Categories
Cricket IPL

PBKS Vs MI prediction : आईपीएल सीजन 2023 का कारवां धीरे-धीरे अपने अपने अंतिम पड़ाव के तरफ बढ़ रहा है। दिल्ली को छोड़ दिया जाए तो बाकी की सभी टीमें अभी भी ट्रॉफी के लिए अपना दम खम लगा रही है। अब मुकाबला मुंबई और पंजाब के बीच होने वाला है जहा दोनो टीम जीत कर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी पॉइंट्स टेबल में। 

मुंबई जहां पॉइंट्स टेबल में सातवे स्थान पर है तो वही पंजाब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ छठवे स्थान पर बनी हुई है। अब देखना ये होगा की इस मैच में किसकी पकड़ मजबूत होती है इस टूर्नामेंट को जीत कर। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)

तारीख & समय : 03 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

PBKS Vs MI prediction : अपने आखरी मुकाबले में जीत के बाद एम.आई उत्साहित

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जिस तरह से मुंबई इंडियंस ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है उस से उसकी फॉर्म में आने का संकेत है। राजस्थान ने मुंबई के सामने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसको मुंबई ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिसमे सबसे ज्यादा योगदान कैमरन ग्रीन और टिम डेविड का रहा। इन दोनों के प्रदर्शन में मैच दर मैच सुधार आता जा रहा है जो विरोधी टीमों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। 

अब मुंबई अगर कही धीमी पड़ते दिख रही है तो वो है उसकी गेंदबाजी जिसके वजह से इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़ रहा है मुंबई के बल्लेबाजों को,अगर एमआई की टीम की गेंदबाजी में सुधार हो गया तो निश्चित ही पंजाब किंग्स के लिए मुसीबत खड़ा होने वाला है। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

PBKS Vs MI prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

235

6063

15

पियूष चावला

गेंदबाज

173

589

170

कैमरन ग्रीन

आलराउंडर

08

243

05

PBKS Vs MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और अर्जुन तेंदुलकर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

PBKS Vs MI prediction : शिखर धवन की वापसी पंजाब के लिए अच्छे संकेत

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को चोट के वजह से कई मैच में बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में धवन ने वापसी की और क्या शानदार वापसी रहा जब उन्होंने चेन्नई के सामने मात्र 15 गेंदों में शानदार 28 रन बनाए जिस से टीम को एक तेज तरार शुरुआत मिली जिसके कारण चेन्नई को पंजाब हरा सका था। पंजाब के पास सिमरन सिंह,लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा के रूप में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। 

गेंदबाजी में जरूर कमजोर साबित हुई है किंग्स की टीम तो उसे अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी मुंबई के सामने। तभी वो मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब होंगे। तो आइये पंजाब के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

PBKS Vs MI prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

212

6506

4

अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

46

23

55

सैम करन

आलराउंडर

41

529

39

PBKS Vs MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : सैम करन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

PBKS Vs MI prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

पंजाब जीता

टाई

29

15

14

00

अंत में अगर बात की जाए कि इस मुकाबले को कौन जीत सकता है तो ये बताना काफी मुश्किल है क्योकि इस टूर्नामेंट में दोनों का प्रदर्शन बराबर का रहा है और साथ ही पिछले रिकार्ड्स को देखे तो दोनों के बीच में 29 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई ने 15 मैच अपने नाम किया है तो पंजाब के नाम 14 मैच रहा है। 

तो आप समझ सकते हैं की दोनों के बीच कितना कांटे का टक्कर देखने को मिल सकता है। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

PBKS Vs MI prediction FAQs :

1: इस सीजन में मुंबई इंडियंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई के तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 248 रन बनाए हैं।

2: इस सीजन में पंजाब किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

पंजाब किंग्स के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 6 मैचों में 262 रन बनाए हैं। 

3: दोनों टीमों का पॉइंट्स टेबल में स्थान क्या है ?

