सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > IPL FINAL 2023 : गुरु और शिष्य की लड़ाई में कौन होगा विजेता,रिजर्वडे पे आईपीएल फाइनल
Share

IPL FINAL 2023 : गुरु और शिष्य की लड़ाई में कौन होगा विजेता,रिजर्वडे पे आईपीएल फाइनल

IPL FINAL 2023 : आईपीएल फाइनल 2023 पे कुछ विराम सा लग गया जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 तारीख को बारिश रुकी ही नहीं। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये रही कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे पहले से रखा गया था ताकि अगर बारिश खलल डाले तो मैच अगले दिन कराया जा सके। 

अब फाइनल आज यानी 29 को उसी स्टेडियम में खेला जाएगा और फैंस इसका मजा उठा सकेंगे। एक तरफ लगातार दो फाइनल खेल रही गुजरात टाइटंस है तो दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन  किंग्स। सवाल है कि क्या गुजरात दुबारा जीत पाएगी या फिर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। 

मैच विवरण : 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 29 मई & 7:30 PM (रिजर्व डे)

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

IPL FINAL 2023 : चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स जिसके लिए कहा जाता है कि आईपीएल की बाकी टीमें इस टीम के साथ फाइनल खेलने के लिए खेलती है। और उसे लगभग चेन्नई ने सही साबित किया है तभी तो 10वी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और चार बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा एक ऐसा कप्तान है जो अपने अनुभव से किसी भी मैच को पलट सकते हैं। और ये बात बखूबी हार्दिक पांड्या को अच्छे से पता है की धोनी किस टाइप के कप्तान है। 

इस सीजन में जिस तरह से चेन्नई ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है वो चौकाने वाला था क्योकि पिछले साल यहीं टीम निचे से दूसरे पायदान पर थी और इस साल टीम दूसरे स्थान पर थी। तो अंदाजा लगाया जा सकता हैं की कितने सुधार के साथ टीम इस सीजन उतरी है। ये साल दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ के लिए अच्छा रहा है दोनों ने ही 500+ से अधिक रन बनाए हैं। 

तो मध्यक्रम में शिवम दुबे ने क्या गजब का खेल दिखाया है। गेंदबाजी में दीपक चाहर का साथ तुषार देशपांडे ने अच्छा दिया है। तो स्पिन की जिम्मेदारी रविंद्र जाडेजा ने अच्छा निभाया है।  तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL FINAL 2023 : चेन्नई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेवोन कॉनवे

बैटर

22

877

तुषार देश पांडेय 

गेंदबाज

22

22

25

रविंद्र जडेजा

आलराउंडर

225

2677

151

IPL FINAL 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़

मध्य क्रम : अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे और मोइन अली

निचला क्रम : अंबाती रायडू,रवींद्र जडेजा,और एमएस धोनी (विकेटकीपर)  

गेंदबाज : मतीशा पाथिराना,तुषार देश पांडेय और महेश थीक्ष्णा

IPL FINAL 2023 : अपने दूसरे ही सीजन में दूसरी बार फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस एक ऐसी संतुलित टीम है जो अपने दूसरे ही सीजन में दूसरी बार फाइनल खेलने उतरेगी। पिछले साल ये टीम आईपीएल का हिस्सा बनी थी और पहले साल ही इस टीम ने जीत कर अपना लोहा मनवा लिया। अब एक बार फिर टीम ट्रॉफी के करीब आ चुकी है और चाहेगी की लगातार दूसरी बार जीत कर एक इतिहास रचा जा सके। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए एक अच्छी बात ये भी है कि ये फाइनल मैच उसके घरेलू मैदान पर ही खेला जाना है। जिसका फायदा वो उठाना चाहेंगे लेकिन अगर दर्शको की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की फैन फोल्लोविंग इतनी ज्यादा है की हर ग्राउंड उनका होम ग्राउंड होता है। 

टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन 800 से ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप की होड़ में सबसे ऊपर चल रहे हैं तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। मतलब गुजरात टाइटंस के पास ऑरेंज कैप के साथ-साथ पर्पल कैप भी है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। 

IPL FINAL 2023 : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

90

2751

राशिद खान

गेंदबाज

108

443

139

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

122

2288

53

IPL FINAL 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और डेविड मिलर 

गेंदबाज : राशिद खान,मोहम्मद शमी,नूर अहमद और मोहित शर्मा

अगर ऐसी ही क्रिकेट से सम्बंधित और भी जानकारी चाहिए तो आप Fun88 की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अगर आपको कुछ जानना हो तो यहाँ आप को आसान भाषा में सबकुछ मिलेगा। 

IPL FINAL 2023 FAQs:

1: गुजरात टाइटंस के तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज ?

गुजरत टाइटंस के तरफ से मोहम्मद शमी 28,राशिद खान 27 और मोहित शर्मा ने 24 विकेट अपने नाम किया है। 

2: चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज ?

चेन्नई के तरफ से तुषार देशपांडेय 21,रविंद्र जाडेजा 19 और मतीशा पाथिराना ने 17 विकेट अपने नाम किया है।