Categories
Cricket IPL

RR VS PBKS Prediction: दो विजेता टीम आमने-सामने,जानिए कौन होगा विजेता ?

RR VS PBKS Prediction : पिछले साल आईपीएल ट्रॉफी के करीब पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। इसके शुरूआती कुछ मुकाबलों से पता लग जाएगा। राजस्थान इस सीजन का अपना दूसरा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलने उतरेगी तो उसकी नजर पॉइंट्स टेबल पर होगी। वही शिखर धवन के कप्तानी वाली पंजाब किंग्स भी अपना पूरा दम लगाने का प्रयास करेगी। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : गुवाहाटी

तारीख & समय : 5 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

RR VS PBKS Prediction: पिछले साल के फॉर्म को राजस्थान रखना चाहेगी बरक़रार 

राजस्थान रॉयल्स का पिछला साल काफी शानदार रहा था। इस टीम ने अच्छी अच्छी टीमों से लोहा लेकर उसे हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन संजू सैमसन की इस टीम को फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम के सामने हार झेलना पड़ा था। लेकिन फिर भी इस टीम का जो प्रदर्शन रहा था उसकी सब ने तारीफ की थी। अब देखना ये होगा की इस साल राजस्थान रॉयल्स कहा से शुरुआत करती है। और संजू इस बार क्या कुछ नया करने की चेष्टा करते है। 5 अप्रैल को रॉयल्स के सामने पंजाब के किंग्स होंगे।  

RR VS PBKS Prediction: नय कप्तान के साथ मजबूत दिख रही पंजाब 

पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम को काफी बदला है। सबसे महंगे में सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया तो वही इस टीम ने अपनी कप्तानी शिखर धवन को सौपी है। शिखर इसके पहले हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके है जिसमे उन्हें सफलता नहीं मिली थी और उन्होंने कप्तानी बीच में ही छोड़ दिया था। अब देखना है की कैसे इस बार वो ये जिम्मेदारी को सँभालते है। इस बार उनके पास एक युवा और अच्छी टीम है। 

RR VS PBKS Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

83

2885

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

132

37

170

आर अश्विन

आलराउंडर

185

648

158

पंजाब किंग्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

207

6284

4

कगिसो रबाडा

गेंदबाज

63

186

99

सैम करन

आलराउंडर

33

363

33

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS PBKS Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

पंजाब जीता

टाई

24

14

10

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RR VS PBKS Prediction : राजस्थान रॉयल्स

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल  

निचला क्रम : रियान पराग,शिमरोन हेटमायर और रवि अश्विन 

गेंदबाज : जेसन होल्डर, युजी चहल,आसिफ के.एम और ट्रेंट बोल्ट

RR VS PBKS Prediction : पंजाब किंग्स

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

अब अगर तरफ पिछले साल की बेहतरीन टीम होगी तो दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी वाली नई नवेली पंजाब किंग्स। क्रिकेट प्रेमियों को एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद है लेकिन ये बोलना जल्दीबाजी होगा की कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार पंजाब किंग्स पे थोड़ी भारी दिखती है राजस्थान की टीम। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

RR VS PBKS Prediction FAQs: 

1: राजस्थान रॉयल्स के पास कितने आलराउंडर हैं ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं।

2 : पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: पंजाब और राजस्थान के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन कितना जीता है। 

दोनों ही टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए है जिसमे पंजाब ने 10 और राजस्थान ने 14 जीते हैं। 

Categories
Cricket IPL

DC VS GT Prediction: दिल्ली और गुजरात में से कौन होगा विजेता?

DC VS GT Prediction : डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सीजन के दूसरे मैच में पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस के सामने होगी। दोनों ही टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। दिल्ली ने अपना पहला मैच जहा लखनऊ के खिलाफ खेला था तो वही गुजरात ने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। अब दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।  तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण: 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

तारीख & समय: 4 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 

DC VS GT Prediction: वार्नर के कप्तानी में नई दिख रही टीम 

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के चोट के वजहस के वजह से क्रिकेट से लगभग दो साल दूर रहंगे। जिसके वजह से वो इस आईपीएल नहीं खेल पा रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को सौपी गई है। और वार्नर को इंटरनेशनल मैचों में भी अनुभव है कप्तानी का जिसका फायदा दिल्ली को मिलने वाला है। 

DC VS GT Prediction: युवाओं से भरी हुई है गुजरात

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है जिसमे युवा खिलाड़ी ज्यादा हैं। और इस टीम ने युवाओं के बल पर ही पिछले साल ट्रॉफी अपने नाम किया था। खुद पांड्या एक ऐसे कप्तान हैं जो अपनी जरूरत को बखूबी अच्छे से जानते है। और वो जानते हैं कि उनकी बोलिंग की जरुरत कब है और उन्हें बैटिंग के लिए कब उतरना है। तो देखना ये होगा की दिल्ली के सामने पांड्या की क्या रणनीति होती है। 

