Categories
Cricket IPL

MI VS SRH prediction : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले मुंबई के लिए हैदराबाद सबसे बड़ी चुनौती

MI VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 के आखरी दो लीग मैच बचे हुए हैं। जिसमे से एक मुंबई इंडियंस और आखरी पायदान पे काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक निर्णायक मुकाबला होना है। ये मैच भले ही सनराइजर्स के लिए निर्णायक ना हो लेकिन मुंबई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है। क्योकि उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।

मैच विवरण :

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 21 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS SRH prediction : मुंबई इंडियंस को करना होगा पलटवार 

मुंबई इंडियंस को अपने आखरी मुकाबले में लखनऊ से हार झेलना पड़ा था। टीम को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे किसी भी हाल में हैदराबाद को हराना होगा। मुंबई के लिए सबसे अच्छी जो बात है वो ये कि हैदराबाद का प्रदर्शन इस साल बहुत ख़राब रहा है और टीम पॉइंट्स टेबल में आखरी पायदान पे है। 

अगर मुंबई के तरफ से बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव चल जाते है तो फिर हैदराबाद के लिए मुंबई को रोकना असंभव हो जाएगा। लेकिन अगर सूर्या नहीं चलते हैं तो मुंबई की बल्लेबाजी रेंगती नजर आती है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

MI VS SRH prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

240

6136

15

पियूष चावला

गेंदबाज

178

609

177

कैमरन ग्रीन

आलराउंडर

13

281

06

MI VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

 

 
ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)
 
मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा
 
निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह
 
गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान
 
 

MI VS SRH prediction : जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी हैदराबाद

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन अच्छा ना रहा हो लेकिन टीम चाहेगी की इस सीजन का अंत अच्छा हो। और अगर वो इसमें सफल हो जाते हैं तो निश्चित ही मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत खड़ा हो जाएगा। हैदराबाद इस समय आखरी पायदान पे है और उनके खेल में कुछ सुधार देखने को नहीं मिला है।  
 
टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी वैसा प्रदर्शन नहीं रहा है जैसा की टीम से उम्मीद किया जा रहा था लेकिन अगर अपने अंतिम मैच में हैदराबाद ने अच्छा खेल दिखाया तो निश्चित ही मुंबई को बाहर का रास्ता दिखा सकते  हैं। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
 
 

MI VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

122

2514

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

157

256

163

अभिषेक शर्मा

आलराउंडर

45

877

09

MI VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

 
ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक
 
मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)
 
निचला क्रम : हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद
 
गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन
 
 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

हैदराबाद जीता

कोई परिणाम नहीं

19

10

09

00

 

लेकिन अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो मुंबई इंडियंस ज्यादा आगे नहीं है हैदरबाद से। तो ये निश्चित है की मुकाबला कड़ा होने वाला है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।
 

MI VS SRH prediction FAQs :

 
1: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?
 
मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 486 रन बनाए हैं। 
 
2: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?
 
हैदराबाद के तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 326 रन बनाए हैं। 
Categories
Cricket IPL

KKR VS LSG prediction : सीजन के अपने आखरी लीग मैच में कोलकत्ता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स जब आमने सामने होंगी तो दोनों के लिए ही ये मुकाबला महत्वपूर्ण रहने वाला है खास कर केकेआर के लिए। 

क्योकि अभी लखनऊ के 15 अंक है और उसकी उम्मीदे हारने के बाद दूसरे मैचों पे निर्भर होगी लेकिन अगर केकेआर हारा तो सीधे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। इसी लिए कोलकत्ता नाइट राइडर्स हर संभव प्रयास करेगा इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए।

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 20 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS LSG prediction : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम को उसी के घर में उत्साहित है। बल्लेबाजी में कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। खास कर रिंकू सिंह का जवाब नहीं जो पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने आ रहे है इसके बाद भी केकेआर के तरफ से इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाय है। 

अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले में लखनऊ को हरा देता है तो उसकी उम्मीदे प्लेऑफ के लिए बरक़रार रहेगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

