Categories
casino Lightning Roulette

लाइटनिंग रूलेट का नियम और जीतने का आसान तरीका

लाइटनिंग रूलेट का नियम : रूले पहले से ही दुनिया के सबसे पसंदीदा कैसीनो खेलों में से एक था,लेकिन अब नवीनतम तकनीक और दिमागी सोच ने इसे एक रोमांचक मोड़ दे दिया है। आप सोच भी नहीं सकते हैं की इस खेल को हमेसा खेलने वाले लोग इस खेल को किस चतुराई से खेलते हैं। पहला इंसान लाइटनिंग रूले खेल में एक अविश्वसनीय नया आभासी वास्तविकता आयाम जोड़ता है,जिससे जीत की संभावनाए बढ़ती है। 

जब आप पहली बार गेम को लोड करते हैं, तो आप सोच सकते हैं कि लाइटनिंग रूलेट एवोल्यूशन गेमिंग के नियमित स्टूडियो-आधारित लाइव डीलर रूलेट गेम की तरह है। आपके पास वह टेबल है जिस पर आप अपना दांव लगा सकते हैं, एक जीनियस लाइव होस्ट और रूलेट व्हील। लेकिन यहीं से समानताएं समाप्त हो जाती हैं क्योंकि लकी नंबर और लकी पेआउट भी चलन में आ जाते हैं और स्टूडियो को एक शानदार ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम दी जाती है। यानी इस खेल को और शानदार बनाता है। तो आइये इसके नियम को देखते है जो सबसे ज्यादा जरुरी है।

लाइटनिंग रूलेट नियम

लाइटनिंग रूलेट नियम जो अब ट्विनस्पायर कैसीनो में उपलब्ध है,सामान्य रूलेट नियमों का पालन करता है।आप अपने दांव सामान्य तरीके से, सीधी-अप संख्याओं, रेखाओं, लाल या काले, और अन्य प्रकार के दांव पर लगाते हैं जो उत्साह पैदा करते हैं। हालाँकि एक बार जब दांव बंद हो जाता है और गेंद रुकने से पहले मेजबान एक लीवर खींचता है और स्टूडियो की दीवार फिर दो से पांच रूलेट नंबर प्रदर्शित करती है। 

यदि आपने उन नंबरों में से किसी एक पर सीधा दांव लगाया है, और यह आता है, तो आप अपनी हिस्सेदारी को अनियमित गुणक से गुणा करके जीत जाते हैं। गुणक हैं :

50x

100x

200x

300x

400x

500x

लकी नंबर और लकी पेआउट को भी बेटिंग क्षेत्र पर हाइलाइट किया जाता है ताकि आप आसानी से देख सकें कि आपके पास जीतने का मौका है भी या नहीं। यदि आपने लकी नंबर का चयन किया है,तो उत्साह नए स्तरों तक बढ़ जाता है क्योंकि आप एक बड़े भुगतान के लिए तैयार हो सकते हैं।

मान लें कि आपने 27 पर $10 का दांव लगाया है। दांव बंद होने के बाद, 27 एक लकी नंबर के रूप में आता है और इसमें अविश्वसनीय 500x लकी पेआउट जुड़ा हुआ है। जब गेंद रूलेट व्हील के 27 पॉकेट में बैठती है तो आपका उत्साह खुशी में बदल जाता है। आप $10 x 500 जीतते हैं, जो एक अद्भुत $5,000 भुगतान के रूप में आता है!

शानदार ग्राफिक्स और साउंड के साथ एक्शन तेज और मनोरंजक है, जो लाइटनिंग रूले को वास्तव में एक इमर्सिव लाइव डीलर कैसीनो गेम अनुभव बनाता है।

लाइटनिंग रूलेट रणनीति

लाइटनिंग रूलेट खेल भी दूसरे खेलो की तरह थोड़ा बहुत भाग्य पर निर्भर करता है क्योंकि परिणाम इस बात पर निर्भर करता है कि सफेद गेंद पहिए के किस पॉकेट में गिरती है। हालाँकि तर्क यह तय करता है कि आपको सीधे-सीधे दांव लगाना चाहिए क्योंकि बड़े पुरस्कारों की संभावना लकी नंबरों के माध्यम से आती है। अन्यथा, आप केवल सामान्य ऑड्स रूलेट खेल रहे होंगे लेकिन अतिरिक्त उत्साह के बिना।

अगर आप इस खेल को खेलना शुरू करेंगे तो निश्चित ही ये खेल आपको मजबूर करेगा बार-बार खेलने को,अगर आपको ना विश्वास हो तो इस खेल में एक बार हाथ आजमा के देखिए। 

लाइटनिंग रूलेट का नियम (Lightning Roulette Rules) FAQs: 

1: लाइटनिंग रूलेट क्या होता है?

लाइटनिंग रूलेट एक प्रकार का कैसीनो गेम है, जिसको रूलेट व्हील का उपयोग करके खेला जाता है। इस खेल में थोड़ा बहुत भाग्य का भी खेल होता है। 

2: लाइटनिंग रूलेट में स्ट्रैटेजी कैसे काम करती है?

लाइटनिंग रूलेट में बेटिंग स्ट्रैटेजी को इस्तेमाल करने से खिलाड़ियों को अपने बजट का प्रबंधन करने में मदद मिलती है और उन्हें बेहतर नियंत्रण और लाभ की संभावनाएं देती है। विभिन्न रूलेट स्ट्रैटेजी जैसे कि मार्टिंगेल सिस्टम का प्रयोग किए जा सकते हैं।


Categories
Cricket

WTC Final : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज इंग्लैंड के ओवल मैदान पर शुरू हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है और पहले दिन का खेल भी ख़त्म हो चुका है। पहले दिन के खेल के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का इस मैच पे पकड़ मजबूत हो चुका है। तो दूसरी तरफ अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज विकेट के लिए तरस गए। 

मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के झोली में एक-एक विकेट गए। बाकि पहले दिन के खेल के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन था।  स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरी तरफ शतकवीर ट्रेविस हेड 146 रन बना कर अभी भी क्रीज पे मौजूद हैं। 