मुंबई इंडियंस जहा सातवे स्थान पर है तो पंजाब किंग्स छठवे स्थान पर काबिज है। 

Categories
Uncategorized

MI VS RR prediction : अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के सामने चुनौती पेश करेगी मुंबई

MI VS RR Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का आधा सीजन अब निकल चुका है और सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने के दहलीज पर खड़ी हैं। अगर मुंबई राजस्थान से हारता है तो निश्चित ही आगे का सफर उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। 

उधर राजस्थान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है। तो मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी हाल में आसान नहीं रहने वाला है। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 30 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS RR prediction : मुंबई का प्रदर्शन नही रहा है कुछ खास

मुंबई इंडियंस जिस काम के लिए जानी जाती है। टीम ने इस सीजन ठीक उसके विपरीत अपना खेल दिखाया है। अभी तक खेले गए 7 मैचों मे एमआई 4 मैच हार चुकी है। जो टूर्नामेंट में उसे बाहर का रास्ता दिखा सकता है। मुंबई के बल्लेबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए हैं। वो चाहे कप्तान रोहित शर्मा हो या फिर सूर्यकुमार यादव हो। 

तिलक वर्मा ने शुरू के कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था लेकिन बाद में वो भी रन बनाने के लिए जूझने लगे हैं। अगर मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे राजस्थान को किसी भी हाल में हराना होगा। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS RR prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

234

6060

15

पियूष चावला

गेंदबाज

172

589

168


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

07

199

05

MI VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और अर्जुन तेंदुलकर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

MI VS RR prediction : पिछला मैच चेन्नई से जीत कर राजस्थान टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उसी का नतीजा है कि टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक पर काबिज है। टीम के ओपनर्स यशस्वी और बटलर टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तो गेंदबाज विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। अगर मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने कोई गलती नहीं किया तो निश्चित ही मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है ये मैच। 

टीम ने अभी तक खेले अपने 8 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर काबिज है। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

90

3102

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

139

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

192

704

168

MI VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

राजस्थान जीता

टाई

29

15

13

01

अंत में अगर बात करें कि इस मुकाबले में कौन जीत सकता है तो इस सीजन के हिसाब से तो पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का भारी है लेकिन अगर पिछले रिकार्ड्स को उठा के देखा जाए तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई ने 15 जीत दर्ज किया है तो राजस्थान रॉयल्स ने 13 अपने नाम किया है। इस लिए राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन 88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

MI VS RR prediction FAQs :

1: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 304 रन बनाए हैं।

2: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई इंडियंस के तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 219 रन बनाए हैं। 

3: दोनों टीमों के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं ?

दोनों के बीच 29 मुकाबले हुए है जिसमे मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं। 


Categories
Cricket IPL

 CSK VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का 41वा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ ऐसी टीम जिसने अपने बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर रखा है तो दूसरे तरफ पंजाब किंग्स गेंदबाज जिनका प्रदर्शन अभी तक अपने गेंदबाजों के दम पर ही रहा है। 

अगर उस टीम में कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो सभी बल्लेबाजी अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं। यहाँ तक की आईपीएल में सबसे महंगे रहे सैम करन ना बल्लेबाजी में अच्छा कर पाए हैं और नाही गेंदबाजी में कुछ अच्छा कर पाए हैं।

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 30 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS PBKS prediction : चेन्नई का प्रदर्शन अभी तक रहा है बेहतरीन

चेन्नई सुपर किंग्स को हराना पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं रहने वाला है। क्योकि अभी तक जिस तरह से इस टूर्नामेंट में सीएसके के बल्लेबाज ने रन बरसाए हैं उस से विरोधी टीम के गेंदबाजों के अंदर खौफ हो गया है। इस लिए पंजाब के गेंदबाजों के सामने बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है चेन्नई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए। सुपर किंग्स के तरफ से कॉनवे,रहाणे,ऋतुराज सहित शिवम दुबे तक लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। 

गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडेय और आकाश सिंह टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं तो स्पिनर में मोइन अली और रविंद्र जडेजा मध्य में आकर विकेट निकालते हैं। कुल मिला कर पंजाब के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