KKR VS LSG prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

104

2586

10

वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज

55

25

61

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

111

2255

96

KKR VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह

निचला क्रम : आंद्रे रसेल,शार्दुल ठाकुर और डेविड विसे 

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव


KKR VS LSG prediction : प्लेऑफ में पहुंचने का लखनऊ के पास सुनहरा मौका


लखनऊ सुपर जॉइंट्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे कोलकाता के उसी के घरेलू मैदान पे किसी भी हाल में हराना होगा। लखनऊ की बल्लेबाजी काफी अच्छी हो रही है। निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कप्तान क्रुणाल पांड्या भी रन बना रहे हैं। हां,ये जरूर है की कप्तान राहुल के चोटिल होने के बाद से ओपनिंग जोड़ी गड़बड़ हुई है।

गेंदबाजी में पिछले मैच में मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। बाकियो से भी लखनऊ को उम्मीदे होंगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


KKR VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


निकोलस पूरन

बैटर

60

1212


रवि बिश्नोई

गेंदबाज

50

23

51

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

80

1338

39

KKR VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 


ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और मनन वोहरा

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या (कप्तान)

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,नवीन उल हक़ और मोहसिन खान


दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

लखनऊ जीता

कोई परिणाम नहीं

02

00

02

00

वैसे अगर देखा जाए तो लखनऊ से अभी तक एक भी मैच केकेआर की टीम नहीं जीत पाई है। तो यहाँ केकेआर के सामने अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारने का मौका भी होगा और साथ में प्लेऑफ में बने रहने का भी। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS LSG prediction  FAQs :

1: कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

केकेआर के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 13 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं। 

2: लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं ?

लखनऊ के तरफ से रवि विश्नोई ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। 

Categories
Cricket IPL

CSK VS DC prediction : आईपीएल सीजन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन उसे अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे किसी भी हाल में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा। ये मैच ही चेन्नई को दूसरे पे निर्भर होने से बचा सकता है। उधर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में सबसे ख़राब रहा है क्योकि टीम आठ अंको के साथ टेबल में सबसे निचे है। लेकिन अगर वो चेन्नई को रोकती है तो निश्चित ही ये आईपीएल का सबसे बड़ा उलटफेर होगा। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान : अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)

तारीख & समय : 20 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS DC prediction : चेन्नई को हर हाल में मैच जीतना ही होगा

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अभी तक 13 मुकाबलों में 7 मैच जीत कर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। लेकिन अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो किसी भी हाल में दिल्ली कैपिटल्स पे जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 

टीम के ओपनर्स चेन्नई को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं तो मध्यक्रम में शिवम दुबे अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। उधर गेंदबाजी थोड़ी मजबूत हुई है दीपक चाहर के आयने के बाद। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

CSK VS DC prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


डेवोन कॉनवे

बैटर

19

750


तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

20

21

23

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

222

2635

148

CSK VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा


CSK VS DC prediction : दिल्ली कैपिटल्स उलटफेर में है माहिर 

दिल्ली कैपिटल्स भले ही इस सीजन आखरी पायदान पे हो लेकिन इस टीम ने इसी सीजन में एक बहुत बड़ा उलटफेर किया था जब उसने इस आईपीएल सीजन की सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस को एक मुकाबले में 5 रनो से हरा दिया था। 

तो चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत ही समझदारी से दिल्ली के खिलाफ उतरना होगा क्योकि एक गलत निर्णय उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


CSK VS DC prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

174

6265


इशांत शर्मा

गेंदबाज

100

81

79

अक्षर पटेल

आलराउंडर

134

1403

111

CSK VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और फील साल्ट   

मध्य क्रम : मिचेल मार्श,रेली रोसौव और मनीष पांडेय

निचला क्रम : अक्षर पटेल,अमन खान और मुकेश कुमार

गेंदबाज : कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा


दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS DC prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

दिल्ली जीता

कोई परिणाम नहीं

28

18

10

01

आंकड़ों के हिसाब से भी दिल्ली कैपिटल्स काफी पीछे है। साथ ही इस सीजन में जो दोनों के बीच एक मुकाबला खेला गया था उसमे भी चेन्नई सुपर किंग्स ने कैपिटल्स को हरा दिया था।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS DC prediction FAQs :


1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

चेन्नई के तरफ से तुषार देशपांडेय ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। 

2: दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से इस सीजन अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

दिल्ली के तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया है। 
Categories
Cricket IPL