इस से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। और उनका प्लान भी सही जा रहा था जब ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने अंगद के पैर की तरह अपना पैर जमा लिया जिसके बाद भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट निकालने में असफल साबित हुए। 

WTC Final : स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के नाम कीर्तिमान

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अभी तक 251 रन की साझेदारी कर चुके हैं और दूसरे दिन इसके आगे खेलना शुरू करेंगे तो रनो का अंतर और भी बढ़ेगा। उन्होंने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनो की साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस से पहले भी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था जब 2003 के विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने मिल कर 234 रन बना डाले थे। लेकिन अब इस रिकॉर्ड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्मिथ और हेड ने तोड़ कर अपने नाम कर लिया है।

WTC Final : पहले सेशन के बाद तरसे भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम ने जब टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी सौपी तो उसकी शुरुआत भी अच्छी रही और पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पारी के चौथे ओवर में ही सिराज ने ख्वाजा को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भले ही वार्नर और लाबुशेन के बीच 69 रन की साझेदारी हुई लेकिन शार्दुल ठाकुर ने इसे तोड़ दिया।

लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज पानी पीते नजर आए और 3 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से वापसी की है इस मैच में। अब देखना ये होगा की दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज किस प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं। 

WTC Final : दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे,केएस भरत (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद शमी,उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वार्नर,उस्मान ख्वाजा,मार्नस लाबुशेन,स्टीव स्मिथ,ट्रेविस हेड,कैमरन ग्रीन,एलेक्स कैरी (विकेटकीपर),नाथन लायन,मिचेल स्टार्क और  स्कॉट बोलैंड।

अगर आप ऐसे ही खबरों पर पैनी नजर रखना चाहते हैं तो आप Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं। यहाँ खेल के बारे में वो सारी चीजें उपलब्ध हैं जो आपको कही और नही मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पल पल की जानकारी आपको हम मुहैया करा रहे हैं। 


Categories
casino

ड्रीम कैचर गेम खेलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रणनीति

यदि आप ड्रीम कैचर गेम की रणनीति जानते हैं,तब तो आपके पास ऐसा गेम प्लान मिल सकता है की आप आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इसके रणनीति के बारे में जानकारी नहीं है तो यहाँ सारी जानकारी आपके सामने रखी जायेगी ताकि आपको जीतने में मदद मिल सके। तो आइये इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेने का प्रयास करते हैं। 

ड्रीम कैचर गेम का महत्वपूर्ण रणनीति

यदि आप किसी भी खेल को उसकी रणनीति जाने बिना खेलते हैं तो आपकी हार निश्चित है। ये हार तब और खल जाती है जब आप उसपे सट्टा लगाए हों। आपका सारा पैसा चला जाता है लेकिन अगर आपकी पकड़ उस खेल पर है तब तो आप जीत सकते हैं। लेकिन वो पकड़ रणनीति के साथ ही बन पाती है। इसी लिए अगर हम ड्रीम कैचर गेम खेलने की सोच रहे हैं तो हमें निश्चित ही एक रणनीति के तहत खेलना होगा ताकि हम कम पैसे लगा कर ज्यादा पैसा जीत सकें। 

ड्रीम कैचर गेम की पहली रणनीति

ड्रीम कैचर गेम में अगर आपको जीतना है तो उसके लिए 1, 2, 5, 10 नंबरों पर दांव लगाना है। इसका सही कारण यह है कि चक्र में पहली संख्या 23,दूसरी संख्या 15,5वीं संख्या 7 और 10वीं संख्या 4 गुना है। इनके जरिए दांव पर लगने वाला पैसा कम होता है, और साथ ही साथ हारने वाला पैसा भी कम होता है।

ड्रीम कैचर गेम की दूसरी रणनीति

ड्रीम कैचर रणनीति के बारे में बात किया जाए तो उसकी दूसरी रणनीति ये है कि आप नंबर 1 और 2 पर दांव लगा रहे हैं जिसमे पीला नंबर 1 है जबकि नीला नंबर 2 है। यदि कुल चक्र में 54 भाग हैं, तो नीले और पीले रंग में 38 भाग हैं। आप इन दो नंबरों के ऊपर सट्टेबाजी की रणनीति का उपयोग करके सुरक्षित रूप से जीत हासिल कर सकते हैं। 

हालांकि इनमें कम अंतर है,अधिक बार जीतना खेल में रुचि पैदा करता है। यदि आप उस समय 2x, 7x गुणक पाने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हैं,तो आपके पास बड़ी रकम जीतने का मौका है। पहिए पर संख्या 1 और 2 के आने की संभावना भी अधिकतम होती है।

ड्रीम कैचर गेम की तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण रणनीति

तीसरी रणनीति,ड्रीम कैचर रणनीति,बहुत उपयोगी है। इसमें पहले नंबर के पीले रंग पर दांव लगाना चाहिए। इसका मुख्य कारण यह है कि अंक 1 में कुल 54 भागों में से अधिकतम 23 भाग होते हैं। साथ ही यह अत्यधिक दोहरावदार होने की अत्यधिक संभावना है।

यदि आप नंबर 1 पर दांव लगाने के बाद हार जाते हैं, तो आपको जीत का आनंद लेने तक दांव के पैसे को दोगुना करना होगा। ऐसा करने से आपको अन्य चक्रों में खोया हुआ अधिकांश धन वापस मिल जाएगा। चक्र में नंबर 1 की संभावना भी 40-50% है।

ड्रीम कैचर गेम रणनीति

ड्रीम कैचर गेम रणनीतियों के हिस्से के रूप में उच्च दांव लगाना और उच्च भुगतान प्राप्त करना बहुत जोखिम भरा है। हालाँकि, बहुत से लोग सट्टेबाजी में रुचि रखते हैं क्योंकि वे उच्च ऑड्स प्रदान करते हैं। इसमें शामिल जोखिम यह है कि नारंगी संख्या 20 पहिए के 2 हिस्सों में है, जबकि लाल संख्या 40 केवल एक आधे हिस्से में है। हालांकि भाग्य से यदि इन दोनों में से कोई भी अंक आपको मिल जाए तो आपको काफी धन की प्राप्ति होगी। मतलब इस खेल में आपको पास किस्मत का साथ होना जरुरी है। 