CSK VS PBKS prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

44

1524


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

15

21

18

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

218

2582

143

CSK VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS PBKS prediction : पंजाब के किंग्स अपने गेंदबजों पे निर्भर

सीजन की शानदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स लड़खड़ाते नजर आ रही है। टीम के ख़राब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उसके बल्लेबाज साबित हुए हैं।  अगर कप्तान शिखर धवन को छोड़ दिया जाए तो सभी का बल्ला शांत रहा है इस टूर्नामेंट में। इस लिए अगर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने चुनौती पेस करनी है तो पंजाब के बल्लेबाजों को चलना ही होगा।

 हां इस टीम के लिए जो अच्छी बात रही है वो ये कि उसके गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को परेशान किया है। अर्शदीप सिंह अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार विकेट चटका रहे हैं। अब देखना ये होगा की उनका प्रदर्शन चेन्नई के खिलाफ कैसा रहता है।

CSK VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

210

6477

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

44

23

53

सैम करन

आलराउंडर

39

479

37

CSK VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

पंजाब जीता

कोई परिणाम नहीं

28

16

12

00

अंत में अगर बात किया जाए की इस मुकाबले में पलड़ा किसका भारी रहने वाला है तो निश्चित ही चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के प्रदर्शन से भी पंजाब से आगे है और पिछले रिकॉर्ड के अनुसार भी वो पंजाब किंग्स से काफी आगे है। इस लिए चेन्नई का जीतना का चांस ज्यादा है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS PBKS prediction FAQs:

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में सबस ज्यादा विकेट लिए हैं ?

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से तुषार देशपांडेय ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया है। 

2: पंजाब किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में सबस ज्यादा विकेट लिए हैं ?

पंजाब किंग्स के तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। 

Categories
Uncategorized

GT Vs KKR Prediction : अपने ही मैदान पर केकेआर को गुजरात की चुनौती

KKR VS GT prediction : आईपीएल सीजन 2023 में दूसरी बार केकेआर और गुजरात की टीम आमने सामने होंगी। जब पिछली बार 9 अप्रैल को मुकाबला हुआ था तब केकेआर ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। जब रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे। 

अब गुजरात के सामने चुनौती होगी की वो कोलकाता को उसी के घर में हरा कर पिछले हार का बदला ले। 

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 29 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS GT Prediction : जेसन रॉय के शामिल होने के बाद केकेआर हुई मजबूत

आईपीएल सीजन 2023 के शानदार शुरुआत के बाद कहीं ना कहीं केकेआर की टीम लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन जेसन रॉय के आने के बाद टीम को एक फटाफट रन बनाने वाला शानदार ओपनर मिला है जो टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहा है। 

वही अगर इस टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। तो अगर कोलकाता को किसी चीज में सुधार करने की जरूरत है तो वो है उसकी गेंदबाजी। अगर उसे फिर से गुजरात को हराना है तो उसे गेंदबाजी मजबूत करनी ही होगी।

<H3>KKR VS GT Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

99

2410

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

156

1038

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

106

2143

94

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय 

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

KKR VS GT prediction : गुजरात टाइटंस को हराना आसान नहीं

टाइटंस की टीम क्यों चैंपियन बानी थी पिछले साल इस टीम ने इस सीजन में भी साबित कर के दिखाया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही है। अगर बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो गेंदबाज लगातार विकेट चटका रहे हैं। 

राशिद खान ने हर बार की तरह इस बार भी अपने गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की होड़ में सबसे आगे है। वही बल्लेबजी में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। तो इस टीम को हराना केकेआर के लिए आसान नहीं रहने वाला है। 

KKR VS GT Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

81

2184

राशिद खान

गेंदबाज

99

326

126

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

113

2091

52

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS GT Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

गुजरात जीता

टाई

02

01

01

0

अंत में अगर बात किया जाए की इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो ये कहना गलत नहीं होगा की गुजरात भले ही पिछला मुकाबला हार गया हो लेकिन केकेआर के तुलना में उसका पलड़ा भारी है क्योकि उस हार के बाद गुजरात के प्रदर्शन में जहा सुधार आया तो वही केकेआर के प्रदर्शन में गिरावट। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS GT Prediction FAQs

1: केकेआर के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

केकेआर के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने खेले गए 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किया है। 

2: गुजरात के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

गुजरात  के तरफ से राशिद खान ने खेले गए 7 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किया है। 

3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?

अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने ही एक-एक मुकाबले जीते हैं। 

 
Categories
Uncategorized

PBKS VS LSG prediction : इस सीजन में दूसरी बार पंजाब और लखनऊ आमने-सामने

PBKS VS LSG Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का आधा सफर लगभग ख़त्म हो चूका है। अब टॉप 4 की लड़ाई शुरू हो चुकी है। अब टूर्नामेंट ऐसे समय पर आ खड़ा है जहा एक हार भी किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है। एक मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स की भिड़ंत होने वाली है। 

ये इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने होंगे। लखनऊ इस मुकाबले को जीत कर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी तो पंजाब अपने घरेलू मैदान पर अपने दर्शको के सामने हारना नहीं चाहेगी। 

मैच विवरण : 

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स

स्थान : इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)

तारीख & समय : 28 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

PBKS VS LSG prediction : बिना शिखर के पंजाब की बल्लेबाजी बेदम

पंजाब किंग्स के कप्तान पिछले तीन मैचों से चोट के कारण नही खेल पाए है जिस से उनके टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। उनके आलावा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना सके। आप इसको इस से समझ सकते हैं कि धवन ने मात्र 4 मैच ही खेले हैं फिर भी वो अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। 

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब की बल्लेबाजी कितनी ख़राब चल रही है। अगर उसे अपने घरेलू मैदान पर जीतना है तो बल्लेबाजों को चलना ही होगा क्योकि लखनऊ की गेंदबाजी काफी अच्छी है और उसके गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे हैं। 

PBKS VS LSG prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

210

6477

4

अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

44

23

53

सैम करन

आलराउंडर

39

479

37

PBKS VS LSG prediction :  क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

PBKS VS LSG prediction : पिछले हार का बदला लेने उतरेगी लखनऊ

लखनऊ सुपर जॉइंट्स का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है। टीम के बल्लेबाज रन तो बना रहे हैं लेकिन उन का स्ट्राइक रेट काफी ख़राब रहा है। और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान के.एल राहुल का आता है। राहुल ने रन तो बनाए हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट के वजह से कई बार टीम को हार झेलना पड़ चूका है। 

इस लिए अगर लखनऊ को मैच जीतना है पंजाब किंग्स के खिलाफ तो उसे किसी भी हाल में तेज रन बनाने होंगे क्योकि उधर पंजाब किंग्स की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है। 

PBKS VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

116

4151

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

94

173

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

74

1214

38

PBKS VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

 

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

 

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

 

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

 

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

 

PBKS VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

 

 

खेले गए मैच

लखनऊ जीता

पंजाब जीता

टाई

02

01

01

00

 

अंत में अगर बात किया जाए कि इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो दोनों ही टीमों का अभी तक के रिकॉर्ड के हिसाब से बराबर का रिकॉर्ड रहा है क्योकि दोनों के बीच अभी तक 2 ही मैच खेले गए हैं जिमसे दोनों के नाम 1-1 मैच रहा है। 

 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88  (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

 

PBKS VS LSG prediction FAQs:

 

1: पंजाब किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

 

पंजाब के तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। 

 

2: लखनऊ के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

 

लखनऊ के तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है। 

 

3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?