RR VS PBKS prediction : आईपीएल सीजन 2023 अपने आखरी पड़ाव पर आ पंहुचा है। जहा दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी उसी के दहलीज पे खड़ी है। अगर यहाँ से जो टीम हारेगी वो बाहर तो जाएगी ही बल्कि जो जीतेगी उसे भी दूसरे टीमों के भरोसे रहना होगा। मतलब दोनों के लिए ही प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं रहने वाला है। 

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (धर्मशाला)

तारीख & समय : 19 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RR VS PBKS prediction : अच्छे आगाज के बाद राजस्थान का ख़राब प्रदर्शन

सीजन के शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। बल्कि ये टीम लगातार कई दिनों तक पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन अचानक टीम के प्रदर्शन में इतना गिरावट आया कि राजस्थान अपने पिछले पांच मैचों में से चार गंवा चुकी है। 

अब अगर वो पंजाब किंग्स से मुकाबला नहीं जीत पाते हैं तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे और अगर वो जीत भी जाते है तो उनका फैसला बाकी के टीमों के रिजल्ट पे आश्रित रहेगा।  तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

RR VS PBKS prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


यशस्वी जायसवाल 

बैटर

36

1122

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

144

37

187

आर अश्विन

आलराउंडर

197

714

171

RR VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट


RR VS PBKS prediction : पंजाब किंग्स प्लेऑफ के दौड़ से लगभग बाहर


पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 6 जीत और इतने ही हार के साथ 12 अंक है। और वो इस समय पॉइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर काबिज है। पंजाब को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पंहुचा सकता है। लेकिन इसके बाद भी टीम अपने से तैयार रहन चाहेगी ताकि अगर किस्मत ने साथ दे दिया तो वो प्लेऑफ में पहुंच सके। टीम के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं,गेंदबाजों को थोड़ा अच्छा करने की जरूरत है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


RR VS PBKS prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

215

6600

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

49

25

56

सैम करन

आलराउंडर

44

553

39

RR VS PBKS prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : सैम करन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा


दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS PBKS prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

पंजाब जीता

राजस्थान जीता

कोई परिणाम नहीं

24

10

14

00

अगर आंकड़ों पे गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा की कभी भी पंजाब किंग्स पे राजस्थान की टीम भारी पड़ी है। पिछले रिकार्ड्स के अनुसार भी राजस्थान आगे है और इस सीजन में भी पॉइंट्स टेबल में पंजाब से ऊपर है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। 

यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RR VS PBKS prediction FAQs :

1: पंजाब किंग्स के तरफ से इस सीजन में किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

पंजाब के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 356 रन बनाए हैं। 

2: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से इस सीजन में किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

राजस्थान के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 13 मैचों में 575 रन बनाए हैं। 

Categories
Cricket IPL

RCB VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 अपने अंतिम पड़ाव पे आ चुका है जहा दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन अब दोनों की लड़ाई बाकी के मैचों को जीत कर नौवे स्थान पर रहने का होगा क्योकि कोई भी टीम अंतिम पायदान पे टूर्नामेंट ख़त्म नही करना चाहेगी। 

अब सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है जो अभी भी प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है। अब देखना ये होगा कि क्या आरसीबी इस मैच को जीतती है या फिर हैदराबाद कोई उलटफेर करने में सफल रहेगा।

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद )

तारीख & समय : 18 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS SRH prediction : आरसीबी को प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद को हराना ही होगा

वैसे तो इस सीजन की सबसे कमजोर टीम में दिल्ली के साथ-साथ हैदराबाद की टीम भी है लेकिन ऐसी टीमें किसी महत्वपूर्ण मैच के लिए खतरनाक साबित होती है। इसी लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चाहिए की वो किसी भी उलटफेर से बचे ताकि उसकी उम्मीदे प्लेऑफ के लिए बनी रहे। विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी को अपना फॉर्म जारी रखना होगा क्योकि यहाँ से एक हार का मतलब की सीधे प्लेऑफ का रास्ता बंद। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

RCB VS SRH prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

234

7044

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

76

97

74

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

121

2649

30

RCB VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 

निचला क्रम : महिपाल लोमरोर,अनुज रावत और हर्षल पटेल

गेंदबाज : वानिंदु हसरंगा,करण शमा,जोस हैज़लवूडऔर मोहम्मद सिराज


RCB VS SRH prediction : अंतिम पायदान पे नहीं रहना चाहेगी हैदराबाद

आईपीएल सीजन 2023 के अंतिम पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है लेकिन अगर वो बाकी के मैच जीत जाती है और हैदराबाद हार जाती है तो निश्चित ही इस टूर्नामेंट का सफल हैदराबाद का अंतिम पायदान पर खत्म होगा। कोई भी टीम नहीं चाहेगी की उसका सफर ऐसे ख़त्म हो इस लिए अपने बाकी के मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी हैदराबाद की टीम। 