DC VS GT Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

163

5937

खलील अहमद

गेंदबाज

35

1

50

अक्षर पटेल

आलराउंडर

123

1151

102

गुजरात टाइटंस

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

75

1963

राशिद खान

गेंदबाज

93

323

114

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

108

1971

50

दोनों टीम हेड-टू-हेड

DC VS GT Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

गुजरात जीता

दिल्ली जीता

टाई

1

1

0

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

DC VS GT Prediction: दिल्ली कैपिटल्स 

ओपनर बैटर: डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ   

मध्य क्रम: मिचेल मार्श,रिले रोसौव, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम: अक्षर पटेल और कुलदीप यादव

गेंदबाज:, खलील अहमद,मुकेश कुमार और चेतन सकारिया

DC VS GT Prediction: गुजरात टाइटंस

ओपनर बैटर: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम: साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम:  राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज: मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

दिल्ली और गुजरात में से किसी भी टीम को कम नहीं कहा जा सकता। और ये कहना भी जल्दीबाजी होगा की दोनों में से ये टीम ही जीतेगी। क्योकि दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख 4 से 5 गेंदों में ही अपनी तरफ कर सकते हैं। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

DC VS GT Prediction FAQs:

1: दिल्ली और गुजरात में से किसका पलड़ा भारी ?

दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ है जिसमे गुजरात की टीम विजेता बनी थी। इस लिए गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है। 

2: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान और उपकप्तान किसे बनाया गया है ?

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में डेविड वार्नर दिखेंगे तो वही उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है। 

3: आखरी साल गुजरात किस टीम को हरा कर विजेता बना था?

आखरी साल गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। 

Categories
Cricket IPL

LSG VS CSK Prediction: लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती

LSG VS CSK Prediction : आईपीएल 2023 का अपना पहला मुकाबला खेल चुकी दो टीमें लखनऊ सुपर जॉइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन का अपना दुसरा मैच खेलने के लिए उतरेंगी तो दोनों का ही पूरा प्रयास रहेगा की मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर जाया जा सके। अब देखना ये होगा की दोनों ही टीमों में से कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब हो जाती है और कौन सी टीम अच्छा नहीं कर पाती है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में जानते हैं।

मैच विवरण : 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 3 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

LSG VS CSK Prediction: युवाओं के दम पर जीत हासिल करना चाहेगी लखनऊ 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनी और पहले साल में ही धमाल मचा के रख दिया। इस टीम के पास एक नहीं बल्कि कई मैच को जिताने वाले खिलाड़ी भरे पड़े हैं। वही इस टीम के कप्तान की बात करे तो पिछले साल राहुल अपने दम पर टीम को आगे बढ़ाया था लेकिन इस बार उनके  सामने उनके ही आदर्श महेंद्र सिंह धोनी होंगे। के.एल धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। अब देखना ये होगा की वो अपने आदर्श के सामने कैसा प्रदर्शन करते है और चेन्नई सुपर किंग्स से मैच जीत पाते हैं या नहीं। क्योकि लखनऊ के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को विजेता बना सकते हैं। 

LSG VS CSK Prediction: आईपीएल की सबसे अनुभवी टीम है चेन्नई 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पुरे आईपीएल की टीमों में से सबसे अनुभवी टीम मानी जाती है। साथ ही धोनी के टीम को आईपीएल का सबसे सफल टीम भी माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी की ये टीम युवाओ से ज्यादा अनुभव को तवज्जो देती है तभी तो इस टीम में ज्यादा तर खिलाड़ी उम्र में 30 के पार है। पिछले साल इस टीम का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इस टीम ने जिस तरह से ऑक्शन में बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ी पर दांव लगाया है। उस से इतना तो तय हो  चुका है की इस टीम का प्रदर्शन इस साल बेहतरीन होने वाला है। अब देखना ये होगा की लखनऊ के सामने महेंद्र सिंह धोनी क्या कुछ करते हैं। 

LSG VS CSK Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

लखनऊ सुपर जायंट्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

109

3889

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

91

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

67

1070

34

चेन्नई सुपर किंग्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

36

1207

दीपक चाहर 

गेंदबाज

63

79

59

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

210

2502

132

दोनों टीम हेड-टू-हेड


LSG VS CSK Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

चेन्नई जीता

टाई

1

1

0

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


LSG VS CSK Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स 


ओपनर बैटर : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और जयदेव उनादकट


LSG VS CSK Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स 

ओपनर बैटर : रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे 

मध्य क्रम : अंबाती रायडू,मोइन अली और बेन स्टोक्स

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा,धोनी (कप्तान,विकेटकीपर) और शिवम दुबे

गेंदबाज : मुकेश चौधरी,दीपक चाहर और महेश ठीकशाना 


अब दोनों ही टीमों के बीच एक अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती है क्योकि एक तरफ युवाओं से भरी लखनऊ होगी तो दूसरी तरफ अनुभव से भरी चेन्नई सुपर किंग्स होगी। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।


LSG VS CSK Prediction FAQs: 


1: लखनऊ और चेन्नई के बीच कितने मैच हुए हैं और कौन जीता है ?

दोनों ही टीमों के बीच मात्र एक मैच खेला गया है जिसमे लखनऊ विजेता रहा था। 


2: चेन्नई और लखनऊ ने अपना पिछला साल किस स्थान पर ख़त्म किया था?

चेन्नई जहा नौवे नंबर पे थी तो वही लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। 


3: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?

लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 

Categories
Cricket IPL

SRH VS RR Prediction: आईपीएल के अपने पहले मैच में आमने सामने होंगे हैदराबाद और राजस्थान

SRH VS RR Prediction : आईपीएल 2023,31 मार्च से शुरू हो रहा है। और आईपीएल का चौथा मैच दो बेहतरीन टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसमे हैदराबाद और राजस्थान की दो मजबूत टीमें आमने सामने होंगी। एक तरफ जहा राजस्थान के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था तो वही हैदराबाद की टीम ज्यादा कुछ कर नहीं पाई थी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन में काफी बदलाव किया है। कई नए खिलाड़ियों को अपने टीम में मौका दिया गया है तो कइयो को टीम में जगह नहीं दिया है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स 

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 2 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

SRH VS RR Prediction: अच्छा नहीं रहा था हैदराबाद के लिए पिछला साल 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला साल किसी बुरे सपने से कम नही था। एक अच्छी टीम होने के बाद भी हैदराबाद का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था। जिसका नतीजा ये हुआ की इस साल टीम मैनेजमेंट ने नीलामी से पहले ही केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया था।

 इस साल टीम बड़े बदलाव के मूड में थी और वो नीलामी में देखने को भी मिला। इस साल नीलामी में हैदराबाद की टीम ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को नीलामी में ख़रीदा। जिसमे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रूपये में ख़रीदा। अब देखना ये होगा कि कैसे हैदराबाद की टीम इस सीजन अपने नए खिलाड़ियों के दम पर वापसी करती है। 

SRH VS RR Prediction: राजस्थान पिछले साल एक कदम कप से रह गया था पीछे

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जिस तरह से पिछले साल प्रदर्शन किया था वो तारीफ के योग्य था। इस टीम ने अपने युवा कप्तान संजू सैमसन के बदौलत फाइनल में जगह बनाई। लेकिन उसे फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार झेलना पड़ा था। इस टीम ने अपने इस सीजन के लिए कुछ बदलाव भी किये हैं। जिस से पिछले साल की कुछ कमियां मिटाई जा सके। राजस्थान के पास एक बेहतरीन आलराउंडर की कमी थी। इस नीलामी में जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रूपये में खरीद कर अपनी टीम में आलराउंडर की कमी को पूरा कर दिया। 

SRH VS RR Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

सनराइजर्स हैदराबाद

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

113

2327

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

146

241

154

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

51

318

33

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

82

2831

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

131

37

166

आर अश्विन

आलराउंडर

184

647

157

दोनों टीम हेड-टू-हेड

SRH VS RR Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

हैदराबाद जीता

राजस्थान जीता

टाई

16

8

8

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11


SRH VS RR Prediction : सनराइजर्स हैदराबाद 

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर),हैरी ब्रूक और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन


SRH VS RR Prediction : राजस्थान रॉयल्स

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  देवदत्त पडिक्कल और  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज :  रवि अश्विन, युजी चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों ही टीमें इस सीजन काफी मजबूत दिख रही हैं। और किसी एक को जीत का दावेदार बताना आसान नहीं है लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स को देखा जाए तो वो कही ना कही हैदराबाद पे भारी पड़ते दिख रही है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

SRH VS RR Prediction FAQs: 

1: हैदराबाद और राजस्थान में से किसने कितने बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है ?

हैदराबाद ने 2 बार तो वही राजस्थान ने मात्र 1 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। 


2 : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कितने आलराउंडर को ख़रीदा है ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं। 


3: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?

उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था।

Categories
Cricket IPL

RCB VS MI Prediction: आरसीबी और मुंबई में से कौन है मजबूत

RCB VS MI Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का पांचवा मुकाबला रोहित बनाम विराट होगा यानी की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के सामने होगी आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस। लेकिन अगर पिछले साल का रिकॉर्ड देखे मुंबई का तो किसी बुरे सपने से कम नहीं है क्योकि रोहित की टीम 2022 में पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर थी और दूसरी तरफ आरसीबी फाफ के कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर टॉप 4 तक पहुंची थी। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस  

स्थान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

तारीख & समय : 2 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 

RCB VS MI Prediction : आरसीबी ने पिछले साल दिखाया था दम

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है कि ये टीम स्टार खिलाड़ियों के होने के बाद भी एक आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमा पाई है। लेकिन इस टीम ने पिछले साल अपने प्रदर्शन से लोगो के अंदर एक विश्वास जगाया था कि वो भी कप जीत सकते हैं। लेकिन उनका सफर चौथे स्थान पर ही ख़त्म हो गया था और ट्रॉफी जीतने का सपना,सपना ही रह गया था। लेकिन ये टीम एक बार फिर नय सीजन के लिए तैयार है बिल्कुल नय उत्साह के साथ। 

RCB VS MI Prediction : पिछले साल अंतिम पायदान पर थी मुंबई 

वैसे तो कहा जाता है और मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड भी बताता है कि वो आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम है। क्योकि आईपीएल इतिहास की एक मात्र टीम है मुंबई जिसने अकेले 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है। लेकिन इस टीम ने जिस तरह से 2022 में प्रदर्शन किया था वो बिल्कुल ही ख़राब रहा था। लेकिन इस साल इस टीम ने कई नए खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह देकर अपनी टीम को मजबूत किया है। लोगो को इस टीम से काफी उम्मीदे भी है। इस टीम का एक और रिकॉर्ड रहा है कि मुंबई शुरूआती मुकाबले हार जाती है और फिर बाद में जीतने शुरू करती है। तो देखना ये होगा की अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ मुंबई कैसा खेल दिखती है। 

