सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Uncategorized > GT VS MI prediction : गुजरात के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजो की परीक्षा
Share

GT VS MI prediction : गुजरात के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजो की परीक्षा

GT vs MI

GT VS MI prediction : आईपीएल सीजन 2023 में जब मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा तो एम.आई के बल्लेबाजो की परीक्षा होगी क्योकि गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी अभी तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही है। लखनऊ के सामने इस टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर 135 रनो का बचाव किया था जो बताता है कि गेंदबाजी कितनी घातक है। तो मुंबई के लिए आसान नहीं होने वाला ये मैच।

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 25 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS MI prediction : गुजरात के गेंदबाज विरोधियो के लिए साबित हो रहे सरदर्द

आईपीएल सीजन 2022 की विजेता गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन इस सीजन भी जारी है। और उसने अभी तक खेले गए अपने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज किया है। अब उसे अपने ही घरेलू मैंदान पर मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरना है। टाइटंस के पास राशिद खान और शमी जैसे घातक गेंदबाज है। जो किसी भी मैच का रुख अपने दम पलट सकते हैं। 

तो वहीं कप्तान पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार कर रहे हैं। ओपनर शुभमन गिल का खतरनाक फॉर्म जारी है। तो किसी भी हाल में ये मुकाबला मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये गुजरात के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS MI prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

80

2128

राशिद खान

गेंदबाज

98

324

124

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

112

2078

51

GT VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ

GT VS MI prediction : मुंबई के बल्लेबाजों ने फूका जान

जिस तरह से इस टूर्नामेंट के शुरुआत में मुंबई की टीम लड़खड़ाते नजर आई थी वो अब कहीं ना कहीं अपने पटरी पर वापस आ चुकी है। मुंबई के बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं तो गेंदबाजों का प्रदर्शन भी औसत रहा है। रोहित शर्मा और ईशान टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तो मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं।

मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा पैसो में कैमरन ग्रीन पर दाव लगाया था जिसे उन्होंने सही साबित कर के दिखाया है। ग्रीन रन तो बना ही रहे हैं बल्कि अपने गेंदों से विकेट भी निकाल रहे हैं। तो गुजरात टाइटंस के लिए भी तना आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS MI prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

233

6058

15

पियूष चावला

गेंदबाज

171

589

166

जोफ्रा आर्चर

आलराउंडर

37

196

47

GT VS MI prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और जोफ्रा आर्चर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS MI prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

गुजरात जीता

टाई

01

01

00

00

अंत में अगर बात किया जाए कि दोनों टीमों में से विजेता कौन बनेगा इस मुकाबले का तो अभी तक दोनों ने एक ही मैच खेला है आपस में जिसमे मुंबई विजेता रही है लेकिन इस सीजन में गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में मुंबई से ऊपर है।

तो ये कहना गलत नही होगा कि दोनों ही टीम मजबूत है और किसी भी एक को मजबूत बताना गलत होगा। अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

GT VS MI prediction FAQs:

1: इस सीजन में अभी तक मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है ?

मुंबई की ओर से अभी तक तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 6 मैचों में 217 रन बनाए हैं।

2: इस सीजन में अभी तक गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है ?

गुजरात की ओर से अभी तक शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 6 मैचों में 228 रन बनाए हैं।

3: गुजरात और मुंबई के तरफ से किस खिलाड़ी ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

गुजरात के तरफ से राशिद खान ने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। तो मुंबई के तरफ से पियूष चावला ने इतने ही मैचों में 9 विकेट।