अगर टीम के बल्लेबाज चल गए तो निश्चित ही आरसीबी के लिए समस्या खड़ा कर सकते है इस लिए आरसीबी के गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। 


RCB VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

122

2514

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

157

256

163

अभिषेक शर्मा

आलराउंडर

45

877

09

RCB VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RCB VS SRH prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

हैदराबाद जीता

कोई परिणाम नहीं

22

09

12

01

अंत में अगर बात किया जाए तो थोड़ा बहुत पलड़ा हैदराबाद का भारी है पिछले रिकार्ड्स के अनुसार लेकिन अगर इस साल के फॉर्म के हिसाब से तुलना किया जाए तो आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RCB VS SRH prediction FAQs : 


1: आरसीबी के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?
आरसीबी के तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं। 


2: हैदराबाद के तरफ से किस बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाया है ?
हैदराबाद के तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 10 मैचों में 326 रन बनाए हैं। 
Categories
Cricket IPL

PBKS VS DC prediction : आईपीएल सीजन 2023 के प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। ये मुकाबला भले ही दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण ना हो लेकिन पंजाब किंग्स के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। 

अगर पंजाब इस मुकाबले को अपने नाम करता है तो अभी भी चांस रहेगा की वो प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। अगर हारा तो यहाँ से प्लेऑफ का रास्ता बंद। 

मैच विवरण :

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (धर्मशाला)

तारीख & समय : 17 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

PBKS VS DC prediction : पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

इस सीजन अभी आठवे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स के पास अभी भी मौका है की वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन उसे अपने सारे मैच जीतने होंगे साथ की दूसरे टीमों के भरोसे भी रहना होगा। लेकिन अगर टीम दिल्ली से मैच हार जाती है तो निश्चित ही बाहर का रास्ता देखना होगा। 

टीम के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं। अब गेंदबाजों से भी उम्मीद होगी की दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव डाल कर जल्दी आउट करे। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

PBKS VS DC prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

215

6600

4


अर्शदीप सिंह

गेंदबाज

49

25

56

सैम करन

आलराउंडर

44

553

39

PBKS VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : सैम करन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा

PBKS VS DC prediction : मैच जीत कर आखरी पायदान से बचना चाहेगी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन बहुत ही ख़राब रहा है। कैपिटल्स की टीम इस सीजन की पहली ऐसी टीम है जो प्लेऑफ के दौड़ से सबसे पहले बाहर हुई। अब वो अपने बाकी के बचे मैच जीत कर चाहेगी की अंतिम पायदान पे जाने से बचे। इस लिए पंजाब किंग्स के सामने चुनौती भी हो सकता है।

क्योकि दिल्ली के बल्लेबाज कब किस मैच में चल के अच्छी टीम के फॉर्म ख़राब कर दे ये कोई नहीं जानता। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

PBKS VS DC prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

174

6265


इशांत शर्मा

गेंदबाज

100

81

79

अक्षर पटेल

आलराउंडर

134

1403

111

PBKS VS DC prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और फील साल्ट   

मध्य क्रम : मिचेल मार्श,रेली रोसौव और मनीष पांडेय

निचला क्रम : अक्षर पटेल,अमन खान और मुकेश कुमार

गेंदबाज : कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा

दोनों टीम हेड-टू-हेड

PBKS VS DC prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

पंजाब जीता

दिल्ली जीता

कोई परिणाम नहीं

30

15

15

00

अगर बात किया जाए कि आंकड़ों के हिसाब से या फिर हालिया फॉर्म से कौन सी टीम मजबूत है तो पंजाब किंग्स थोड़ी मजबूत नजर आती है। क्योकि इस सीजन में किंग्स ने दिल्ली से अच्छा खेल दिखाया है लेकिन आंकड़ो में दोनों ही बराबर हैं। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

PBKS VS DC prediction FAQs :

1: पंजाब किंग्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन ?

पंजाब के तरफ से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 9 मैचों में 356 रन बनाए हैं।

2: दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन ?

