Categories
Cricket IPL

MI VS GT prediction : आईपीएल सीजन 2023 में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक तरफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही नंबर एक टीम गुजरात टाइटंस है तो दूसरी तरफ ख़राब आगाज के बाद वापस शानदार फॉर्म में वापस लौटी मुंबई इंडियंस है। इस मैच को जीत कर मुंबई जहा अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस अच्छा खेल कर मैच में पकड़ अपनी मजबूत करना चाहेगी।

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई

तारीख & समय : 12 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS GT prediction : मुंबई के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में

मुंबई इंडियंस का सीजन के ख़राब आगाज के बाद शानदार वापसी हुई है। टीम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और युवा नेहाल वढेरा का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। जरूरत पड़ने पे ग्रीन भी लगातार रन बना रहे हैं। 

तो वही गेंदबाजी में पियूष चावला ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है और विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। तो गुजरात को एक अच्छी चुनौती मिलने वाली है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

MI VS GT prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

238

6070

15

पियूष चावला

गेंदबाज

176

609

174

कैमरन ग्रीन

आलराउंडर

11

274

06

MI VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 


ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान



MI VS GT prediction : गुजरात अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी


गुजरत टाइटंस इस सीजन भी वैसे ही प्रदर्शन किया है जहा वो पिछले साल छोड़ के आए थे। उनका पिछला सीजन भी शानदार रहा था तो वही इस सीजन में भी वो लगातार अच्छा कर रहे हैं। आप इस से अंदाजा लगा सकते है की टीम मात्र तीन मैच ही अभी तक इस सीजन में हारी है और सबसे ज्यादा 16 अंको के साथ नंबर एक पर काबिज है। 

टीम के बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनके सामने मुंबई जैसी मजबूत है तो निश्चित ही वो सब कुछ देखते हुए खेलेंगे। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


MI VS GT prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

85

2269

राशिद खान

गेंदबाज

103

329

131

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

117

2240

53

MI VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद और मोहित शर्मा


दोनों टीम हेड-टू-हेड


MI VS GT prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

गुजरात जीता

मुंबई जीता

कोई परिणाम नहीं

01

00

01

00

अंत में अगर बात किया जाए तो रिजल्ट इस मैच का किसी भी टीम के पक्ष में रह सकता है। क्योकि अभी तक दोनों के बीच मात्र एक मुकाबला हुआ है जिमसे मुंबई विजेता रहा है।अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।


MI VS GT prediction FAQs : 


1: मुंबई इंडियंस के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने सबसे ज्यादा 11 मैच में 17 विकेट अपने नाम किया है।


2: गुजरात टाइटंस के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

गुजरात के तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 11 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया है। 

Categories
Cricket IPL

KKR VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगी पॉइंट्स टेबल में। एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स जहा छठवे स्थान पर है तो वही राजस्थान रॉयल्स पांचवे स्थान पर काबिज है।

दोनों टीम में से जो अच्छे मार्जिन से जीतेगा वो तीसरे स्थान पर आ जाएगा। कोई भी टीम इस मैच को हारना नही चाहेगी क्योकि अगर उसे प्लेऑफ में जगह बनाना है तो हर मैच जीतना होगा।

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 11 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS RR prediction : अंतिम दो मैच जीत कर केकेआर उत्साहित

कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय पॉइंट्स टेबल पे छठवे स्थान पर काबिज है और वो राजस्थान को हरा के अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी। केकेआर को फायदा ये होगा कि वो ये मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाले हैं। इस टीम के कप्तान नितीश राणा और फिनिशर रिंकू सिंह अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 

अगर ये दोनों राजस्थान के खिलाफ भी चल जाते है तो निश्चित ही समस्या खड़ा कर सकते हैं। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

KKR VS RR prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

101

2456

9


वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज

52

25

56

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

108

2201

96

KKR VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : नारायण जगदीसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह

निचला क्रम : आंद्रे रसेल,शार्दुल ठाकुर और डेविड विसे 

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव


KKR VS RR prediction : आखरी तीन मैच हार के राजस्थान दबाव में

राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह से सीजन का आगाज किया था ठीक उसके उलट रहा है पिछला तीन मैच। टीम अच्छे शुरआत के बाद भी लगातार तीन मैच हार चुकी है। बल्लेबाजी तो अच्छी हो रही है लेकिन गेंदबाज रन लुटाने लगे हैं। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल फिलहाल अपनी टीम के लिए वो सब कुछ कर रहे हैं जो ओपनर्स को करना चाहिए तो मध्यक्रम में कप्तान संजू का बल्ला भी खूब राण बना रहा है। 