RCB VS MI Prediction : दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

223

6624

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

65

96

59

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

110

2319

28

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

227

5879

15

पियूष चावला

गेंदबाज

165

584

157

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

35

195

46

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS MI Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

मुंबई जीता

टाई

32

13

19

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RCB VS MI Prediction : रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : रजत पाटीदार,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : महिपाल लोमरोर,शाहबाज अहमद और वानिन्दु हसरंगा

गेंदबाज : जोश हेज़लवुड,जोश हेज़लवुड और मोहम्मद सिराज

RCB VS MI Prediction : मुंबई इंडियंस

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों ही टीमें इस सीजन काफी मजबूत दिख रही हैं। और किसी एक को जीत का दावेदार बताना आसान नहीं है लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को देखा जाए तो वो कही ना कही मुंबई इंडियंस पे भारी पड़ते दिख रही है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

RCB VS MI Prediction FAQs:

1: आरसीबी और मुंबई मुंबई के बीच कितनी बार आमना सामना हुआ है?

दोनों ही टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से कि आरसीबी को 13 तो वही मुंबई को 19 में जीत मिली है। 

2: आईपीएल 2023 के नीलामी में मुंबई ने किसे सबसे महंगे में ख़रीदा ?

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई ने सबसे ज्यादा 17.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा। 

3: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

Categories
Cricket IPL

Online Satta Kaise Khele: क्या है आईपीएल में सट्टेबाजी?

Online Satta Kaise Khele: आपके ऑनलाइन क्रिकेट के जूनून और कौशल के धैर्य को देकता है।अगर आपकी इसपे अच्छी पकड़ है और आप शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में पैसा लगाकर जीतना चाहते हैं तो फिर सुनहरा मौका है। आप एक बड़ा दांव लगाने की सोच सकते हैं। आईपीएल दो महीने का एक बेहतरीन टूर्नामेंट है और वो आपको भरपूर मौका देता है कि आप ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीत सकें।

 

आईपीएल सट्टा मटका गेम और क्रिकेट बेटिंग

Online Satta Kaise Khele: ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है।आईपीएल 2008 में पहली बार खेला गया लेकिन आईपीएल ने जिस तरह से अपने प्रशंसक तैयार किये वो वाकई में चौकाने वाला रहा। इस टूर्नामेंट में  विश्व स्तरीय विदेशी और घरेलू खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और उन खिलाड़ियो को 10 टीमों में बाटा गया है। और आईपीएल में जिस तरह से सट्टा का खेल बढ़ा वो देखने लायक है। आईपीएल ने भारतीय सट्टेबाजों को क्रिकेट का गहरा ज्ञान दिया है। लोगो को इस से इतना अच्छा पैसा मिलने लगा है कि लोग इसे अपना धर्म मानने लगे हैं।

आईपीएल बेटिंग भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन स्पोर्ट्स गेमिंग इवेंट बन चुका है । यह हर साल अप्रैल में आयोजित किया जाता है, और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल के दौरान अपना दांव लगाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली आईपीएल टीमें हैं। और इनके दर्शक सबसे ज्यादा है और विश्व के हर कोने में मिल जायँगे।

क्रिकेट के प्रशंसक सट्टेबाजी के बाजारों पर दांव लगाते हैं जैसे किसी मैच में उच्चतम स्कोर, मैच का खिलाड़ी, खेल का एकमुश्त विजेता, उच्चतम साझेदारी, कैच की संख्या आदि । सट्टेबाज सर्वश्रेष्ठ ऑड्स चुनते हैं और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अपना दांव लगाते हैं।

 

Online Satta Kaise Khele: आईपीएल में सट्टा कैसे लगाएं

सट्टेबाजी में पहली बार दांव लगाने वालों को अपनी चाल चलने से पहले सट्टेबाजी के नियमों को स्पष्ट रूप से समझना चाहिए। यह एक आसान बेटिंग प्लेटफॉर्म अनुभव में मदद करता है । उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि ऑड्स कैसे काम करते हैं, दांव, लाभ,बैंक और लेट बेटिंग आदि। यदि आप इन सब बातों का ध्यान दे जाते हैं तो फिर आप मजबूती से जीत की ओर बढ़ सकते हैं। 

 

आईपीएल सट्टा मटका के लिए  सही प्लेटफॉर्म

Online Satta Kaise Khele: अगर कोई भी है जो सट्टा लगाता है तो उसका आधा काम तो तब सफल हो जाता है जब उसे सही प्लेटफार्म मिल जाता है। एक अच्छी सट्टेबाजी साइट या ऐप में रोजाना कई मैच होंगे, एक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म, रोमांचक सट्टेबाजी बाजार, प्रतिस्पर्धी आईपीएल सट्टेबाजी की संभावनाएं, मुफ्त दांव और बहुत सारे प्रचार और बोनस। ये सारी चीजे आपको एक अच्छे वेबसाइट और ऐप पर ही प्राप्त हो सकता है।

 

Online Satta Kaise Khele: कहा खेल सकते हैं सट्टा?

