सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > CSK VS RR Prediction : इस सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आमने-सामने
Share

CSK VS RR Prediction : इस सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें आमने-सामने

CSK VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में अपना पहला  मुकाबला हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की है और वो पॉइंट्स  टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। अब उसका मुकाबला दूसरे नंबर पे चल रही राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है। 

अभी तक दोनों ही टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है । जहा चेन्नई के बल्लेबाज रन बना कर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर रहे हैं तो राजस्थान के गेंदबाज लगातार विकेट लेकर विरोधियो के लिए खतरा बन रहे हैं। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

तारीख & समय : 27 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेम

CSK VS RR prediction : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला साल जीतना ही ख़राब रहा था। उतना ही अच्छा ये साल जा रहा है इस टीम के लिए। अभी तक खेले गए 7 मुकाबले में से 5 जीत कर टीम पहले स्थान पर काबिज है। सीएसके की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। 

टीम के ओपनर्स लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे है तो वही मध्यक्रम में आकर शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे फटाफट रन बना रहे हैं। अंत के ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी खुब गरजता है। 

इस टीम के बल्लेबाजों से निपटना विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।अगर इस टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो आकाश सिंह और तुषार देश पांडेय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

तो कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये सीएसके के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : सीएसके के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

ऋतुराज गायकवाड़

बैटर

43

1477


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

14

21

16

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

217

2559

142

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS RR prediction : अपने आखरी दो  मुकाबले हार चुकी है राजस्थान

आईपीएल सीजन 2022 जहा से राजस्थान रॉयल्स ने ख़त्म किया था वही से सीजन 2023 शुरू किया है और शानदार प्रदर्शन अपना जारी रखा है। इस टीम के सफलता में जीतना हाथ बल्लेबाजों का है उतना ही इनके गेंदबाजों का भी है। लेकिन पिछले दो मैच में इस टीम को हार झेलना पड़ा है। 

अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीत कर आर आर की टीम वापसी जरुर करना चाहेगी। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

CSK VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

89

3075

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

138

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

191

703

166

CSK VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

राजस्थान जीता

कोई परिणाम नहीं

27

15

12

00

अंत में अगर बात किया जाए कि इस मैच का परिणाम किसके हक़ में जाने वाला है तो ये बताना आसान नहीं है क्योकि इस सीजन में दोनों ने ही अच्छा खेला है और पिछले रिकार्ड्स के अनुसार दोनों के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। 

जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैच अपने नाम किया है और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं।अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन 88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

CSK VS RR prediction FAQs :

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाया है ?

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं।

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाया है ?

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 244 रन बनाए हैं।

3: दोनों टीमों का पिछला रिकार्ड्स कैसा रहा है ?

दोनों के बीच अभी तक कुल 27 मैच खेले गए है जिसमे 15 चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है तो वही राजस्थान के नाम 12 जीत रहा है।