अगर टीम गेंदबाजी में सुधार कर लेती है तो केकेआर के लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


KKR VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


यशस्वी जायसवाल 

बैटर

32

975

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

140

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

193

712

170

KKR VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11



ओपनर बैटर : जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट


दोनों टीम हेड-टू-हेड


KKR VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

राजस्थान जीता

टाई

27

14

12

01

अगर बात किया जाए की दोनों टीम में से किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो दोनों ही मजबूत टीम है लेकिन आंकड़ों के हिसाब से केकेआर ने राजस्थान से दो मैच ज्यादा जीते हैं। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं।


यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।


KKR VS RR prediction FAQs : 


1: इस समय दोनों टीम पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर काबिज है ?

इस समय राजस्थान जहा पांचवे स्थान पर है तो वहीं केकेआर छठवे स्थान पर काबिज है।


2 : राजस्थान के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

राजस्थान के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 477 रन बनाए हैं।
Categories
Cricket IPL

CSK VS DC prediction : आईपीएल सीजन 2023 के आधे से अधिक मैच खेले जा चुके है लेकिन एक भी टीम प्लेऑफ के रेस से बाहर नहीं हुई है। लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स एक मैच भी हारती है तो उसे जरुर झटका लग सकता है क्योकि वो शुरुआत में ही लगातार पांच मैच हार के वापसी की है। अब उसका मैच पॉइंट्स टेबल पे दूसरे नंबर पे काबिज मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। 

चेन्नई अगर दिल्ली को इस मैच में पटखनी देती है तो वो और ज्यादा मजबूत होगी तो दूसरी तरफ दिल्ली जीतती है तो उसकी उम्मीदे प्लेऑफ में पहुंचने की बनी रहेगी। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 10 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS DC prediction : दिल्ली को हरा दूसरे नंबर पे बने रहना चाहेगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले साल जीतना ख़राब रहा था उतनी ही अच्छी वापसी रही है इस साल। आलम ये है कि टीम दूसरे नंबर पे मजबूती से डटी हुई है। टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो वाकई तारीफ के काबिल है। गेंदबाजी में जरूर चेन्नई के गेंदबाजों की पिटाई हुई है लेकिन दीपक चाहर के आने के बाद टीम की गेंदबाजी जरुर मजबूत हुई होगी। बता दे कि चाहर शुरूआती मैच के बाद चोट के वजह से कई मैच से बाहर रहे थे। 

लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की और शानदार गेंदबाजी भी कर के टीम को भरोसा दिलाया की वो आगे अच्छा करने वाले हैं। अगर दिल्ली को चेन्नई को हराना है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा करना होगा। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

CSK VS DC prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेवोन कॉनवे

बैटर

17

710

तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

18

21

23

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

220

2594

147

CSK VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS DC prediction : पिछले पांच मुकाबलों में दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शुरुआत बहुत ही ख़राब किया था। टीम को अपने पहले पांच मुकाबलों में हार मिला था,वार्नर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन उसके बाद दिल्ली ने शानदार वापसी किया है और अपने पिछले पांच मुकाबलों में से 4 जीत कर प्लेऑफ में अपने आप को जिवंत रखा है। अब अगर वो चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम को हराते हैं तो वो प्लेऑफ के रेस में आगे बने रहेंगे लेकिन अगर वो ये मैच हार जाते है तो बाहर हो सकते हैं। 

अगर दिल्ली को ये मैच जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा टीम के तरफ से मार्श और अक्षर पटेल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है ठीक उसी प्रकार बाकियो को भी चलना होगा तभी कुछ हो सकता है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

CSK VS DC prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

172

6211

इशांत शर्मा

गेंदबाज

98

56

79

अक्षर पटेल

आलराउंडर

132

1381

108

CSK VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और फील साल्ट   

मध्य क्रम : मिचेल मार्श,रेली रोसौव और मनीष पांडेय

निचला क्रम : अक्षर पटेल,अमन खान और मुकेश कुमार

गेंदबाज : कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS DC prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