अब समय हो चुका है जब आईपीएल को लेकर सट्टा का डिमांड बढ़ने वाला है। लोगो के सामने ढेरो साइट और ऐप का झांसा दिया जाएगा। लेकिन आपको देखना होगा कि कौन सा आपके लिए बेस्ट है जिसपे आप  पैसा ज्यादा से ज्यादा कमा सके। तो आपके लिए सबसे बेस्ट होगा Fun88 जहा से आप कम पैसा लगा कर ज्यादा कमा सकते हैं। यहाँ नए उपयोगकर्ता शानदार वेलकम बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

 

आईपीएल में सट्टा कैसे लगाएं(how to bet on IPL): FAQs

1: आईपीएल का पहला मैच कब होने वाला है ?

आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है।

2: आईपीएल मैचों पर सट्टा कैसे लगाएं?

आईपीएल मैचों के दौरान एक आगामी मैच चुनें। अपनी ऑड्स चुनें, अपनी हिस्सेदारी दर्ज करें, संभावित लाभ की पुष्टि करें और Fun88 पर बेट लगाएं।

3: आईपीएल 2023 में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी कौन है?

सैम करन और बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं । दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने टीम को विश्व विजेता बनाया था। वही इस साल दोनों आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी चुने गए।

 
Categories
Cricket IPL

DC Vs LSG Prediction: लखनऊ के सामने बिना पंत के उतरेगी दिल्ली

DC VS LSG Prediction : आईपीएल 2023 का तीसरा मैच दिल्ली के दिलेरों और लखनऊ के नवाबों के बीच खेला जाएगा। कागजी अगर देखा जाए तो दोनों ही टीम किसी से कम नही है लेकिन दिल्ली को झटका आईपीएल के पहले ही लग चुका है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक कार एक्सिंडेंट में घायल होने के वजह से पूरा टूर्नामेंट से बाहर हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण :

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय: 1 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा

DC VS LSG Prediction: बिना पंत के दिल्ली के लिए मुश्किल होगा राह 

आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी मजबूत है लेकिन अगर दिल्ली की बात की जाए तो कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन अपनी टीम के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे। पंत को पिछले साल कार एक्सीडेंट में काफी चोटे आई थी जिसके वजह से वो लगभग दो साल के लिए क्रिकेट से बाहर हैं। अब देखना ये होगा की पंत के बिना दिल्ली वार्नर के कप्तानी में कैसा खेलती है।

DC VS LSG Prediction : लखनऊ का पिछला साल रहा था बेहतर 

आईपीएल सीजन 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला सीजन था। लेकिन इस टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया था वो काबिले तारीफ था। इस टीम को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा हाथ खुद टीम के कप्तान के.एल राहुल का था। जिन्होंने पिछले साल अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन अभी के फॉर्म को देखा जाए तो वो अच्छे टच में नहीं है पिछले कुछ सीरीज से। तो इसका फायदा दिल्ली के गेंदबाज उठाना चाहेंगे।

DC VS LSG Prediction : दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

162

5881

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

गेंदबाज

46

12

46

अक्षर पटेल

आलराउंडर

122

1135

101

लखनऊ सुपर जायंट्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

109

3889

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

91

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

67

1070

34

दोनों टीम हेड-टू-हेड

DC VS LSG Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

तारीख

जगह

विजेता

कितने से जीत

7-अप्रैल-2022

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम

लखनऊ

6 विकेट

1-मई-2022

वानखेड़े स्टेडियम

लखनऊ

6 रन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

DC VS LSG Prediction : दिल्ली कैपिटल्स

ओपनर बैटर: डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ

मध्य क्रम: मिचेल मार्श, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम: अक्षर पटेल,ललित यादव और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज: कुलदीप यादव, खलील अहमद और चेतन सकारिया

DC VS LSG Prediction : लखनऊ सुपर जायंट्स 

ओपनर बैटर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम: दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम: आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज: रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और जयदेव उनादकट

ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद भी दिल्ली को कमजोर नहीं समझा जा सकता। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की लखनऊ की टीम कही ना कही दिल्ली से थोड़ी मजबूत दिख रही है। तो कुल मिला कर 1 अप्रैल को दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

DC VS LSG Prediction FAQs:

1: ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी कौन संभालेगा?

दिल्ली ने अपना कप्तान डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए बनाया है।

2 : क्या कभी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

नहीं अभी तक दिल्ली ने आईपीएल का कोई ख़िताब नहीं जीता है।

3 : दोनों टीमों ने हेड टू हेड कितने मैच खेले है और कौन कितना जीता है ?