उदाहरण यदि आप 20 पर दांव लगाते हैं, यदि आप पहिया घुमाने के बाद 20वें नंबर पर रुक जाते हैं, तो आप जीत जाते हैं। फिर (20x मतलब 20*20 = 400 मुनाफ़ा) आता है। मूल रु. 10 प्लस कुल रु, 410 होगा।

साथ ही नंबर 40 पर Rs. यदि आप 20 पर दांव लगाते हैं, यदि आप पहिया घुमाने के बाद 40 नंबर पर रुक जाते हैं, तो आप जीत जाते हैं। फिर (40x मतलब 40*20 = 800 मुनाफ़ा) आता है। मूल रु. 10 प्लस कुल रु। 810 होगा।

ड्रीम कैचर गेम रणनीति  : डबल लक

ड्रीम कैचर कैसीनो गेम रणनीति के अनुसार,संख्या 20 और 40 पर दांव लगाने पर जीत का मतलब भाग्य है। उसके बाद आप खुश हो सकते हैं।अगर पहिया 2x,7x मल्टीप्लायरों के ऊपर रुकता है। अगर आप 20 नंबर पर सट्टा लगाकर जीत जाते हैं। तो आपके द्वारा 200 कमाया जाएगा।

20 नंबर पर रु. 20 दांव के बाद पहिया 2x से ऊपर रुक जाता है और पहिया फिर से घूम जाता है। उसके बाद यदि पहिया 20 नंबर पर रुक जाता है तो लाभ (20x*2x = 40x) के रूप में श्रेय दिया जाता है। यानी 40*20 = 800 रुपए। साथ ही, यदि संख्या 20 7x के बाद आती है तो (20x*7x = 140x) की गणना की जाती है। यानी 140*20 = 1400 रुपए।

ड्रीम कैचर गेम रणनीति : न्यूनतम जोखिम

ड्रीम कैचर जीतने की रणनीति के हिस्से के रूप में न्यूनतम जोखिम के साथ सट्टेबाजी के लिए 5 और 10 नंबर को सही माना जा सकता है। इसका भी एक कारण है। वायलेट नंबर 5 7 भागों में है और हरा नंबर 10 चक्र के 4 भागों में है। इनमें 5x, 10x ऑड्स हैं। साथ ही 5, 10 नंबर जीतने की संभावना 20% – 30% है। थोड़ा रिस्क लेने के बाद अगर आप भाग्यशाली हैं तो इन नंबरों पर दांव लगाकर जीत सकते हैं।

ड्रीम कैचर गेम रणनीति : न्यूनतम बेटिंग

सबसे अच्छा विकल्प यह है कि सट्टेबाजी करते समय अधिक पैसा जीतने के लालच में आने के बजाय कम पैसे के साथ न्यूनतम दांव लगाया जाए। उच्च सट्टेबाजी के कारण, यदि आप हार जाते हैं, तो वित्तीय कठिनाइयों की संभावना है। इसलिए न्यूनतम दांव लगाएं और खेल का आनंद लें।

अंत में हमें लगता है कि ड्रीम कैचर गेम की ये रणनीतियाँ आपके जीतने के लिए उपयोगी होंगी। खेल का आनंद लेते हुए पैसे कमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बेटिंग प्लेटफॉर्म Fun88 पर जाएं। इसमें वेलकम बोनस और री-पेमेंट बोनस भी शामिल है। अगर आप इसमें एक बार खेलते हैं तो निश्चित ही आप प्रभावित होंगे। तो देर किस बात की उठाइये अपना फोन और शुरू हो जाइए।

ड्रीम कैचर गेम रणनीति FAQs :

1: ड्रीम कैचर कैसीनो गेम के साथ अधिक पैसा जीतने के लिए क्या करें?

20,40 नंबरों पर दांव लगाने से आपको अधिक भुगतान मिलेगा। 20 नंबर में 20x ऑड्स हैं, 40 नंबर में 40x ऑड्स हैं।

2: जोखिम मुक्त ड्रीम कैचर कैसीनो गेम रणनीति की सफलता क्या है?

ऊपर कोई भी संख्या डालने में थोड़ा जोखिम है। लेकिन नंबर 1 पर दांव लगाना कई बार जीत जाता है। क्योंकि यह ज्यादातर समय चक्र में होता है। लेकिन इस पर संभावनाएं कम हैं।

3: ड्रीम कैचर के लिए इन-गेम रिटर्न टू प्लेयर (आरटीपी) क्या है?

ड्रीम कैचर कैसीनो गेम में खिलाड़ी को 96% तक का रिटर्न मिलता है,(अधिकतम 500,000 की जीत के आधार पर)

Categories
Cricket

WTC Final 2023 (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) का इंतजार बहुत दिन से हो रहा है लेकिन आईपीएल ख़त्म होने के बाद खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं।  रोहित शर्मा,विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले ही जा चुके है क्योकि इन की टीम आईपीएल के फाइनल में नहीं गई थी।

7 जून 2023 से लंदन के द ओवल में शुरू हो रही 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना मजबूत कही जाने वाली भारतीय टीम से होने वाला है। आईपीएल ख़त्म होने के बाद जीतने भी खिलाड़ी अभी वहां नहीं पहुंचे है वो जल्दी ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे जिसमे मुख्य नाम रविंद्र जाडेजा का है जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल में विजेता बनाया था। 

WTC Final 2023 : भारतीय टीम कुछ इस प्रकार से है। 

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फल स्वरुप इनाम अजिंक्य रहाणे को मिला है जिनका चयन वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए हुआ। रहाणे जनवरी 2022 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर पाए हैं। वो भी इतने बड़े फाइनल के लिए। वही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम 15 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। टीम में छह विशेषज्ञ बल्लेबाज,पांच तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर भी चुने गए हैं। 