दिल्ली के तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे 12 मैचों में 384 रन बनाए हैं। 

Categories
Cricket IPL

MI VS LSG prediction : आईपीएल सीजन 2023 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। अभी तक मात्र एक टीम दिल्ली कैपिटल्स है जो प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है। बाकी की टीम अभी भी प्लेऑफ की लड़ाई लड़ रही है। अब इसी कड़ी में मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स होने वाला है। जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी। तो ये मुकाबला रोमांचक होने वाला है और दोनों ही टीम इस वक्त अच्छे फॉर्म से गुजर रही है। 

मैच विवरण :

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय : 16 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS LSG prediction : मुंबई को सूर्या ने चमकाया

इस सीजन में ख़राब आगाज के बाद ऐसा नहीं लगा था कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के दौड़ में शामिल होगी। लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सब कुछ बदल कर रख दिया। इस टूर्नामेंट से पहले सूर्या भी अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे 

लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे-वैसे उन्होंने अपने बल्लेबाजी में सुधार किया जिसका नतीजा ये है कि आज मुंबई इंडियंस अच्छे स्थिति मे है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

MI VS LSG prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

239

6099

15

पियूष चावला

गेंदबाज

177

609

176


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

12

277

06

MI VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 


ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और कुमार कार्तिकेय सिंह

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान


MI VS LSG prediction : लखनऊ की टीम को मिलेगा घरेलू मैदान का फायदा

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपने आखरी मुकाबले में जिस तरह से हैदराबाद को हराया था वो बताने और जानने के लिए काफी है की टीम का हालिया प्रदर्शन कैसा है और कितनी मुसीबत खड़ी करने वाली है मुंबई के लिए। जिस टीम को इस मैच में जीत मिलेगी वो टीम प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी। 

अगर लखनऊ की बात की जाए तो ट्राम के बल्लेबाज निकोलस पुरन अकेले किसी भी मैच को अपनी तरफ मोड़ने का दमखम रखते है। जैसा की उन्होंने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ किया था। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


MI VS LSG prediction : लखनऊ के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


निकोलस पूरन

बैटर

59

1204


रवि बिश्नोई

गेंदबाज

49

23

49

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

79

1349

39

MI VS LSG prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 


ओपनर बैटर : काइल मेयर्स और मनन वोहरा

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम : आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या (कप्तान)

गेंदबाज : रवि बिश्नोई,नवीन उल हक़ और मोहसिन खान


दोनों टीम हेड-टू-हेड


MI VS LSG prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

लखनऊ जीता

कोई परिणाम नहीं

02

00

02

00

अगर बात किया जाए आंकड़ों के हिसाब से तो मुंबई इंडियंस से आगे नजर आती है लखनऊ की टीम क्योकि दोनों के बीच अभी तक मात्र दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने अपने नाम किया है तो निश्चित ही पलड़ा लखनऊ का भारी रहने वाला है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

MI VS LSG prediction FAQs :


1: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 479 रन बनाए हैं।


2: लखनऊ के तरफ से किस बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

लखनऊ के तरफ से काइल मायर्स ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 361 रन बनाए हैं।

Categories
Cricket IPL

GT VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 के अंतिम 9 मैच बचे मैच से ही पता चलने वाला है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी और कौन सी टीम बाहर होने वाली है। अब गुजरात और हैदराबाद की टीम की बारी है जब वो वापस में भिड़ेंगे। 

एक तरफ गुजरात चाहेगी की वो हैदराबाद को हरा के अपनी पकड़ मजबूत रखे और पॉइंट्स टेबल पे नंबर एक बना रहे ताकि उसे फायदा मिले। तो दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम पहले ही लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है वो गुजरात का खेल बिगाड़ने उतरेंगे। 

मैच विवरण : 

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 15 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

GT VS SRH prediction : हैदराबाद को हरा और मजबूत होना चाहेगी गुजरात

गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक सबसे शानदार रहा है और इसी का नतीजा रहा की टीम बहुत दिनों से नंबर एक पर काबिज है। अब अगर हैदराबाद को टीम हरा देती है तो ये तय हो जाएगा की उसे नंबर एक से हटाना बहुत मुश्किल हो होगा। इस जीत से गुजरात को बहुत फायदा होने वाला है क्योकि प्लेऑफ में भी हारने पर टीम को एक और मौका मिलेगा फाइनल खेलने का। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