दोनों ने टीमें दो बार आमने सामने हुईं हैं जिसमे से की दोनों ही बार लखनऊ ने दिल्ली को हराया है।

Categories
Cricket

KKR VS PBKS Prediction: केकेआर के सामने पंजाब की चुनौती

KKR VS PBKS Prediction : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को हो जाएगा। पहले मुकाबले में जहा चेन्नई के सामने गुजरात होगी तो वही दूसरे मुकाबले में केकेआर के सामने पंजाब की टीम होगी। ये मैच मोहाली में 1 अप्रैल को शाम 3:30 से खेला जाएगा। 1 अप्रैल को दो मुकाबले हैं जिसमे से पहला मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाना है।

एक तरफ कोलकाता की टीम है जिसे आईपीएल शुरू होने से पहले ही झटका लग चुका है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब देखना ये होगा की कोलकाता की टीम बिना अपने कप्तान के कैसे खेल पाती है। दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है।  अब हम इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से आपके समक्ष रखेंगे। 

KKR VS PBKS Prediction : बिना अय्यर के कैसी दिखती है केकेआर 

 

अभी आईपीएल 2023 शुरू भी नहीं हुआ है कि केकेआर के खेमे को निराशा हाथ लगी है। इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इस पूरे टूर्नामेंट से अपनी पीठ की चोट के वजह से बाहर हो चुके हैं। अब इसकी भरपाई टीम कैसे करेगी ये सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है। क्योकि अय्यर की तुलना किसी से करना गलत होगा। वो एक मझे हुए कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

अय्यर के बाहर हो जाने के बाद भी इस टीम को कमजोर नहीं आका जा सकता है क्योकि केकेआर के पास एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी भरे पड़े हैं। इस टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर दो बार अपना कब्ज़ा जमाया है। पहली बार केकेआर ने 2012 में कप जीता था और उसके एक साल बाद फिर 2014 में दूसरी बार कप अपने नाम किया। उसके बाद से इस टीम ने कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती और इस साल अपने कप्तान के गैरमौजूदगी में भी अच्छा प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी। अब देखना ये होगा की आईपीएल शुरू होने से पहले इस टीम का नया कप्तान कौन बनता है।

KKR VS PBKS Prediction : नई टीम के साथ पंजाब तैयार 

पंजाब किंग्स को इस बार हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। क्योकि इस टीम ने जिस तरह से नीलामी में खिलाड़ियों को ख़रीदा है वो चौकाने।  भले ही पंजाब की टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी उठाने में कामयाब ना रही हो। लेकिन इस सीजन टीम पूरी तरह से तैयार है और केकेआर के खिलाफ अपना 100 प्रतिशत देगी। इस साल पंजाब ने अपना कप्तान शिखर धवन को बनाया है।

पंजाब किंग्स ने इस साल अपने टीम में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया। सैम करन को किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये में ख़रीदा,जो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा दो ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है इस टीम के पास जो किसी भी हारे हुए मैच को अपनी बैटिंग के बल पर जीता सकते हैं। हम बात कर रहे है जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टोन की। टीम देख कर तो ये तय हो गया है की केकेआर के सामने चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।

KKR VS PBKS Prediction : दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

कोलकाता नाईट राइडर्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

91

2181

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

148

1025

152

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

98

2035

89

पंजाब किंग्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

206

6244

4

कगिसो रबाडा

गेंदबाज

63

186

99

सैम करन

आलराउंडर

32

337

32

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS PBKS Prediction :

अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

तारीख

विजेता

कितने से जीत

जगह

1-अप्रैल-2022

कोलकाता नाईट राइडर्स

6 विकेट

मुंबई

1-अक्टूबर-2021

पंजाब किंग्स

5 विकेट

दुबई

26-अप्रैल-2021

कोलकाता नाईट राइडर्स

5 विकेट

अहमदाबाद

26-अक्टूबर-2020

पंजाब किंग्स

8 विकेट

शारजाह

10-अक्टूबर-2020

कोलकाता नाईट राइडर्स

2 रन

अबु धाबी

3-मई-2019

कोलकाता नाईट राइडर्स

7 विकेट

मोहाली

27-मार्च-2019

कोलकाता नाईट राइडर्स

28 रन

कोलकाता

12-मई-2018

कोलकाता नाईट राइडर्स

31 रन

इंदौर

21-अप्रैल-2018

पंजाब किंग्स

9 विकेट

कोलकाता

9-मई-2017

पंजाब किंग्स

14 रन

मोहाली

13-अप्रैल-2017

कोलकाता नाईट राइडर्स

8 विकेट

कोलकाता

3-मई-2016

कोलकाता नाईट राइडर्स

7 रन

कोलकाता

18-अप्रैल-2016

कोलकाता नाईट राइडर्स

6 विकेट

मोहाली

8-मई-2015

कोलकाता नाईट राइडर्स

1 विकेट

कोलकाता

17-अप्रैल-2015

कोलकाता नाईट राइडर्स

4 विकेट

पुणे

31-मई-2014

कोलकाता नाईट राइडर्स

3 विकेट

बेंगलुरु

29-मई-2014

कोलकाता नाईट राइडर्स

28 रन

कोलकाता

10-मई-2014

कोलकाता नाईट राइडर्स

9 विकेट

कटक

25-अप्रैल-2014

पंजाब किंग्स

23 रन

अबू धाबी

25-अप्रैल-2013

कोलकाता नाईट राइडर्स

6 विकेट

कोलकाता

15-अप्रैल-2013

पंजाब किंग्स

4 रन

मोहाली

17-अप्रैल-2012

कोलकाता नाईट राइडर्स

8 विकेट

मोहाली

14-अप्रैल-2012

पंजाब किंग्स

2 रन

कोलकाता

29-अप्रैल-2011

कोलकाता नाईट राइडर्स

8 विकेट

कोलकाता

3-अप्रैल-2010

पंजाब किंग्स

8 विकेट

कोलकाता

26-मार्च-2010

कोलकाता नाईट राइडर्स

39 रन

मोहाली

2-मई-2009

पंजाब किंग्स

6 विकेट

पोर्ट एलिज़ाबेथ

20-अप्रैल-2009

कोलकाता नाईट राइडर्स

11 रन

डरबन

24-मई-2008

कोलकाता नाईट राइडर्स

3 विकेट

कोलकाता

2-मई-2008

पंजाब किंग्स

9 रन

मोहाली

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

KKR VS PBKS Prediction : कोलकाता नाईट राइडर्स

ओपनर बैटर : जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और शाकिब अल हसन

