सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Uncategorized > RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के सामने आरसीबी की कठिन चुनौती
Share

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के सामने आरसीबी की कठिन चुनौती

RCB vs LSG Prediction

RCB VS LSG Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का रोमांच बढ़ता चला जा रहा है। अब इस सीजन में दो मजबूत टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगे। एक तरफ विराट कोहली तो दूसरी तरफ खुद लखनऊ के कप्तान के.एल राहुल होंगे। ये तो तय है कि ये मैच पूरा रोमांच से भरा होगा लेकिन इस मैच का विजेता कौन होगा ये कहना आसान नहीं है। 

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

तारीख & समय : 10 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

RCB VS LSG Prediction : आरसीबी अपने शानदार फॉर्म में 

विराट कोहली का अगर बल्ला चल रहा है तो समझ लेना चाहिए की उस टीम को हारा पाना मुश्किल है। ठीक वही बात रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए लागू होता है। टीम के रन मशीन ने पहले ही मैच में दिखा दिया था कि वो गेंदबाजों के लिए काल बनने वाले हैं। तो कप्तान भी फाफ डुप्लेसी कैसे पीछे रह जाते। उन्होंने भी अपने टीम के लिए शानदार आगाज किया है। अब देखना ये होगा की कैसे ये टीम लखनऊ के सामने खुद को प्रदर्शित करती है।

RCB VS LSG Prediction : बेंगलुरु के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

225

6727

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

67

96

61

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

112

2336

28

RCB VS LSG Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के पास एक से बढ़ के एक खिलाड़ी 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

111

3917

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

92

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

69

1103

34

इस सीजन की शुरुआत जिस तरह से लखनऊ ने किया वो वाकई शानदार रहा है। अपने पहले ही मैच में इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को हराया था। लेकिन अपने दूसरे मैच में उसे धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। 

लेकिन जिस तरह से लखनऊ के बल्लेबाज खेल रहे है वो विपक्षी टीम के गेंदबाजों के नींद उड़ा सकते हैं। इस टीम के कमजोर कड़ी की बात की जाए तो खुद कप्तान के.एल राहुल है जो फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। अब देखना ये होगा कि लखनऊ की टीम आरसीबी के सामने कैसा प्रदर्शन करने वाली है।

RCB VS LSG Prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

RCB VS LSG Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS LSG Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

बेंगलुरु जीता

टाई

02

00

02

0

इसमें कोई संदेह नहीं की ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है। लेकिन अगर देखा जाए तो रिकॉर्ड के हिसाब से लखनऊ की टीम भारी नजर आती है। अब देखना ये होगा की क्या आरसीबी पिछली हार का बदला लखनऊ से निकाल पाएगी।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RCB VS LSG Prediction FAQs

1: लखनऊ की टीम आईपीएल का हिस्सा कौन से साल में बनी ?

लखनऊ की टीम पिछले साल यानी 2022 में ही आईपीएल का हिस्सा बनी थी। 

2: किस खिलाड़ी पर आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाई?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे में बोली लगाई।

3: दोनों टीमों द्वारा खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा कौन जीता है ?

दोनों ही टीमों के बीच मात्र दो मुकाबले हुए है जिसमे से दोनों के दोनों मुकाबले लखनऊ ने जीते हैं।