 

अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने ही एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। 

 
Categories
Cricket IPL Uncategorized

CSK VS RR Prediction : इस सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आमने-सामने

CSK VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में अपना पहला  मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की है और वो पॉइंट्स  टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। अब उसका मुकाबला दूसरे नंबर पे चल रही राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है। 

अभी तक दोनों ही टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है । जहा चेन्नई के बल्लेबाज रन बना कर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर रहे हैं तो राजस्थान के गेंदबाज लगातार विकेट लेकर विरोधियो के लिए खतरा बन रहे हैं। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

तारीख & समय : 27 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेम

CSK VS RR prediction : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला साल जीतना ही ख़राब रहा था। उतना ही अच्छा ये साल जा रहा है इस टीम के लिए। अभी तक खेले गए 7 मुकाबले में से 5 जीत कर टीम पहले स्थान पर काबिज है। सीएसके की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। 

टीम के ओपनर्स लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे है तो वही मध्यक्रम में आकर शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे फटाफट रन बना रहे हैं। अंत के ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी खुब गरजता है। 

इस टीम के बल्लेबाजों से निपटना विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।अगर इस टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो आकाश सिंह और तुषार देश पांडेय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

तो कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये सीएसके के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : सीएसके के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

43

1477


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

14

21

16

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

217

2559

142

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS RR prediction : अपने आखरी दो  मुकाबले हार चुकी है राजस्थान

आईपीएल सीजन 2022 जहा से राजस्थान रॉयल्स ने ख़त्म किया था वही से सीजन 2023 शुरू किया है और शानदार प्रदर्शन अपना जारी रखा है। इस टीम के सफलता में जीतना हाथ बल्लेबाजों का है उतना ही इनके गेंदबाजों का भी है। लेकिन पिछले दो मैच में इस टीम को हार झेलना पड़ा है। 

अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीत कर आर आर की टीम वापसी जरुर करना चाहेगी। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

89

3075

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

138

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

191

703

166

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

राजस्थान जीता

कोई परिणाम नहीं

27

15

12

00

अंत में अगर बात किया जाए कि इस मैच का परिणाम किसके हक़ में जाने वाला है तो ये बताना आसान नहीं है क्योकि इस सीजन में दोनों ने ही अच्छा खेला है और पिछले रिकार्ड्स के अनुसार दोनों के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। 

जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच अपने नाम किया है और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं।अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन 88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

CSK VS RR prediction FAQs :

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाया है ?

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं।

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाया है ?

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 244 रन बनाए हैं।

3: दोनों टीमों का पिछला रिकार्ड्स कैसा रहा है ?

दोनों के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए है जिसमे 15 चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है तो वही राजस्थान के नाम 12 जीत रहा है। 


Categories
Cricket IPL

RCB VS KKR Prediction : आईपीएल सीजन 2023 में पहली बार आरसीबी के सामने केकेआर के टीम होगी। अच्छी शुरुआत के बाद टूर्नामेंट में लड़खड़ाई केकेआर के लिए ये मुकाबला जीतना ही होगा क्योकि वो लगातार चार मुकाबला हार चुके है और एक और हार से उनके ऊपर काफी दबाव आ सकता है। 

श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केकेआर की स्थिति ठीक नहीं। उधर आरसीबी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकत्ता नाइट राइडर्स 

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ( बैंगलोर)

तारीख & समय : 26 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS KKR Prediction : लगातार दो जीत के बाद आरसीबी उत्साहित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिस तरह से इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रही है वो वाकई बताता है कि टीम ने कितनी मेहनत की है। बल्लेबाजी में खुद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने जिम्मेदारी संभाली हुई है। वो लगातार रन बना रहे हैं और ऑरेंज कैप भी उनके पास है। उनका बखूबी साथ निभा रहे रन मशीन विराट कोहली। मध्य क्रम में मैक्सवेल आकर तेजी से रन बटोर रहे हैं। 

टीम की गेंदबजी कुछ खास नही रही है,इस टीम को थोड़ा बहुत अगर काम करने की जरूरत है तो वो है गेंदबाजी। तो आइये आरसीबी के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS KKR Prediction :आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

230

6903

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

72

97

72

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

117

2572

29

RCB VS KKR Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS KKR Prediction : लगातार चार मैच हार चुकी केकेआर दबाव में

कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम ने जिस तरह से इस आईपीएल सीजन का शुरुआत किया था उस से यही लगा था कि शायद इस टीम को श्रेयस अय्यर की कमी ना खले। लेकिन जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है टीम का प्रदर्शन गिरता चला जा रहा है। अब आलम ये है कि केकेआर लगातार चार मैच हार चुकी है। बल्लेबाज तो ठीक-ठाक काम कर रहे हैं लेकिन गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं।

पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता को उसी के घर में हरा दिया। जिसमे केकेआर के गेंदबाजों ने चेन्नई को 235 रन बनवा दिए थे जो बताता है की उनकी गेंदबाजी कितनी कमजोर साबित हो रही है। तो आइये केकेआर के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS KKR Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

98

2362

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

155

1038

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

105

2142

92

RCB VS KKR Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS KKR Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

केकेआर जीता

कोई परिणाम नहीं

31

14

17

00

अगर बात किया जाए इस मैच के परिणाम का तो अगर केकेआर के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब हो जाते है तो कहीं ना कहीं केकेआर की पकड़ इस मैच पे मजबूत हो जाएगी लेकिन अगर आरसीबी के बल्लेबाज चल गए फिर तो रनो का अम्बार लग जाएगा। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RCB VS KKR Prediction FAQs :

1: आरसीबी के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

आरसीबी के तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं।

2: केकेआर के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

केकेआर के तरफ से आलराउंडर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 254 रन बनाए हैं। 

3: दोनों के बीच किनते मुकाबले खेले गए हैं और किसका दबदबा रहा है ?

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं जिसमे से आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 17 मैच अपने नाम किया है। 

Categories
Uncategorized

GT VS MI prediction : गुजरात के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजो की परीक्षा

GT VS MI prediction : आईपीएल सीजन 2023 में जब मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा तो एम.आई के बल्लेबाजो की परीक्षा होगी क्योकि गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी अभी तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही है। लखनऊ के सामने इस टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर 135 रनो का बचाव किया था जो बताता है कि गेंदबाजी कितनी घातक है। तो मुंबई के लिए आसान नहीं होने वाला ये मैच।

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 25 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS MI prediction : गुजरात के गेंदबाज विरोधियो के लिए साबित हो रहे सरदर्द

आईपीएल सीजन 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन इस सीजन भी जारी है। और उसने अभी तक खेले गए अपने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज किया है। अब उसे अपने ही घरेलू मैंदान पर मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरना है। टाइटंस के पास राशिद खान और शमी जैसे घातक गेंदबाज है। जो किसी भी मैच का रुख अपने दम पलट सकते हैं। 

तो वहीं कप्तान पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार कर रहे हैं। ओपनर शुभमन गिल का खतरनाक फॉर्म जारी है। तो किसी भी हाल में ये मुकाबला मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS MI prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

80

2128

राशिद खान

गेंदबाज

98

324

124

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

112

2078

51

GT VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ

GT VS MI prediction : मुंबई के बल्लेबाजों ने फूका जान

जिस तरह से इस टूर्नामेंट के शुरुआत में मुंबई की टीम लड़खड़ाते नजर आई थी वो अब कहीं ना कहीं अपने पटरी पर वापस आ चुकी है। मुंबई के बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं तो गेंदबाजों का प्रदर्शन भी औसत रहा है। रोहित शर्मा और ईशान टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तो मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं।

मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा पैसो में कैमरन ग्रीन पर दाव लगाया था जिसे उन्होंने सही साबित कर के दिखाया है। ग्रीन रन तो बना ही रहे हैं बल्कि अपने गेंदों से विकेट भी निकाल रहे हैं। तो गुजरात टाइटंस के लिए भी तना आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS MI prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

233

6058

15

पियूष चावला

गेंदबाज

171

589

166

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

37

196

47

GT VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS MI prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

गुजरात जीता

टाई

01

01

00

00

अंत में अगर बात किया जाए कि दोनों टीमों में से विजेता कौन बनेगा इस मुकाबले का तो अभी तक दोनों ने एक ही मैच खेला है आपस में जिसमे मुंबई विजेता रही है लेकिन इस सीजन में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में मुंबई से ऊपर है।

तो ये कहना गलत नही होगा कि दोनों ही टीम मजबूत है और किसी भी एक को मजबूत बताना गलत होगा। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

GT VS MI prediction FAQs:

1: इस सीजन में अभी तक मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है ?