दिल्ली जीता

कोई परिणाम नहीं

27

17

10

00

अंत में बात किया जाए कि किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो निश्चित ही चेन्नई सुपर किंग्स बहुत आगे है लेकिन क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं रहता। तो किसी एक टीम को विजेता बताना जल्दीबाजी होगा। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS DC prediction FAQs :


1: दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 330 रन बनाए हैं। 

2 : चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

चेन्नई के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 458 रन बनाए हैं।

Categories
Cricket IPL Uncategorized

MI VS RCB Prediction: मुंबई के वानखेड़े में आरसीबी और मुंबई आमने-सामने

MI VS RCB Prediction : आईपीएल सीजन 2023 के एक मुकाबले में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज जब आमने सामने होंगे तो मैच का रोमांच कैसा होगा ये बताने की जरूरत नहीं। क्योकि वो खिलाड़ी कोई और नही बल्कि रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली होंगे। यानी की मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में मिला जुला रहा है। 

एक तरफ मुंबई अंक तालिका में छठवे नंबर पे है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवे पे। तो ये तो तय है कि दोनों के बीच एक कांटे का टक्कर देखने को मिलने वाला है।

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 09 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS RCB Prediction:  मुंबई के ओपनर्स को बनाना होगा रन

मुंबई इंडियंस शुरूआती हार के बाद से अच्छी वापसी की थी टूर्नामेंट में लेकिन उसके बाद फिर से टीम लड़खड़ा गई। अब आलम ये है कि टीम 10 मैचों में 5 जीत और इतने ही हार के बाद पॉइंट्स टेबल में छठवे स्थान पर काबिज है। टीम का मध्य क्रम तो सफल रहा है लेकिन ओपनर्स ने काफी निराश किया है। रोहित शर्मा और ईशान किशन का फ्लॉप शो लगातार जारी है और ऐसे ही रहा तो दोनों अपने ही टीम के लिए मुसीबत साबित होंगे। 

गेंदबाजी में पियूष चावला फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे हैं तो वही आर्चर को लगातार मौका के बाउजूद भी काफी मार पड़ रही है। अगर आरसीबी को हराना है तो मुंबई के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी अच्छा करना होगा। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

MI VS RCB Prediction: मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

237

6063

15

पियूष चावला

गेंदबाज

175

609

174


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

10

272

05

MI VS RCB Prediction: क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : जोफ्रा आर्चर ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान

MI VS RCB Prediction:  दिल्ली से हार के बाद आरसीबी बैकफुट पे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी तरह से अपने बल्लेबजों पर आश्रित है। अगर बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पे ज्यादा रन नहीं लगाते तो इस टीम का जीतना मुश्किल हो जाता है। अगर सिराज को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज सही से गेंदबाजी नहीं करा पाया है जिसका नतीजा है की टीम इस स्थिति में है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। मध्यक्रम में मैक्सवेल का बल्ला भी कभी कभी चल जाता है। 

तो वहीं युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर भी पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी खेल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है। लेकिन अगर मैच जीतना है तो गेंदबाजों को चलना ही होगा। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। 

MI VS RCB Prediction: आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

233

7043

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

75

97

74

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

120

2581

30

MI VS RCB Prediction: क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 

निचला क्रम : महिपाल लोमरोर,अनुज रावत और हर्षल पटेल

गेंदबाज : वानिंदु हसरंगा,करण शमा,जोस हैज़लवूडऔर मोहम्मद सिराज

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS RCB Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

मुंबई जीता

कोई परिणाम नहीं

33

14

19

00

अगर बात किया जाए कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस मैच को जीत सकती है तो निश्चित ही मुंबई का पलड़ा भारी है। लेकिन इस साल हुए दोने के बीच मैच में आरसीबी ने मुंबई को पटखनी दे दी थी। तो किसी एक टीम को विजेता बताना जल्दीबाजी होगी। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

MI VS RCB prediction FAQs :

1: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन ?

मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं।

2: आरसीबी के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन ?