बता दे कि रोहित शर्मा और रहाणे के साथ शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बल्लेबाजी विकल्प हैं। ये सभी इस समय खतरानक फॉर्म में चल रहे हैं ख़ास कर विराट कोहली और शुभमन गिल। श्रेयस अय्यर जो अपने पीठ के चोट के वजह से बाहर हो गए थे उनके जगह रहाणे को मौका मिला तो दूसरी तरफ आईपीएल में चोट के वजह से बाहर हुए के.एल राहुल के जगह पर ईशान किशन को मौका दिया गया है। 

गेंदबाजी की जिम्मेदारी जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को सौपी गई है। टीम में रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडर हैं। जो जरूरत पड़ने पर अच्छी खासी बल्लेबाजी कर हैं। 

  • बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा
  • विकेट कीपर : के.एस भरत और इशान किशन
  • ऑलराउंडर : रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल,रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर
  • बॉलर : मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,उमेश यादव और जयदेव उनादकट
  • स्टैंडबाय प्लेयर : सूर्यकुमार यादव,यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार

WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया टीम कुछ इस प्रकार से है

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक फाइनल के लिए टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं। जिसमे टीम का कमान पैट कमिंस संभालेंगे और स्टीव स्मिथ उपकप्तानी देखेंगे।

डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा पहले सलामी बल्लेबाज हैं,मार्कस हैरिस बैकअप के रूप में हैं। मध्य क्रम में स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं। मैथ्यू रेनशॉ को एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में जोड़ा गया। जोश इंगलिस,एलेक्स कैरी बैकअप विकेटकीपर हैं।

पैट कमिंस चार खतराक पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे जिसमें मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। स्पिन विभाग में तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श, नाथन लियोन और टॉड मर्फी हैं।

पूरी टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

  • बल्लेबाज : स्टीव स्मिथ,डेविड वार्नर,ट्रैविस हेड,उस्मान ख्वाजा,मार्नस लाबुशेन,मैथ्यू रेनशॉ,मार्कस हैरिस
  • विकेट कीपर : एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस
  • ऑलराउंडर : कैमरून ग्रीन और मिशेल मार्श
  • गेंदबाज : पैट कमिंस (कप्तान),स्कॉट बोलैंड,जोश हेजलवुड,नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और टोड मर्फी

WTC फाइनल 2023 – मैच शेड्यूल

2021-2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल,लंदन में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय समय : दोपहर 3:00 बजे

मैदान : ओवल (इंग्लैंड)

हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको WTC final 2023 (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। ऐसी और अधिक क्रिकेट जानकारी के लिए लोकप्रिय ब्लॉग Fun88 पर जाएँ और प्राप्त करें क्रिकेट से सम्बंधित अहम जानकारी। 

WTC फाइनल 2023 FAQs :

1: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए भारतीय टीम में कितने आलराउंडर हैं ?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए भारतीय टीम में मुख्य चार आलराउंडर हैं जिसमे रविचंद्रन अश्विन,रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर हैं। 

2 : वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ?

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

3: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2023 कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल द ओवल,लंदन में 7 जून से 11 जून 2023 तक खेला जाएगा। 


Categories
Cricket

WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून बुधवार की दिन से शुरू होगा। ये मैच लंदन के ओवल में खेला जायेगा। दोनों टीमों की निगाहे WTC की ट्रॉफी पर रहेंगी, भारत इस बार जीतने के हर सम्भव प्रयास करेगा जिससे वह पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम कर सके। भारतीय टीम के लिए लंदन में खेलना आसान नहीं रहेगा। 

वही भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंग्लिश धरती पर खेलना आसान रहेगा। इस प्रकार देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कंगारू टीम कई ऐसे खिलाड़ी है जो टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। 

भारत के लिए खतरे की घंटी

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कब्जा किये ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एक से एक खतरनाक खिलाड़ी है, जो टीम को किसी भी परिस्थिति से निकाल कर अपनी टीम को जीत के दहलीज पर ला सकते हैं। आइए जानते है कंगारू टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।

1. स्टीव स्मिथ : ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। स्टीव  का ओवल के मैदान पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन रहा  है उन्होंने इस मैदान पर अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले है जिसमें 97.75 के एवरेज से 391 रन बनाए है जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। स्टीव का भारत के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। स्मिथ ने अभी तक भारतीय टीम के साथ कुल 18 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 60.06 की औसत से 1887 रन बनाए है। 

2. मिचेल स्टार्क : भारतीय बल्लेबाजों को स्टार्क से सावधानी से रहना होगा।  मिचेल ओवल के मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है। स्टार्क का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने खेले गए भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैच में 38.68 के एवरेज से 44 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। 

3. उस्मान ख्वाजा : ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। उस्मान ने पिछले भारत दौरे के दौरान सीरज में  सबसे अधिक रन बनाने बाले खिलाड़ी थे उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 47.57 की औसत से 333 रन बनाये थे। WTC में भारत के लिए उस्मान ख्बाजा की विकेट अहम रहेगी। 

4. पैट कमिंस : ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। कमिंस ने इस बार आईपीएल 2023 में भी भाग नहीं लिया था जिससे टेस्ट के लिए फिट रहे है। पेट कमिंस ने भारत के खिलाफ अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 46 विकेट लिए है। इसके साथ ही कमिंस टीम के निचले क्रम में  बल्लेबाज के रुप में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। 

5. नाथन लायन : यदि ओवल की पिच स्पिनर्स को मदद करती है तो नाथन लायन भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर नाथन ने अभी तक भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 116 विकेट लिए चटकाए है। नाथन लॉयन के खिलाफ किसी भी प्रकार की गलती भारतीय बल्लेबाजों के खतरनाक साबित हो सकती है। 

