रोहित समेत कई बल्लेबाज फॉर्म में

आईपीएल सीजन 2023 का आगाज कुछ खास नहीं रहा है मुंबई इंडियंस के लिए। उसे शुरूआती दोनों मुकाबले में हार झेलना पड़ा था लेकिन उसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा कर शानदार वापसी की। अब टीम से उसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है। टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा अपने फॉर्म में आ चुके हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छी बात है। लेकिन सूर्यकुमार यादव अभी बहुत बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं। 

अगर सूर्या अपने पुराने फॉर्म में वापस आ जाते हैं तो केकेआर के लिए मुश्किल हो जाएगा मुंबई से मैच जीतना। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बैठ गरज रहा है तो गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में आ चुके हैं। तो कही से भी केकेआर के लिए आसान नहीं रहने वाला है ये मुकाबला। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS KKR prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

230

5966

15

पियूष चावला

गेंदबाज

168

589

161

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

MI VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

MI VS KKR prediction : केकेआर की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर 

श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद ऐसा लगा था कि केकेआर के लिए ये सीजन काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन टीम ने जिस तरह से खेल दिखाया है वो वाकई तारीफ के काबिल है। पहला मैच हारने के बाद क्या शानदार वापसी रही इस टीम की। केकेआर के पास युवा खिलाड़ी हैं जिसपे टीम भरोसा भी जाता रही है। वो चाहे कप्तान राणा हों,या रिंकू,वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर हों। सबने अपने टीम के लिए अच्छा किया है। 

बस केकेआर को अपनी गेंदबाजी थोड़ी सी मजबूत करनी है बाकि ये टीम अच्छा कर रही है। उम्मीद लगाया जा रहा है की मुंबई के खिलाफ एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

MI VS KKR prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

94

2251

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

151

1032

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

101

2071

89

MI VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS KKR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

केकेआर जीता

टाई

31

22

09

00

अंत में अगर बात की जाए कि ये मुकाबला किसके नाम रहने वाला है तो थोड़ा बहुत मुंबई की टीम का पलड़ा भारी लगता है पिछले रिकार्ड्स के अनुसार। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

MI VS KKR prediction FAQs: 

1: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने किस गेंदबाज के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे ?

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े थे।

2: मुंबई इंडियंस अपने शुरूआती दोनों मुकाबले किस टीम से हारी है ?

मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला आरसीबी और दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हार चुका है।

3: मुंबई और केकेआर के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और किसने कितने मुकाबलों में जीत दर्ज की है ?

दोनों ही टीम के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे मुंबई 22 बार विजय रही है तो केकेआर 9 बार ही जीत पाई है।

Categories
Cricket IPL

LSG VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 में जब के.एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और शिखर धवन की पंजाब किंग्स आमने सामने होंगे तो मैच रोचक हो जाएगा। जिस तरह से पिछले मैच में आरसीबी को आखरी गेंद पर लखनऊ को हराया था उसकी तारीफ हर जगह हो रही है। 

लेकिन जो सबसे ज्यादा दिक्कत लखनऊ के टीम के लिए है वो खुद कप्तान राहुल का फॉर्म। के.एल अभी तक अच्छा नहीं कर पाए हैं,उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ पंजाब के कप्तान शिखर धवन प्रचंड फॉर्म में है लेकिन बाकि की टीम अच्छे फॉर्म में नहीं। 

मैच विवरण : 

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय : 15 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

LSG VS PBKS prediction : लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छे फॉर्म में

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक खेले गए अपने तीन मुकाबले में से 2 में जीत दर्ज की है। उसे एक में नजदीकी हार मिली थी जब सीएसके ने हरा दिया था। लेकिन अब सामने उसके शिखर धवन के कप्तानी वाली पंजाब किंग्स है। पिछला मैच जिस तरह से लखनऊ ने जीता है वो वाकई अभी तक का सबसे रोमांचक मैच था इस सीजन का। निकोलस पूरन के शानदार बैटिंग ने लखनऊ के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था। 

लेकिन अगर इस टीम के कमजोरी की बार करें तो खुद कप्तान राहुल हैं जो अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। तो देखना ये होगा कि क्या कप्तान पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापसी करते हैं या नहीं। तो आइये लखनऊ के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

LSG VS PBKS prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

113

3970

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

94

173

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

71

1178

34

LSG VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

LSG VS PBKS prediction : वापसी के इरादे से उतरेगी पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स ने इस सीजन का आगाज शानदार दो जीत के साथ किया था लेकिन उसका विजय रथ हैदराबाद की टीम ने रोक दिया था। उस मैच में किंग्स की बैटिंग पूरी तरह से असफल रही थी। सिर्फ शिखर धवन ने अच्छा खेला था बाकी के बल्लेबाज पूर्ण रूप से फ्लॉप साबित हुए थे। अब देखना ये होगा की ये टीम मजबूत मानी जाने वाली लखनऊ से सामने कैसा प्रदर्शन करती है। 

पंजाब किंग्स की बॉलिंग इस टूर्नामेंट में अच्छी रही है लेकिन बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है क्योकि लखनऊ काफी मजबूत टीम है। लेकिन किंग्स को भी कमजोर नहीं माना जा सकता है क्योकि इसने भी अपने दो मुकाबले जीते हैं और एक गंवाया है। तो आइये पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

LSG VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

210

6477

4

अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

41

23

47

सैम करन

आलराउंडर

36

408

34

LSG VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

LSG VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

पंजाब जीता

टाई

01

01

00

00

इस मुकाबले में कोई भी टीम जीत सकती है क्योकि दोनों ही मजबूत है। अगर पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों टीमों में मात्र एक मैच खेला गया है जिसमे  लखनऊ ने पंजाब को हरा दिया था। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप FUN88 के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

LSG VS PBKS prediction FAQs :

1: दोनों टीम किसके खिलाफ मुकाबला हार गई है इस सीजन में ?

लखनऊ को जहा चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था तो वही पंजाब को हैदराबाद ने। 

2: लखनऊ और पंजाब आपस में कितनी बार टकराई हैं?

दोनों के बीच अभी तक एक मुकाबला हुआ है जिसमे लखनऊ ने पंजाब को हरा दिया था। 

3: पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।