आरसीबी के तरफ से खुद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में सबसे ज्यादा 511 रन बनाए हैं।

Categories
Cricket IPL

KKR VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 का कारंवा धीरे-धीरे प्लेऑफ के तरफ जा रहा है। जहा वो चार टीमें पहुचेंगी जो फाइनल के लिए किस्मत आजमाएंगी। अब समय है केकेआर की टीम के लिए करो या मरो वाला हो चुका इस टूर्नामेंट में।अगर वो एक और मैच हार जाते हैं तो उनके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। इस लिए नितीश राणा किसी भी हाल में चाहेंगे की पंजाब किंग्स को हरा कर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा जाए।

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 08 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS PBKS prediction : टूर्नामेंट में बने रहने के लिए केकेआर को जीतना जरुरी

कोलकाता नाइट राइडर्स एक मजबूत टीम है लेकिन उसका प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 हार के साथ आठवे स्थान पर काबिज है। वो ऐसे जगह पर है जहा एक हार भी उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। और टीम को ये बात अच्छे से पता है। अब देखना ये है की जब पंजाब किंग्स के सामने उतरेंगे तो उनकी सोच क्या होगी क्योकि पंजाब भी प्रेशर में ही है लेकिन उतनी नहीं जितनी केकेआर है।

अगर पंजाब किंग्स के हाथ जीत लगती है तो वो सीधे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जाएगी। इस टूर्नामेंट में केकेआर की गेंदबाजी वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुआ है तो उसे अगर मैच जीतना है तो अपनी गेंदबाजी में सुधार लानी ही होगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

KKR VS PBKS prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

101

2456

9


वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज

52

25

56

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

108

2201

96

KKR VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : नारायण जगदीसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह

निचला क्रम : आंद्रे रसेल,शार्दुल ठाकुर और डेविड विसे 

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव

KKR VS PBKS prediction : पंजाब जीत के साथ पहुंचना चाहेगी दूसरे स्थान पर

पंजाब किंग्स का सीजन मिला जुला रहा है। कभी-कभी टीम का प्रदर्शन एकदम गिर जाता है तो कभी-कभी टीम बहुत अच्छा कर जाती है। टीम के गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं और यही पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी रही है। क्योकि टीम के युवा बल्लेबाजों ने काफी प्रभावित किया है सबको।

बल्लेबाज लगातार छोटी-छोटी ही पारी खेल रहे हैं लेकिन सब रन बना रहे हैं। जो की टीम के लिए एक अच्छा संकेत भी है। सबसे अच्छी बात किंग्स के लिए ये है कि टीम के कप्तान शिखर धवन चोट से ठीक होने के बाद वापस आ चुके हैं।

KKR VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

213

6536

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

47

25

56

सैम करन

आलराउंडर

42

529

39

KKR VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : सैम करन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

पंजाब जीता

टाई

31

20

11

00

बात किया जाए की इस मैच को कौन सी टीम जीतने वाली है तो आपको बता दे कि रिकार्ड्स के अनुसार तो केकेआर काफी आगे है पंजाब किंग्स से लेकिन इस साल के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो पंजाब किंग्स आगे है केकेआर। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं।यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS PBKS prediction FAQs :

1: पंजाब किंग्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

पंजाब किंग्स के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 292 रन बनाए हैं।

2: केकेआर के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

केकेआर के तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 316 रन बनाए हैं।

3: इसी सीजन में दोनों टीम आपस में आमने-सामने हो चुकी हैं,कौन सी टीम विजेता रही है ?

इस सीजन के एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को हरा दिया था। 


Categories
Cricket IPL

LSG VS GT prediction : लखनऊ सुपर जॉइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले साल यानी साल 2022 में ही आईपीएल में अपना पहला सीजन खेला था। जिसमे से गुजरात टाइटंस ने तो अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी भी जीत लिया। लखनऊ के लिए भी सीजन अच्छा रहा था लेकिन उसके नाम कप नहीं हो पाया था। 

इस सीजन में भी दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक शानदार  रहा है। अब देखना ये होगा कि कैसे दोनों टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं।

मैच विवरण : 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 07 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

LSG VS GT prediction : राहुल और उनादकट के रूप में लखनऊ को लग चुका है झटका

लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उसके कप्तान के रूप में टीम को बहुत तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल पुरे टूर्नामेंट से चोट के वजह से बाहर चुके हैं। उनके साथ जयदेव उनादकट भी चोट के वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