WTC final 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वॉर्नर,उस्मान ख्वाजा,स्टीव स्मिथ,मार्नस लाबुशेन,मिचेल मार्श,एलेक्स कैरी,मैथ्यू रेनशॉ,कैमरन ग्रीन,मार्कस हैरिस,जोश हेजलवुड,ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, नाथन लायन,टॉड मर्फी,स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क।

अगर आप क्रिकेट से जुडी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है और ऐसे ही स्टैट्स जानने की चाह रखते हैं तो आप Fun88 के ब्लॉग्स को पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि और भी कई सारे खेलो के बारे में जानने को मिलेगा।

WTC final 2023 FAQs :

1: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रेयस अय्यर के जगह टीम इंडिया में किसे मौका मिला है ?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अय्यर के जगह पर अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है। 

2: भारतीय टीम ने स्टैंडबाय प्लेयर में किन खिलाड़ियों को रखा है ?

भारतीय टीम ने स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में सूर्यकुमार यादव,यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को रखा है। 

Categories
Cricket IPL

IPL FINAL 2023 : गुरु और शिष्य की लड़ाई में कौन होगा विजेता,रिजर्वडे पे आईपीएल फाइनल

IPL FINAL 2023 : आईपीएल फाइनल 2023 पे कुछ विराम सा लग गया जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 तारीख को बारिश रुकी ही नहीं। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये रही कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे पहले से रखा गया था ताकि अगर बारिश खलल डाले तो मैच अगले दिन कराया जा सके। 

अब फाइनल आज यानी 29 को उसी स्टेडियम में खेला जाएगा और फैंस इसका मजा उठा सकेंगे। एक तरफ लगातार दो फाइनल खेल रही गुजरात टाइटंस है तो दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन  किंग्स। सवाल है कि क्या गुजरात दुबारा जीत पाएगी या फिर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 29 मई & 7:30 PM (रिजर्व डे)

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

IPL FINAL 2023 : चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स जिसके लिए कहा जाता है कि आईपीएल की बाकी टीमें इस टीम के साथ फाइनल खेलने के लिए खेलती है। और उसे लगभग चेन्नई ने सही साबित किया है तभी तो 10वी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और चार बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा एक ऐसा कप्तान है जो अपने अनुभव से किसी भी मैच को पलट सकते हैं। और ये बात बखूबी हार्दिक पांड्या को अच्छे से पता है की धोनी किस टाइप के कप्तान है। 

इस सीजन में जिस तरह से चेन्नई ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है वो चौकाने वाला था क्योकि पिछले साल यहीं टीम निचे से दूसरे पायदान पर थी और इस साल टीम दूसरे स्थान पर थी। तो अंदाजा लगाया जा सकता हैं की कितने सुधार के साथ टीम इस सीजन उतरी है। ये साल दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ के लिए अच्छा रहा है दोनों ने ही 500+ से अधिक रन बनाए हैं। 

तो मध्यक्रम में शिवम दुबे ने क्या गजब का खेल दिखाया है। गेंदबाजी में दीपक चाहर का साथ तुषार देशपांडे ने अच्छा दिया है। तो स्पिन की जिम्मेदारी रविंद्र जाडेजा ने अच्छा निभाया है।  तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL FINAL 2023 : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेवोन कॉनवे

बैटर

22

877

तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

22

22

25

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

225

2677

151

IPL FINAL 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

IPL FINAL 2023 : अपने दूसरे ही सीजन में दूसरी बार फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस एक ऐसी संतुलित टीम है जो अपने दूसरे ही सीजन में दूसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी। पिछले साल ये टीम आईपीएल का हिस्सा बनी थी और पहले साल ही इस टीम ने जीत कर अपना लोहा मनवा लिया। अब एक बार फिर टीम ट्रॉफी के करीब आ चुकी है और चाहेगी की लगातार दूसरी बार जीत कर एक इतिहास रचा जा सके। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए एक अच्छी बात ये भी है कि ये फाइनल मैच उसके घरेलू मैदान पर ही खेला जाना है। जिसका फायदा वो उठाना चाहेंगे लेकिन अगर दर्शको की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की फैन फोल्लोविंग इतनी ज्यादा है की हर ग्राउंड उनका होम ग्राउंड होता है। 

टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन 800 से ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप की होड़ में सबसे ऊपर चल रहे हैं तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। मतलब गुजरात टाइटंस के पास ऑरेंज कैप के साथ-साथ पर्पल कैप भी है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। 

IPL FINAL 2023 : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

90

2751

राशिद खान

गेंदबाज

108

443

139

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

122

2288

53

IPL FINAL 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और डेविड मिलर 

गेंदबाज : राशिद खान,मोहम्मद शमी,नूर अहमद और मोहित शर्मा

अगर ऐसी ही क्रिकेट से सम्बंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप Fun88 की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अगर आपको कुछ जानना हो तो यहाँ आप को आसान भाषा में सबकुछ मिलेगा। 

IPL FINAL 2023 FAQs:

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज ?

गुजरत टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी 28,राशिद खान 27 और मोहित शर्मा ने 24 विकेट अपने नाम किया है। 

2: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज ?