निचला क्रम : वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन, उमेश यादव और लॉकी फर्ग्यूसन

KKR VS PBKS Prediction : पंजाब किंग्स

ओपनर बैटर : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान

निचला क्रम : सैम करन और कैगिसो रबाडा

गेंदबाज : अर्शदीप सिंह,राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़

श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद भी केकेआर को कमजोर नहीं समझा जा सकता। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की पंजाब की टीम कही ना कही केकेआर से थोड़ी मजबूत दिख रही है। तो कुल मिला कर 1 अप्रैल को दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS PBKS Prediction FAQs: 

1: कोलकाता नाईट राइडर्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

कोलकाता ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है।

2 : पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद केकेआर की कप्तानी कौन संभाल सकता है ?

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद केकेआर की कप्तानी आंद्रे रसेल को दिया जा सकता है।  

Categories
Cricket

World Test Championship Final 2023 : टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया आमने सामने

World Test Championship Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का मुकाबला तय हो चुका है। एक बार फिर से भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। फाइनल में भारत के सामने नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया होगी जिसे हराना भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला। ये तय करना मुश्किल था की कौन सी दो टीमें चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगी। लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका का टेस्ट सीरीज खत्म हुआ वैसे ही आईसीसी ने अंतिम अंक तालिका भी जारी कर दिया। जिसमे टॉप की दो टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई।

फाइनल के तारीख की घोषणा पहले ही 

World Test Championship Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 तय भी नहीं हो पाया था की कौन सी दो टीमें फाइनल खेलने वाली है उसके पहले ही आईसीसी ने फाइनल की तारीख और जगह का एलान करके अपना काम कर दिया था। फाइनल की तारीख सात जून से 11 जून तक रखा गया है। ये मैच ‘द ओवल’ में खेला जाना तय हुआ है। जैसा की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक रिजर्व डे भी रखा जाता है ताकि जरूरत पे उस दिन भी खेल हो सके। उसके लिए आईसीसी ने 12 जून रिजर्व कर रखा है।

दूसरे नंबर पे है भारत 

World Test Championship Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 : पिछली बार जब टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंची थी तब भारत को न्यूजीलैंड से हार झेलना पड़ा था। लेकिन इस बार कुछ युवा खिलाड़ियों के दम पर भारत जीत के लिए देखेगा। अभी हाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराया था। जिसका फायदा भारत को कही ना कही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी मिलने वाला है। अगर भारत के सामने कोई बड़ी चुनौती आने वाली है तो वो है जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना। ये तो तय है की बुमराह अभी क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते,जिसकी कमी भारतीय टीम को खलेगी। अब आइये देखते है कि भारत के तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किन खिलाड़ियों ने किया है।


World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023

टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के टॉप 3 बल्लेबाज

खिलाड़ी

मैच

रन

100/50

अजिंक्य रहाणे

17

1095

3/6

रोहित शर्मा

11

1030

4/2

विराट कोहली

14

877

2/5

टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के टॉप 3 गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

बेस्ट

आर अश्विन

17

66

31/6

इशांत शर्मा

11

36

22/5

मोहम्मद शमी

10

36

35/5

पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया 

World Test Championship Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत से हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक पर काबिज है। और फाइनल में  भी उसके सामने मजबूत भारत से सामना करना है। लेकिन जिस तरह से भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट हारने के बाद से कंगारुओं ने इंदौर में वापसी की,उस से कही ना कही टीम इंडिया भी सोचने पे मजबूर हुई होगी। तो आइये देखते है कि ऑस्ट्रेलिया के तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किन खिलाड़ियों ने किया है।


टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 बल्लेबाज 

खिलाड़ी

मैच

रन

100

मार्नस लैबुशेन

13

1675

5

स्टीव स्मिथ

13

1341

4

डेविड वॉर्नर

12

948

3

टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप 3 गेंदबाज

खिलाड़ी

मैच

विकेट

पैट कमिंस

14

70

नाथन लियोन

14

56

जोश हेजलवुड

11

48

अंत में दोनों टीमों के पास पर्याप्त समय है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयारी कर सके। ऐसी ढेरो जानकारी के लिए आप Fun88 के वेबसाइट पर ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि आपको वहा हर प्रकार के गेम की जानकारी मिलेगी। अगर आपकी रूचि बेटिंग में है तो उसके लिए भी आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप Fun88 पे बेटिंग लगा कर लाखो कमा सकते हैं।


World Test Championship Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 FAQs : 

1: इसके पहले भारत कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पंहुचा था?