अब अगर ये खबर सच निकला तो निश्चित ही लखनऊ के लिए चुनौती साबित होने वाला है। अगर बात करें गुजरात के खिलाफ मैच में तो कप्तानी क्रुणाल पांड्या संभाल सकते है।

LSG VS GT prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


निकोलस पूरन

बैटर

57

1151


रवि बिश्नोई

गेंदबाज

46

19

49

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

77

1305

39

LSG VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और मनन वोहरा

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या (कप्तान)

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,नवीन उल हक़ और मोहसिन खान

LSG VS GT prediction : गुजरात की गेंदबाजी बेहतरीन

गुजरात टाइटंस को जब दिल्ली कैपिटल्स ने हराया तो टाइटंस की टीम की कमजोरी खुल के सामने आ गई। लेकिन जब टीम लखनऊ के खिलाफ उतरेगी तो लखनऊ को हरा कर वो वापसी करना चाहेंगे। टीम के ओपनर रिधिमान शाहा अभी तक टीम पे बोझ ही नजर आए हैं। 

उधर शुभमन गिल अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखेंगे तो कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी बल्लेबाजी में तेजी लानी होगी क्योकि वो खुद बहुत धीमी पारी खेल रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान से विरोधियो को पार पाना आसान नहीं रहने वाला है।

LSG VS GT prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

83

2239

राशिद खान

गेंदबाज

101

329

127

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

115

2176

52

LSG VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद और मोहित शर्मा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

LSG VS GT prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

गुजरात जीता

लखनऊ जीता

कोई परिणाम नहीं

03

03

00

00

अंत में अगर बात की जाए कि किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है तो आपको बता दे कि गुजरात से एक बार भी लखनऊ जीत नहीं पाई है तो निश्चित ही पलड़ा गुजरात टाइटंस के भारी रहने वाला है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। 

यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

LSG VS GT prediction FAQs:

1: लखनऊ के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

लखनऊ के तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। 

2: गुजरात के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 9 मैचों में 339 रन बनाया है।

3: क्या गुजरात से लखनऊ किसी भी मैच में जीत पाई है ?

नहीं,दोनों के बीच अभी तक तीन मुकाबले खेले गए जिसमे सभी मैच गुजरात के नाम रहा है। 

Categories
Cricket IPL

CSK VS MI Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई बनाम मुंबई का रहने वाला है। इतिहास गवाह है कि जब भी ये दोनों टीमें आपस में टकराती हैं तो सबकी नजरे इसी मैच पर टिकी रहती। इसके पहले भी इस सीजन में दोनों का आमना-सामना हो चूका है जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी। 

चेन्नई ने मुंबई के घर में जाकर मात दिया था। अब मुंबई के पास मौका होगा कि वो चेन्नई के घर में उसे हरा कर अपने हार का बदला ले सके। इसमें कोई संदेह नही की इस सीजन का सबसे हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई बनाम मुंबई में होने वाला है।

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 06 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS MI prediction : चेन्नई को उसके घर में हरा पाना आसान नही

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल जीतना ख़राब प्रदर्शन किया था,उतना ही इस टीम का प्रदर्शन इस साल अच्छा रहा है। टीम के बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर रहे हैं तो वही दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बल्ले से छक्के लगा रहे हैं। अगर मुंबई को सीएसके को जीतने से रोकना है तो उसके बल्लेबाजों को रोकना होगा क्योकि ओपनर डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ सहित शिवम दुबे प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। 

अगर इन तीन बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया गया तो निश्चित ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दबाव में आ जाएंगे। सुपर किंग्स की जो सबसे कमजोर कड़ी रही है इस सीजन में वो उसकी गेंदबाजी रही है। अगर उसके गेंदबाज चल जाते हैं तो मुंबई को जीत पाना आसान नहीं रहने वाला है।

CSK VS MI prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


डेवोन कॉनवे

बैटर

16

666


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

16

21

21

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

219

2594

145

CSK VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर) 

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS MI prediction : मुंबई की बल्लेबाजी निचले क्रम पर टिकी हुई

मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन अभी तक मिला जुला रहा है। ख़राब आगाज के बाद टीम ने वापसी तो की लेकिन उसे उसके बाद भी हार का सामना करना पड़ा है और उसका मुख्य कारण बड़ा टीम की बल्लेबाजी। अगर चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में मात देनी है मुंबई की टीम को तो उसे अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सुधार करने की जरूरत है। 

