सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Uncategorized > CSK VS MI Prediction: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें होंगी आमने-सामने
Share

CSK VS MI Prediction: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें होंगी आमने-सामने

CSK vs MI

CSK VS MI Prediction : आईपीएल में अगर किसी मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो वो है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला। और अब वो इंतजार ख़त्म होने को है। 8 अप्रैल को ये मुकाबला होना है और वो टीमें आमने सामने होंगी जिसमे से एक टीम ने 5 बार ट्रॉफी पे कब्ज़ा जमाया है तो दूसरी टीम ने 4 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। तो दोनों के बीच मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 8 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS MI Prediction : चार बार की चैंपियन चेन्नई 

आईपीएल की सबसे सफल टीम की बात होती है तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे पहले आता है। 2 साल बैन झेलने के बाद भी इस टीम ने अपने खाते में चार आईपीएल ट्रॉफी डाले है जो बताता है कि क्यों इसे सबसे सफल टीम कहा जाता है।अब एक बार फिर बारी है अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंदी से टकराने की। यानी चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अब मुंबई इंडियंस से होने वाला है। 

सीएसके के पास इस बार बेन स्टोक्स के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी मैच को अकेले दम पर पलट सकता है। तो वही महेंद्र सिंह धोनी जैसे चतुर कप्तान और विकेटकीपर भी मौजूद है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और मुंबई के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

CSK VS MI Prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

38

1356

दीपक चाहर 

गेंदबाज

65

79

59

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

212

2506

133


CSK VS MI Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : मोइन अली, अंबाती रायडू और बेन स्टोक्स

निचला क्रम : रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर) और शिवम दुबे

गेंदबाज : दीपक चाहर,मुकेश चौधरी और महेश ठीकशाना 

CSK VS MI Prediction : पांच बार की चैंपियन मुंबई 

मुंबई इंडियंस वो टीम है आईपीएल इतिहास की जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल की ट्रॉफी अपना नाम किया है। मुंबई के पास रोहित शर्मा के कप्तानी में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। लेकिन इस साल मुंबई की कमजोर कड़ी मुंबई के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बन गए हैं। आपको बता दे कि बुमराह इस सीजन से बाहर हो चुके है और वो अपनी टीम एमआई के लिए एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। खबर ये भी है की कुछ मैचों के बाद रोहित शर्मा भी आईपीएल नहीं खेलेंगे वर्क लोड को देखते हुए। अब देखना ये होगा की चेन्नई के सामने मुंबई की क्या रणनीति रहने वाली है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और चेन्नई के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

CSK VS MI Prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

228

5880

15

पियूष चावला

गेंदबाज

166

584

157

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

36

195

46

CSK VS MI Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS MI Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं 

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

मुंबई जीता

टाई

36

15

21

0

अगर कागजी देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखती है लेकिन अगर पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई चेन्नई से आगे है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS MI Prediction FAQs: 

1: पिछले 10 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने मैच अपने नाम किया है ?

चेन्नई ने अपने खेले पिछले 10 मैचों में 4 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है वही उसे बाकी के 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

2: आईपीएल 2023 के नीलामी में मुंबई ने किसे सबसे महंगे में ख़रीदा ?

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई ने सबसे ज्यादा 17.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

3: क्या आईपीएल के कुछ मैचों के बाद रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे ?

हां,वर्क लोड के वजह से रोहित शर्मा बीच में ही आईपीएल छोड़ सकते है।