18 जून 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ था जिसमे भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

2: क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह होंगे?

नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बुमराह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।

3: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कब और कहा होना तय हुआ है ?

‘द ओवल’ के मैदान पर सात जून से 11 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना तय हुआ है।

Categories
Cricket IPL

IPL 2023 SRH: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 Sunrisers Hyderabad) : पिछला सीजन ख़राब रहने के बाद हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।बल्कि वो अकेले नहीं थे उनके साथ निकोलस पूरन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तभी तय हो गया था कि ये टीम इस सीजन काफी बदलाव के साथ उतरने वाली है। और हुआ भी वही,हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया।

 जिसमे सबसे महंगे रहे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक। उनके लिए इस टीम ने 13.25 करोड़ रुपये लुटाए। तो वही मयंक अग्रवाल के लिए हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब के कप्तान थे। लेकिन इस साल उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया था और नीलामी में शामिल थे। 

पिछला सीजन इस टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। हैदराबाद ने पिछले साल आठवे नंबर पर अपना सफर ख़त्म किया था। लेकिन अच्छी बात ये थी इस टीम के लिए कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पिछले साल 14 मैचों में शानदार तरीके से 22 विकेट अपने नाम किये थे। तो इस साल भी उनसे काफी उम्मीदे होंगी। तो आइये जानते है इस टीम को कब किसके साथ मैदान पर उतरना है और कितने खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : हैदराबाद को इन खिलाड़ियों पे भरोसा

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है। इस टीम ने हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल को 13.25 करोड़ और 8.25 करोड़ में ख़रीदा तो वही हेनरिच क्लासेन के लिए 5.25 करोड़ रुपये और युवा विवरांत शर्मा के लिए 2.60 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। इन खिलाड़ियों के आलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी है जिनपे खूब पैसे बरसाए गए। मतलब साफ़ है की हैदराबाद इस सीजन नय उत्साह के साथ उतरने वाली है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) का पूरा शेड्यूल

मैच की पूरी जानकारी

तारीख

मैच

समय

जगह

2 अप्रैल

SRH vs RR

3:30 PM

हैदराबाद

7 अप्रैल

LSG vs SRH

7:30 PM

लखनऊ

9 अप्रैल

SRH vs PBKS

7:30 PM

हैदराबाद

14 अप्रैल

KKR vs SRH

7:30 PM

कोलकाता

18 अप्रैल

SRH vs MI

7:30 PM

हैदराबाद

21 अप्रैल

CSK vs SRH

7:30 PM

चेन्नई

24 अप्रैल

SRH vs DC

7:30 PM

हैदराबाद

29 अप्रैल

DC vs SRH

7:30 PM

दिल्ली

4 मई

SRH vs KKR

7:30 PM

हैदराबाद

7 मई

RR vs SRH

7:30 PM

जयपुर

13 मई

SRH vs LSG

3:30 PM

हैदराबाद

15 मई

GT vs SRH

7:30 PM

अहमदाबाद

18 मई

SRH vs RCB

7:30 PM

हैदराबाद

21 मई

MI vs SRH

3:30 PM

मुंबई

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) ने इन खिलाड़ियों को इतने में ख़रीदा

खिलाड़ी

प्राइस

हैरी ब्रुक

13.25 करोड़ रुपये

मयंक अग्रवाल

8.25 करोड़ रुपये

हेनरिच क्लासेन

5.25 करोड़ रुपये

विवरांत शर्मा

2.60 करोड़ रुपये

आदिल रशीद

2 करोड़ रुपये

मयंक डागर

1.80 करोड़ रुपये

अकील हुसैन

एक करोड़ रुपये

मयंक मार्कंडे

50 लाख रुपये

उपेंद्र यादव

25 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह

20 लाख रुपये

नीतीश रेड्डी

20 लाख रुपये

सनवीर सिंह

20 लाख रुपये

समर्थ व्यास

20 लाख रुपये

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) के रिटेन खिलाड़ियों के नाम  

अब्दुल समद,एडेन मार्करम,राहुल त्रिपाठी,ग्लेन फिलिप्स,अभिषेक शर्मा,मार्को यानेसन,वाशिंगटन सुंदर,फजलहक फारूकी,कार्तिक त्यागी,भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन,उमरान मलिक।
 
आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : सनराइजर्स को कब और किस टीम के खिलाफ खेलना है ये ऊपर दिए टाइम टेबल से आपको पता चल चुका होगा। सही जानकारी और आईपीएल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये Fun88 के साथ। यही नहीं बल्कि अगर आप आईपीएल में बेटिंग करना चाहते हैं तो फिर आपके के लिए सबसे अच्छा और सबसे भरोसेमंद वेबसाइट Fun88 है।
 
 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) FAQs : 

 
1: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?
 
उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था। 
 
 
2: सनराइजर्स हैदराबाद ने किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसो में ख़रीदा है ?
 
हैदराबाद ने सबसे ज्यादा हैरी ब्रुक पे 13.25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। 
 
 
3: सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले आईपीएल में कौन से स्थान पर अपना सफर खत्म किया था ?
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 में अपना सफर आठवे स्थान पर ख़त्म किया था।