टीम के ओपनर्स लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ईशान किशन को लगातार मौका दिया जा रहा है जिसे बदल कर दूसरे को भी रुख करना चाहिए टीम को। वहीं कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो पियूष चावला लगातार विकेट निकाल रहे हैं। तो वहीं जेसन बेहरेंडॉर्फ ने भी ठीक ठाक गेंदबाजी की है।

CSK VS MI prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

235

6063

15

पियूष चावला

गेंदबाज

173

589

170


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

08

243

05

CSK VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : जोफ्रा आर्चर ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS MI prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

मुंबई जीता

कोई परिणाम नहीं

37

16

21

00

अंत में दोनों टीम की तुलना की जाए तो मुंबई इंडियंस थोड़ी आगे नजर आती है चेन्नई सुपर किंग्स से,लेकिन इस सीजन में जो एक मुकाबला दोनों के बीच खेला गया है उसमे चेन्नई ने मुंबई को हरा दिया था इस लिए इस महामुकाबले को लेकर प्रेडिक्ट करना आसान नहीं है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS MI prediction FAQs: 

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया हैं ?

तुषार देशपांडेय ने चेन्नई के तरफ से सबसे ज्यादा 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है।

2: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई इंडियंस के तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 248 रन बनाए हैं।

3: इस सीजन हुए दोनों के बीच मुकाबले में कौन विजेता रहा था ?

दोनों के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया था। 


Categories
Cricket IPL

GT VS RR Prediction : आईपीएल सीजन 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें जब आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगी तो मुकाबला पॉइंट्स टेबल पे नंबर एक पर जाने की होगी। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन जैसा पिछले साल रहा था ठीक वैसे ही इन दोनों टीमों ने अभी तक प्रदर्शन किया है।  गुजरात जहां टेबल पे टॉप है तो वही राजस्थान दूसरे स्थान पर काबिज है।

लेकिन इस मैच के बाद अगर राजस्थान के हाथ जीत लगता है तो रॉयल्स के पास मौका होगा पहले स्थान पर पहुंचने का। इस लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला जरुरी बन चुका है। एक को अपने पहले स्थान को बचाने के लिए खेलना है तो दूसरी टीम कप पहले स्थान पर पहुंचने के लिए।

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

तारीख & समय : 05 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS RR prediction : गुजरात के बल्लेबाजों को बनाना होगा रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने प्रदर्शन किया वो वाकई में टीम के प्रदर्शन के विपरीत था। दिल्ली द्वारा गुजरात को 131 रनो का लक्ष्य रखा गया था जिसे गुजरात के बल्लेबाज नहीं बना सके। कप्तान हार्दिक पांड्या ने जरुर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनका रन बनाने का तरीका बहुत धीमा था। जिसका नतीजा ये रहा कि पॉइंट्स टेबल की नंबर एक टीम अंतिम पायदान की टीम से हार गई। 

अब जब राजस्थान के खिलाफ टीम खेलने उतरेगी तो बल्लेबाजों को ध्यान रखना होगा कि राजस्थान की बैटिंग इस सीजन में काफी खतरनाक साबित हुई है अभी तक। अगर गुजरात के बल्लेबाज चल जाते हैं तो निश्चित ही रॉयल्स के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं।

GT VS RR prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

83

2239

राशिद खान

गेंदबाज

101

329

127

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

115

2176

52

GT VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद और मोहित शर्मा

GT VS RR prediction : राजस्थान का मजबूत पक्ष रहा है उसकी बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है। और उसकी सबसे बड़ी वजह उसकी बल्लेबाजी रही है। ओपनर यशसवी जायसवाल ने जिस तरफ से प्रदर्शन किया है उसकी तारीफ हर जगह हो रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपने आईपीएल का पहला सैकड़ा भी जड़ दिया। बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में भी शामिल हो चुके हैं। 

बटलर टूर्नामेंट के शुरुआत में अच्छे टच में नजर आए थे लेकिन धीरे धीरे उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा है लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने बची हुई कसर पूरा कर दिया है। अगर इस टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो ट्रेंट बोल्ट को खेलना विरोधी टीमों के लिए परेशानी बना हुआ है तो वहीं बीच के ओवरों में आर अश्विन और यूजी चहल की जोड़ी लगातार विकेट निकाल रहगी है। अब गुजरात टाइटंस के सामने बड़ी चुनौती रहने वाला है।