GT VS SRH prediction : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

86

2375

राशिद खान

गेंदबाज

104

408

135

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

118

2244

53

GT VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,नूर अहमद और मोहित शर्मा

GT VS SRH prediction : अंतिम पायदान पे जाने से बचना चाहेगी हैदराबाद

अभी इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अंतिम पायदान पर है। लेकिन अभी मौका है की हैदराबाद भी जा सकती है अगर दिल्ली अपने बाकी के मैच जीत जाती है तो। इस लिए हैदराबाद चाहेगी की वो गुजरात को हरा के अंतिम पायदान पर जाने से बचे। 

लेकिन उसके लिए ये बहुत बड़ी चुनौती साबित होने वाला है क्योकि टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में अन्य टीमों के तुलना में सबसे बेहतर रहा है। तो देखना ये होगा कि कैसे हैदराबाद जीत हासिल करता है। तो आइये हैदराबाद के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

GT VS SRH prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

122

2514

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

157

256

163


अभिषेक शर्मा

आलराउंडर

45

877

09

GT VS SRH prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

दोनों टीम हेड-टू-हेड

GT VS SRH Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

गुजरात जीता

हैदराबाद जीता

कोई परिणाम नहीं

02

01

01

00

अगर बात किया जाए तो दोनों टीम के बीच अभी तक मात्र दो ही मुकाबले खेले गए है जिसमे से एक मैच गुजरात ने  है तो दूसरा मैच हैदराबाद ने अपने नाम किया है। लेकिन इस मुकाबले में निश्चित ही गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहने वाला है क्योकि जितना ही हैदराबाद का सीजन ख़राब गया है उतना ही अच्छा गुजरात के लिए ये सीजन रहा है। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

GT VS SRH prediction FAQs :

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन में ?

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 475 रन बनाए हैं। 

2: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस सीजन में ?

हैदराबाद के तरफ से सबसे ज्यादा हेनरिक क्लासेन ने 9 मैचों में 262 रन बनाए हैं। 

Categories
Cricket IPL

CSK VS KKR prediction : इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाना सभी टीम के बस की बात नहीं है। लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के पास मौका नहीं बचा है। अब अगर उसे इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे किसी भी किम्मत पे चेन्नई सुपर किंग्स को हराना ही होगा। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज और गेंदबाज जिस तरह से खेल रहे हैं। उस से तो यही लगता है कि केकेआर के सामने बहुत बड़ी चुनौती रहने वाली है। 

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

स्थान : एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

तारीख & समय : 14 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

CSK VS KKR prediction : चेन्नई का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी

जब सीजन शुरू हुआ था तभी से चेन्नई सुपर किंग्स का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी रही है। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे-वैसे चेन्नई के गेंदबाजों ने भी वापसी की है। अब रविंद्र जाडेजा हो या फिर युवा गेंबदबाज़ मतीशा पाथिराना हो दोनों ने ही विकेट लिए हैं। 

तुषार देशपांडेय महंगे जरूर साबित हुए है लेकिन वो भी लगातार अंतराल पे विकेट लेते रहें हैं। तो केकेआर के लिए चुनौती बहुत कठिन है कि वो किस रणनीति के तहत चेन्नई को हराएंगे। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

CSK VS KKR prediction : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट


डेवोन कॉनवे

बैटर

18

720

तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

19

21

23

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

221

2615

148

CSK VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

CSK VS KKR prediction : केकेआर के 12 मैचों में मात्र 10 पॉइंट

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इस साल युवाओं की कमी नहीं है लेकिन टीम उन खिलाड़ियों का ठीक से इस्तेमाल करने में असफल रही है। बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाली रिंकू सिंह को अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी बहुत निचे भेजा जा रहा है। उन्हें ऊपर भी भेजा जा सकता है लेकिन नितीश राणा के सोच के बारे में किसी को अंदाजा नहीं। राजस्थान के खिलाफ अच्छे गेंदबाज होने के बाद भी पहला ओवर खुद नितीश लेके चले गए जिसके बाद राजस्थान ने पहले ही ओवर में 26 रन जड़ दिए। 

तो कहीं ना कहीं कप्तानी और बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर की कमी केकेआर को खल रही होगी। अगर चेन्नई को हराना है तो हर एक गलती से बचनी होगी। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