चेन्नई के तरफ से तुषार देशपांडेय 21,रविंद्र जाडेजा 19 और मतीशा पाथिराना ने 17 विकेट अपने नाम किया है। 

 
Categories
Cricket IPL

IPL Playoffs 2023 : क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस को चुनौती देने के लिए तैयार मुंबई इंडियंस

IPL Playoffs 2023 : आईपीएल सीजन 2023 के क्वालीफायर-2 की लड़ाई और रोमांचक होने वाली है क्योकि एलिमिनेटर में मुंबई ने लखनऊ को हरा कर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की है। अब उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना मैच खेलना है जो उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। आसान इस लिए नहीं होगा क्योकि गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। टाइटंस ने हर क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन खेले गए पहले क्वालीफायर में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जहा चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 15 रनो से हरा दिया था जिसके बाद उसकी जगह फाइनल में पक्की हो गई। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 26 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

IPL Playoffs 2023 : लखनऊ को हरा शानदार तरीके से मुंबई ने क्वालीफायर-2 में बनाया जगह

क्वालीफायर-2 के लिए मुंबई की राह आसान नहीं थी क्योकि उसके सामने लखनऊ सुपर जॉइंट्स जैसी मजबूत टीम थी जिस से  मुंबई कभी जीत नहीं पाई थी।  लेकिन एक अच्छी टीम उसी को कहा जाता है जिसे बड़े मैचों में अच्छा करते देखा जाता है। मुंबई ने लखनऊ को हरा के बताया की वो क्यों 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही है। 

जब मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में गुजरात के सामने होगी तो सबसे बड़ी चुनौती जो रहने वाला है वो ये कि टाइटंस के गेंदबाजों से कैसे निपटा जाए। क्योकि वाकई में गुजरात की गेंदबाजी इस साल काफी अच्छी रही है। शामी और राशिद लगातार विकेट निकाल रहे है और यही दोनों गेंदबाज मुंबई के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं।

लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों को भी कम नाहगी आंका जा सकता है क्योकि रोहित शर्मा,ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। तो वहीं कैमरन ग्रीन,तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने इस साल कई मौको पर शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

वही अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो पियूष चावला तो विकेट ले ही रहे थे लेकिन उसके बाद अब उनका साथ देने के लिए युवा गेंदबाज आकाश मधवाल आ चुके हैं। जिन्होंने एलिमिनेटर मैच इस सीजन की सबसे शानदार गेंदबाजी की। आकाश ने लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर शानदार तरीके से 5 विकेट अपने नाम किया और इस तरह से मुंबई इंडियंस को एक शानदार गेंदबाज भी मिल चुका है बड़े मैच के पहले। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL playoffs 2023 :  मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

242

6203

15

पियूष चावला

गेंदबाज

180

609

178


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

15

422

06

IPL Playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और आकाश मधवाल

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान

IPL Playoffs 2023 : गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका

क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के  बाद कही ना कहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दबाव में होगी। लेकिन खुशी इस बात की है कि टीम को अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। जिसका फायदा हार्दिक की टीम उठाना चाहेगी। लेकिन उन्हें ये बात भी याद रखना होगा की सामने मुंबई जैसी मजबूत टीम है जो किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। 

गुजरात टाइटंस के पास बल्लेबाजों की कमी नहीं है। शुभमन गिल से लेकर राशिद खान तक बल्लेबाजी करते हैं। बल्कि राशिद ने तो पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। लेकिन वो मैच उनकी टीम हार गई थी। तो ये तो तय है कि मुंबई को टाइटंस के बल्लेबाजों से निपटना होगा। शुभमन गिल ऑरेंज कैप से मात्र 8 रन से पीछे हैं। जैसे ही वो 8 रन बना लेते है वैसे ही वो फाफ डुप्लेसी के स्कोर की बराबरी कर लेंगे और ऑरेंज कैप भी गुजरात के पास चला जाएगा। पर्पल कैप पहले से ही इनके पास है। 

गेंदबाजी में गुजरात से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है क्योकि इस साल सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान और मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया है। जहा शमी ने 15 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर रखा है तो वही राशिद उनसे एक कदम पीछे है और इतने ही मैच में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किया है। तो इस बात का ध्यान मुंबई के बल्लेबाजों को जरूर रहने वाला है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL Playoffs 2023 : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

89

2622

राशिद खान

गेंदबाज

107

438

137

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

121

2260

53

IPL Playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और डेविड मिलर 

गेंदबाज : राशिद खान,मोहम्मद शमी,नूर अहमद और मोहित शर्मा

अंत में अगर बात किया जाए तो दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो निश्चित ही इस साल के प्रदर्शन के हिसाब से गुजरात टाइटंस आगे है लेकिन मुंबई इंडियंस को कतई हल्के में लेने की गलती गुजरात नहीं करेगा। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

IPL Playoffs 2023 FAQs :

1: इस आईपीएल सीजन में मुंबई के तरफ से अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा ने 15 मैचों में 544 रन बनाए हैं। 

2: इस आईपीएल सीजन में गुजरात के तरफ से अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं। 


Categories
Cricket IPL

IPL Eliminator 2023 : एलिमिनेटर में लखनऊ के सामने मुंबई की मजबूत चुनौती

IPL eliminator 2023 : आईपीएल सीजन 2023 का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी उसे क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा जो क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स से हार चुकी है। मुंबई और लखनऊ वाले मुकाबले में जो भी टीम हारेगी उसका सफर वही ख़त्म हो जाएगा। 

उधर क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा कर पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुकी है। इस सीजन में मुंबई जहा पॉइंट्स टेबल पे चौथे स्थान पर थी तो वहीं लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर अब देखना ये होगा की इस महामुकाबले में कौन से टीम जीत दर्ज करती है।

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स 

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 24 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

IPL eliminator 2023 : सीजन में ख़राब आगाज के बाद शानदार तरीके से प्लेऑफ में बनाया जगह

मुंबई इंडियंस के लिए कहा जाता है कि ये टीम शुरूआती मुकाबलों में हार का सामना करती है। फिर जाकर टीम की वापसी होती है। इस सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। अपने शुरूआती दोनों मुकाबले मुंबई इंडियंस हार गई थी लेकिन उसके बाद जिस तरह से टीम ने वापसी की वो सभी को चौकाने वाला था। 

जो सूर्यकुमार यादव ना जाने कई महीने से फॉर्म में नहीं थे उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की,बल्कि ही वापसी ही नहीं उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया। टीम को आगे ले आने में सबसे ज्यादा योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा है। वही ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और सूर्या के बाद उन्होंने भी एक शतक लगाया है और कई बार इस सीजन में टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं। 