GT VS RR Prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

यशस्वी जायसवाल 

बैटर

32

975

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

140

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

193

712

170

GT VS RR Prediction: क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

गुजरात जीता

राजस्थान जीता

टाई

04

03

01

00

अंत में अगर बात किया जाए की दोनों टीमों में से पलड़ा किसका भारी रहने वाला है तो पिछले रिकार्ड्स के अनुसार तो गुजरात की टीम ही भारी पड़ते दिख रही है लेकिन इस मैच के पहले भी दोनों टीम इसी  सीजन में आपस में टकरा चुकी है और उस मैच में राजस्थान विजय रहा था। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

GT VS RR prediction FAQs :

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है इस सीजन में ?

गुजरात टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है।

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए है ?

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 428 रन बनाए हैं।

3: अभी तक दोनों टीम के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन विजेता रहा है ?

दोनों के बीच अभी तक कुल 4 मैच खेले गए हैं जिसमे गुजरात ने तीन और राजस्थान ने 1 जीत दर्ज किया है। 

Categories
Cricket IPL

SRH VS KKR  Prediction : आईपीएल सीजन 2023 में अब समय ऐसा आ चुका है कुछ टीमों के लिए जहा एक हार भी सीजन से उसका सफर ख़त्म कर सकता है उसी में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है।और इन्ही दो का मैच होना है। जो टीम हारी उसकी मुसीबत और बढ़ जाएगी वही जिस टीम को जीत मिलेगा उसे थोड़ा राहत का साँस मिलेगा। 

दोनों ही टीम किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी ताकि पॉइंट्स टेबल में अपनी पकड़ को मजबूत मजबूत किया जा सके। 

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 04 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

SRH VS KKR Prediction : आखरी पांच में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है केकेआर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का आगाज शानदार किया था लेकिन उसके बाद से लगातार हार के कारण पॉइंट्स टेबल में आठवे स्थान पर है। केकेआर ऐसे पड़ाव पर आ खड़ा है जहा से एक हार भी उसको टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है। टूर्नामेंट के शुरुआत में टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में तगड़ा  झटका लगा था जिस से टीम उबर नहीं पाई। 

अब अगर कोलकाता की टीम को जीत दर्ज करना है तो उसे किसी भी हालत में अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। क्योकि बल्लेबाजों ने तो अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाज कहीं ना कहीं नाकाम हुए है। तो आइये केकेआर के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

SRH VS KKR prediction :  केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

100

2414

9

सुनील नरेन

गेंदबाज

157

1038

159

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

107

2177

95

SRH VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : नारायण जगदीसन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह

निचला क्रम : आंद्रे रसेल,शार्दुल ठाकुर और डेविड विसे 

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव 

SRH VS KKR prediction : आखरी मुकाबले में हैदराबाद को मिली थी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद से जितनी उम्मीद थी उसपे टीम खरा नहीं उतर पाई है और आज स्थिति ऐसी है कि उसे एक हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। अब टीम को किसी भी हाल में अच्छा खेलना होगा अगर उसे इस टूर्नामेंट में बने रहने है तो। अच्छे खिलाड़ियों के होते हुए भी टीम अभी तक कुछ मैचों को छोड़ कर अच्छा नहीं कर पाई है। 

अब देखना ये होगा की केकेआर के सामने उसका प्रदर्शन कैसा रहता है क्योकि दोनों ही टीमों की स्थिति एक जैसी ही है इस लिए दोनों ही इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी। तो आइये हैदराबाद के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

SRH VS KKR prediction :  हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

121

2496

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

154

249

161


अभिषेक शर्मा

आलराउंडर

42

806

08

SRH VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS SRH Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

हैदराबाद जीता

टाई

23

15

08

00

अंत में बात किया जाए कि इस मैच में पलड़ा किसका भारी रहने वाला है तो पिछले रिकार्ड्स के हिसाब से केकेआर की टीम हैदराबाद से काफी आगे है। क्योकि दोनों के बीच अभी तक 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे केकेआर ने 15 में जीत दर्ज किया है तो वही हैदराबाद को 8 में जीत मिल पाया है। तो ये आंकड़े बताने के लिए काफी है कि क्यों केकेआर का पलड़ा भारी है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

SRH VS KKR prediction FAQs : 

1: इस सीजन में केकेआर के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

केकेआर के तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 296 रन बनाए हैं। 

2: इस सीजन में हैदराबाद के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

हैदराबाद के तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 170 रन बनाए हैं। 

3: दोनों टीमों का पॉइंट्स टेबल में स्थान क्या है ?