मुंबई की ओर से अभी तक तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 6 मैचों में 217 रन बनाए हैं।

2: इस सीजन में अभी तक गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है ?

गुजरात की ओर से अभी तक शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 6 मैचों में 228 रन बनाए हैं।

3: गुजरात और मुंबई के तरफ से किस खिलाड़ी ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

गुजरात के तरफ से राशिद खान ने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। तो मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने इतने ही मैचों में 9 विकेट। 

Categories
Cricket IPL

CSK VS KKR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में पहली बार शाहरुख़ खान की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स होगी। केकेआर के मालिक शाहरुख खुद सीएसके के बहुत बड़े फैन हैं। तो इस मुकाबले को हाईवोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि कौन सी टीम किस टीम पे भारी पड़ेगी। 

एक तरफ चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज होंगे तो दूसरी तरफ केकेआर की फिरकी होगी। दोनों ही टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज पर्याप्त मात्रा में हैं। बस चेन्नई के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है तो केकेआर के पास युवा कप्तान नितीश राणा हैं। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकत्ता नाइट राइडर्स

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 23 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS KKR prediction : चेन्नई के किंग्स को रास आता है  ईडन गार्डन

चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जो किसी के भी घरेलू मैदान पे खेलती है फिर भी उसके समर्थक वहा पहुंच जाते है। और रही बात ईडन गार्डन के मैदान की तो यहाँ इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोलकाता का ये मैदान बल्लेबाजों के लिए माना जाता है और सुपर किंग्स के पास बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट है। 

मतलब केकेआर के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS KKR prediction : सीएसके के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

41

1407


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

12

21

14

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

215

2541

138

CSK VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS KKR prediction : केकेआर के स्पिनर्स पे रहेगा दारोमदार

ऐसा बिल्कुल नही है की चेन्नई के पास बल्लेबाजी अच्छी है तो वो एकतरफा इस मैच को अपने नाम कर लेगी। बल्कि केकेआर के पास दो ऐसे स्पिनर्स है जिनके फिरकी में सुपर किंग्स के बल्लेबाज फस सकते हैं। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में है और जब ये मुकाबला चल रहा होगा तो कोलकाता को अपने इन दोनों गेंदबाजों से काफी उम्मीद होगी। 

साथ ही बल्लेबाजी में शतकवीर वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह पे जिम्मेदारी होगी। तो कुल मिला कर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइये केकेआर के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS KKR prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

96

2331

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

153

1034

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

103

2095

92

CSK VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS KKR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

केकेआर जीता

कोई परिणाम नहीं

29

18

10

01

अंत में अगर बात किया जाए कि इस मुकाबले का विजेता कौन रहेगा तो पिछले रिकार्ड्स के अनुसार दोनों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं जिसमे चेन्नई ने 18 और केकेआर ने 10 मैच जीते हैं। तो पलड़ा कहीं ना कहीं सुपर किंग्स का भारी है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन 88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

CSK VS KKR prediction FAQs : 

1: चेन्नई सुपर किंग्स पे केकेआर की सबसे बड़ी जीत कौन सी रही है ?

1 मई 2014 को अपने ही घरेलू मैदान पर केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था।

2: केकेआर पे चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी जीत कौन सी रही है ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को दो बार 9-9 विकेट से मात दिया है जो उसकी सबसे बड़ी जीत है।

3: दोनों टीम के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है ?