CSK VS KKR prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

103

2529

10

वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज

54

25

59

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

110

2253

96

CSK VS KKR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11



ओपनर बैटर : जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : वेंकटेश अय्यर,नीतीश राणा और रिंकू सिंह

निचला क्रम : आंद्रे रसेल,शार्दुल ठाकुर और डेविड विसे 

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव


दोनों टीम हेड-टू-हेड

CSK VS KKR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

चेन्नई जीता

केकेआर जीता

कोई परिणाम नहीं

29

18

10

01

बात अगर रिकॉर्ड के अनुसार प्रदर्शन का किया जाए तो उसमे भी चेन्नई सुपर किंग्स काफी आगे नजर आती है केकेआर से। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

CSK VS KKR prediction FAQs :

1: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

चेन्नई के तरफ से तुषार देशपांडेय ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।


2: केकेआर के तरफ से इस सीजन में अभी तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

केकेआर के तरफ से सबसे ज्यादा वरुण चक्रवर्ती ने 12 मैचों में 17 लिए हैं। 

Categories
Cricket IPL

RCB VS RR prediction : आईपीएल सीजन 2023 में अब मुकाबले करो या मरो वाले होने लगे हैं। जहा एक हार ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ सकता है। अब मुकाबला आरसीबी और राजस्थान में होना वाला है। राजस्थान मुकाबला जीत कर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बेताब होगी तो दूसरी तारीफ आरसीबी की कोशिश होगी कि राजस्थान को हरा टूर्नामेंट में अपना सफर जारी रखे। इस लिए ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

मैच विवरण : 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर)

तारीख & समय : 14 मई & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RCB VS RR prediction : अंतिम के दो मुकाबले हार के बैकफुट पे आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तरह से सीजन का आगाज किया था उस से ये लगा था की टीम इस सीजन में अच्छा करने वाली है लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे-वैसे टीम के खेल में गिरावट आया। इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विराट कोहली और फाफ पे आश्रित है। अगर ये दोनों अच्छा नहीं करते हैं तो पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह गिर जाती है। 

तो इन दो के आलावा भी बल्लेबाजों को चलना होगा अगर प्लेऑफ में बने रहना है तो। गेंदबाजी भी टीम की अच्छी नहीं हो पा रही है। गेंदबाजों को सुधार करने की आवश्यकता है तभी इस टीम का कुछ हो पाएगा। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

RCB VS RR prediction : आरसीबी के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

विराट कोहली

बैटर

234

7044

4

मोहम्मद सिराज

गेंदबाज

76

97

74

ग्लेन मैक्सवेल

आलराउंडर

121

2649

30

RCB VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली

मध्य क्रम : ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 

निचला क्रम : महिपाल लोमरोर,अनुज रावत और हर्षल पटेल

गेंदबाज : वानिंदु हसरंगा,करण शमा,जोस हैज़लवूडऔर मोहम्मद सिराज


RCB VS RR prediction : केकेआर को हरा राजस्थान ने किया शानदार वापसी

राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन हार के बाद केकेआर को हरा के शानदार वापसी की है। टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। वो किसी भी गेंदबाज को छोड़ने के मूड में नहीं है। क्योकि अच्छे अच्छे गेंदबाजों को आगे बढ़ के मार रहे हैं। जो उनके फॉर्म को दर्शाता है। दूसरी तरफ बटलर का बल्ला भी गरज रहा है। बाकी का कसर कप्तान संजू कर दे रहे हैं। 

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल हर दिन एक अलग रिकॉर्ड बना रहे हैं। तो किसी भी हाल में आरसीबी को जीतना आसान नहीं रहने वाला है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।


RCB VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

यशस्वी जायसवाल 

बैटर

35

1122

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

143

37

187

आर अश्विन

आलराउंडर

196

714

171

RCB VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11


ओपनर बैटर : जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट


दोनों टीम हेड-टू-हेड


RCB VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

आरसीबी जीता

राजस्थान जीता

कोई परिणाम नहीं

28

13

12

03

अंत में अगर बात किया जाए कि दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो दोनों के आंकड़े बराबर के रहे हैं। इस लिए ये मैच रोमांच से भरपूर रहने वाला है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं।यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RCB VS RR prediction FAQs :


1: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया है ?

राजस्थान के तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।


2: आरसीबी के तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया है ?

आरसीबी के तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किया है।