पॉइंट्स टेबल में जहा केकेआर आठवे स्थान पर है तो वही हैदराबाद नौवे स्थान पर काबिज है। SRH VS KKR


Categories
Cricket IPL

CSK VS LSG prediction : आईपीएल सीजन में दूसरी बार जब लखनऊ और चेन्नई आमने-सामने होंगे तो रोमांच अलग ही होगा। इस मैच की सबसे अहम जानकारी जो है वो ये है कि लखनऊ में चुनाव के चलते इस मैच को एक दिन पहले खेला जाना तय हुआ है। पहले ये मैच 4 मई को खेला जाना तय हुआ था लेकिन अब इसे एक दिन पहले यानी 3 मई को खेला जाएगा। 

जब पिछले मैच में दोनों टीमें आपस में टकराई थी तब सीएसके ने लखनऊ को 12 रनो से धूल चटा दिया था। अब जब लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी तो वो चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय : 03 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS LSG prediction : आखरी दो मैच हार के चेन्नई दबाव में

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अचानक दो हार के बाद से सारे समीकरण बदल गए हैं और टीम पूरी तरह से दबाव में है। सीएसके अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी अपने मैच गंवा रही है जिसके जिम्मेदार उसके गेंदबाज है। टीम के बल्लेबाजों ने तो हर मैच में अच्छे स्कोर बनाए है लेकिन गेंदबाजों ने किये पर पानी फेर दिए हैं।

 भले ही तुषार देशपांडेय के पास पर्पल कैप है और वो सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हों लेकिन उनकी इकोनॉमी सबसे ख़राब है। उनकी इकॉनमी 11.07 की रही है जो किसी भी रेगुलर गेंदबाज की नहीं है इस टूर्नामेंट में। अगर चेन्नई को लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना है तो उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

CSK VS LSG prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


डेवोन कॉनवे

बैटर

16

666


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

16

21

21

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

219

2594

145

CSK VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS LSG prediction : पिछले मैच के घटना को भूलना चाहेगी लखनऊ

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ जो हुआ उसे कोई भी क्रिकेट प्रेमी याद करना नहीं चाहेगा। पहले नवीन उल हक़ के साथ विराट की कहा सुनी के बाद से लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से विराट की जुबानी जंग देखने को मिला था। जिसको लेकर सभी के मैच फ़ीस में कटौती भी हुई। इन सब विवादों को भुला कर लखनऊ को चेन्नई के खिलाफ उतरना होगा क्योकि सामने महेंद्र सिंह धोनी की टीम होगी जिसका प्रदर्शन अभी तक सीजन में लाजवाब रहा है। 

लखनऊ के लिए सबसे अहम फैसला मैच के पहले होगा क्योकि कप्तान के.एल राहुल को पिछले मैच में चोट लग गई थी जिसके वजह से वो आखरी में बल्लेबाजी करने उतरे थे। अगर उनका चोट गंभीर है तो उनके टीम के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। 

CSK VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

118

4163


रवि बिश्नोई

गेंदबाज

46

19

49

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

76

1299

39

CSK VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और आवेश खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

लखनऊ जीता

कोई परिणाम नहीं

02

01

01

00

अंत में अगर बात किया जाए दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो रिकार्ड्स के अनुसार तो दोनों ही बराबर की टीम है। लेकिन लखनऊ के पास अपने घरेलू मैदान का फायदा हो सकता है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS LSG prediction FAQs :

1: इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

चेन्नई  के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं।

2: इस सीजन में लखनऊ के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

लखनऊ के तरफ से काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 297 रन बनाए हैं। 

3: दोनों टीमों का पॉइंट्स टेबल में स्थान क्या है ?

पॉइंट्स टेबल में लखनऊ जहां तीसरे स्थान पर काबिज है तो चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पर।