दोनों के बीच अभी तक कुल 29 मैच खेले गए हैं जिसमे से चेन्नई ने 18 और केकेआर ने 10 मैच जीते हैं।

Categories
Uncategorized

RCB VS RR prediction : पिछला मैच हार चुकी आरसीबी और आरआर आमने-सामने

RCB VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में उसी के घरेलू मैदान पर लखनऊ ने हरा दिया। लेकिन इसके बाद भी आरआर पहले स्थान पर ही काबिज है। अब उसका मुकाबला बेंगलुरु से होने वाला है। 

आरसीबी की टीम भी चाहेगी की इस मैच को जीत कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करें। टूर्नामेंट धीरे-धीरे अब ऐसे मोड़ पे पहुंच रहा है जहा आपको जीत जरूरी हो जाता है। 

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)

तारीख & समय : 23 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS RR prediction : आखरी दोनों मैच अपने घरेलू मैदान पर हार चुकी है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम है जो 200+ स्कोर खड़ा कर के भी मैच हार जाती है। आरसीबी को  गेंदबाजी पे काफी ध्यान देना होगा क्योकि इस टीम को अपने ही घरेलू मैदान पर अपने दर्शको के सामने हारना पड़ रहा है।  लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान से लेकर रन मशीन विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं। 

मध्य क्रम में मैक्सवेल तेजी से रन बटोर रहे हैं लेकिन दिनेश कार्तिक अभी तक अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं। उम्मीद है बाकि के बल्लेबाजों की तरह वो भी जल्दी फॉर्म में वापसी करेंगे। तो आइये आरसीबी के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS RR prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

229

6888

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

70

96

67

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

116

2495

29

RCB VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) और ग्लेन मैक्सवेल 

निचला क्रम : माइकल ब्रेसवेल,शाहबाज अहमद और हर्षल पटेल

गेंदबाज : आकाश दीप, रीस टॉपले और मोहम्मद सिराज

RCB VS RR prediction : राजस्थान है इस सीजन की टेबल टॉपर

राजस्थान रॉयल्स भले ही अपना पिछला मैच हार गया हो लेकिन अभी भी वो पहले स्थान पर बरकरार है। टीम की बल्लेबाजी जिस तरह से रही है वो वाकई तारीफ के काबिल रहा है। ओपनर्स के अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान संजू को आकर तेज तरार पारी खेलना  बताता है कि टीम किस  तरह से खेल रही है। हां,ये कहना गलत नही होगा कि टीम के आलराउंडर रियान पराग अभी तक इस टीम के लिए बोझ साबित हुए है वही पडिकल भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 

गेंदबाजी में बोल्ट एक-एक रन के लिए बल्लेबजों को तरसा रहें है तो फिरकी जोड़ी अश्विन और चहल लगातार विकेट निकाल रहे हैं। तो किसी भी हाल में आरसीबी के लिए आसान नहीं रहने वाला ये मुकाबला। तो आइये  राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

RCB VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

88

3075

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

137

37

177

आर अश्विन

आलराउंडर

190

691

165

RCB VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

राजस्थान जीता

कोई परिणाम नहीं

28

13

12

03

अंत में अगर दोनों के प्रदर्शन और पिछले रिकार्ड्स के अनुसार देखा जाए तो दोनों ही टीम बराबर के लड़ाई मे है। दोनों के बीच अभी तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। जिसमे से आरसीबी के नाम 13 और राजस्थान के नाम 12 जीत रहा है। इस से साफ़ जाहिर होता है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

RCB VS RR prediction FAQs : 

1: अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन आरसीबी लागातर दो मैच किस टीम से हारी है?

आरसीबी को उसकी के मैदान पर लखनऊ और चेन्नई ने हराया था। 

2: दोनों टीम के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है ?

अभी तक दोनों के बीच 28 मैच खेला गया है जिसमे से 13 आरसीबी और 12 राजस्थान ने अपने नाम किया है। 

3: ऑरेंज कैप के होड़ में आरसीबी के कितने खिलाड़ी हैं ?

ऑरेंज कैप के होड़ में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली चल रहे हैं।