अगर बात गेंदबाजी का किया जाए तो पियूष चावला ने ये जिम्मेदारी अकेले संभाल रखा है क्योकि उनके आलावा किसी दूसरे गेंदबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तो आइये एलिमिनेटर के लिए टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL eliminator 2023 : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

241

6192

15

पियूष चावला

गेंदबाज

179

609

177


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

14

381

06

IPL eliminator 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान

IPL eliminator 2023 : कप्तान के बाहर होने के बाद भी लखनऊ का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जॉइंट्स का पिछले साल जैसा प्रदर्शन रहा था ठीक वैसे ही इस साल भी रहा है। टीम को झटका तब लगा था जब चोट के कारण कप्तान के.एल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तब ऐसा लगा था कि शायद लखनऊ सुपर जॉइंट्स का सीजन अच्छा ना हो लेकिन क्रुणाल पांड्या के कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाया। 

टीम की आधे से अधिक जिम्मेदारी तो निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने उठा रखी है। अगर ये दोनों चल गए तो मुंबई के लिए खतरा बन सकता है लेकिन ये भी देखना होगा की मुंबई की गेंदबाजी कुछ ख़ास नहीं रही है  इस सीजन। तो आइये एलिमिनेटर के लिए टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL eliminator 2023 : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


निकोलस पूरन

बैटर

61

1270


रवि बिश्नोई

गेंदबाज

51

25

53

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

81

1438

39

IPL eliminator 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और मनन वोहरा

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या (कप्तान)

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,नवीन उल हक़ और मोहसिन खान

दोनों टीम हेड-टू-हेड

IPL eliminator 2023 : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

लखनऊ जीता

कोई परिणाम नहीं

03

00

03

00

अभी तक के रिकॉर्ड पे नजर डाला जाए तो लखनऊ से मुंबई एक मैच भी नहीं जीत पाई है और इस सीजन पॉइंट्स टेबल में भी लखनऊ से निचे  रही है तो आंकड़ों के हिसाब से लखनऊ काफी आगे है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। 

यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

IPL eliminator 2023 FAQs :

1: मुंबई इंडियंस के तरफ से इस सीजन अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 14 मैचों में सबसे ज्यादा 511 रन बनाए हैं।

2: लखनऊ सुपर जॉइंट्स  के तरफ से इस सीजन अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

लखनऊ के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 14 मैच में 368 रन बनाए हैं। 


Categories
Cricket IPL

IPL Playoffs 2023 : पहले क्वालीफायर में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने,गुजरात से कभी नहीं जीत पाई है चेन्नई

Ipl playoffs 2023 : आईपीएल सीजन 2023 का पहला क्वालीफायर का समय आ चुका है। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी मजबूत टीमें आमने सामने होंगी तो देखने वालो की संख्या कितनी होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा। 

एक तरफ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान में शुमार महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी तरफ उनको अपना आदर्श मानने वाले हार्दिक पांड्या। जिनके कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपने पहले ही साल में चैंपियन बन चुका है और इस सीजन भी वो ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार है। 

पॉइंट्स टेबल में टाइटंस की टीम जहा पहले स्थान पर थी तो वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स। इस क्वालीफायर को खेलने से दोनों टीमों को फायदा ये मिलेगा कि जो टीम इस मैच को जीतेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा और जो हारेगी उसे एक और मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने का। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 23 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

Ipl playoffs 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्याप्त अनुभव

जिस टीम का कप्तान ही महेंद्र सिंह धोनी हो उस टीम के पास अनुभव की कमी कभी हो ही नही सकती। जब सीजन शुरू हुआ था तब किसी को अंदाजा नहीं होगा की चेन्नई की टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रहेगी क्योकि ये वही टीम है जो पिछले साल अच्छा नहीं कर पाई थी और नौवे स्थान पे अपना सफर ख़त्म किया था। लेकिन इसी टीम ने क्या शानदार वापसी की है इस साल। 

टीम ने इस साल अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स को अपने टीम में शामिल किया था। जिसमे स्टोक्स कुछ अच्छा नहीं कर पाए और मात्र दो मैच ही उन्हें मौका दिया गया। रहाणे का भी खेल औसत रहा,उन्होंने दो मैचों में अच्छे रन बनाए लेकिन उसके बाद से वो जूझते नजर आए हैं। लेकिन टीम के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो वाकई तारीफ के काबिल है।

मध्यक्रम में शिवम दुबे के गगनचुम्बी छक्कों ने विरोधी टीमों को नतमस्तक होने पे मजबूर किया है। अब क्वालीफायर-1 में भी इन बल्लेबाजों से चेन्नई को काफी उम्मीदे होंगी। रविंद्र जाडेजा,महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्या रहाणे को भी छोड़ा नहीं जा सकता क्योकि ये तीनो ही बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। वही अगर चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात किया जाए तो तुषार देशपांडेय ने चेन्नई के तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है लेकिन वो थोड़ा महंगे साबित हुए हैं। 

पांडेय ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। तो वही रविंद्र जाडेजा ने अपने स्पिन से कहर ढाया है। उन्होंने ने  14 मैच में 17 विकेट लिए हैं। तो मलिंगा जैसा एक्शन रखने वाले श्रीलंका के मतीशा पाथिराना ने अपनी गेंद से सबको प्रभावित किया है। इस सीजन खेले 10 मैचों में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किया है। वही चोट के कारण 4 मैच नहीं खेल पाए दीपक चाहर को हल्के में लेना विरोधी टीम के लिए खतरा हो सकता है। अगर चेन्नई को फाइनल में जगह बनाना है तो इन खिलाड़ियों को चलना ही होगा।  तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

Ipl playoffs 2023 : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेवोन कॉनवे

बैटर

20

837


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

21

22

23

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

223

2655

149

Ipl playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

Ipl playoffs 2023 : गुजरात टाइटंस  गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार

गुजरात टाइटंस की टीम से उसकी कमजोर कड़ी निकालना आसान काम नहीं। क्योकि इस टीम ने हर क्षेत्र में अपना काम किया है। वो चाहे बल्लेबाजी हो,गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग की बात रही हो। टीम अपने इसी शानदार खेल के वजह से लीग मैच में खेले गए 14 मैचों में से 10 में जीत हासिल किया था। तो ये निश्चित ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि वो कैसे गुजरात टाइटंस को हरा पाय। 

गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीजन वो अभी तक दो शतक लगा चुके हैं। तो वही मध्यक्रम में कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला जरूरत पड़ने पे चलता है। साथ ही विजय शंकर भी इस साल अपने बल्ले से कमाल कर रहे हैं। जब टाइटंस को तेजी से रन चाहिए होता है तो डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का बल्ला गरज जाता है। तो चेन्नई को किसी भी हाल में इन बल्लेबाजों पे अंकुश लगाना होगा तभी कुछ बात बन सकती है।

वहीं अगर गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी और राशिद खान आपस में ही पर्पल कैप के रेस में आगे पीछे तो कभी साथ-साथ चल रहे हैं। दोनों के नाम 14 मैच में 24-24 विकेट दर्ज है। अब सबसे बड़ी चुनौती चेन्नई के बल्लेबजों को होगी की वो कैसे इन गेंदबाजों को खेलें। किसी भी हाल में गुजरात टाइटंस चेन्नई को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी।  तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

Ipl playoffs 2023 :  गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

88

2580

राशिद खान

गेंदबाज

106

408

136

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

120

2252

53

Ipl playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और डेविड मिलर 

गेंदबाज : राशिद खान,मोहम्मद शमी,नूर अहमद और मोहित शर्मा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

Ipl playoffs 2023 : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

गुजरात जीता

कोई परिणाम नहीं

03

00

03

00

देखा जाए तो ये इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुकाबला है। दोनों ही इस मैच को जीतना चाहेगी लेकिन पलड़ा गुजरात टाइटंस का भारी है। अब  देखना ये होगा कि कौन सी टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाती है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

Ipl playoffs 2023 FAQs :

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

चेन्नई के तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 585 रन बनाए हैं।

2: गुजरात टाइटंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 680 रन बनाए हैं। 

Categories
Cricket IPL

RCB VS GT prediction : आईपीएल 2023 के आखरी लीग मुकाबले में आरसीबी और गुजरात आमने-सामने

RCB VS GT prediction : आईपीएल सीजन 2023 का आखरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है तो वही आरसीबी का राह आसान नहीं। पिछले मुकाबले में आरसीबी ने हैदराबाद को हरा कर अपनी उम्मीदों को अभी भी जिन्दा रखा है। अब देखना ये होगा की गुजरात के खिलाफ इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है क्योकि टाइटंस इस सीजन की सबसे मजबूत टीम है। 

मैच विवरण :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस 

स्थान : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)

तारीख & समय : 21 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS GT prediction : आरसीबी की बल्लेबाजी में दम

पिछले मैच में सनराइज़र हैदराबाद के खिलाफ जिस तरफ से विराट कोहली का बल्ला चला है वो बताने के लिए काफी है की इस टीम की बैकबोन कोहली को क्यों कहा जाता है। वही कप्तान फाफ डुप्लेसी का बल्ला तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वो अभी तक खेले गए 13 मैचों में 700+ रन बना के ऑरेंज कैप के रेस में सबसे आगे हैं। 

ये जरूर है की आरसीबी की गेंदबाजी उतनी अच्छी अभी तक साबित नहीं हुई है। गेंदबाज लगातार रन लुटा रहे हैं। अगर गेंदबाजी भी अच्छी हो गई गुजरात के सामने तो निश्चित ही गुजरात टाइटंस के लिए आरसीबी चुनौती खड़ा कर सकती है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

RCB VS GT prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

236

7162

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

78

97

76

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

123

2708

31

<H2>RCB VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11
 
 
ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली
 
मध्य क्रम : ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 
 
निचला क्रम : महिपाल लोमरोर,अनुज रावत और हर्षल पटेल
 
गेंदबाज : वानिंदु हसरंगा,करण शमा,जोस हैज़लवूडऔर मोहम्मद सिराज
 

RCB VS GT prediction : गुजरात टाइटंस का सीजन रहा है शानदार

गुजरात टाइटंस ने जिस तरह से इस साल प्रदर्शन किया है उस से ऐसा लगता है कि उसने पिछला सीजन जहा छोड़ा था वही से इस सीजन को शुरू किया है। हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार आगाज और इस सीजन का अंत भी शानदार करने की सोच रही होगी। लेकिन उसके सामने आरसीबी जैसी टीम होगी जो खुद अच्छा कर रही है पिछले कुछ मैच से।
 
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की है तो वही हार्दिक ने भी बल्लेबाजी में रन बनाए हैं। गेंदबाजी में शमी और राशिद ने लगातार विकेट अपने नाम किया है। तो टीम इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
 

RCB VS GT prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

87

2476

राशिद खान

गेंदबाज

105

408

135

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

119

2252

53

RCB VS GT prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 
 
मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर
 
निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान
 
गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद और मोहित शर्मा
 
 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS GT Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।
 

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

गुजरात जीता

कोई परिणाम नहीं

02

01

01

00

अंत में अगर बात किया जाए की दोनों टीम में से इस मैच में पलड़ा किसका भारी रहने वाला है तो दोनों का रिकॉर्ड बराबर का है क्योकि दोनों के बीच अभी तक मात्र दो मुकाबले खेले गए है लेकिन दोनों ने ही एक-एक मैच जीता है। लेकिन इस सीजन में गुजरात का प्रदर्शन रहा है उसके आगे निश्चित ही आरसीबी का प्रदर्शन ठीक नहीं माना जाएगा। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RCB VS GT prediction FAQs :

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से इस सीजन में अभी तक किसने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

गुजरात के तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 23-23 विकेट अपने नाम किया है।

2: आरसीबी के तरफ से इस सीजन में अभी तक किसने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

आरसीबी के तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किया है।