सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > IPL Playoffs 2023 : क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस को चुनौती देने के लिए तैयार मुंबई इंडियंस
Share

IPL Playoffs 2023 : क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस को चुनौती देने के लिए तैयार मुंबई इंडियंस

IPL Playoffs 2023 : आईपीएल सीजन 2023 के क्वालीफायर-2 की लड़ाई और रोमांचक होने वाली है क्योकि एलिमिनेटर में मुंबई ने लखनऊ को हरा कर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की की है। अब उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना मैच खेलना है जो उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। आसान इस लिए नहीं होगा क्योकि गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है। टाइटंस ने हर क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन खेले गए पहले क्वालीफायर में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जहा चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 15 रनो से हरा दिया था जिसके बाद उसकी जगह फाइनल में पक्की हो गई। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

तारीख & समय : 26 मई & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

IPL Playoffs 2023 : लखनऊ को हरा शानदार तरीके से मुंबई ने क्वालीफायर-2 में बनाया जगह

क्वालीफायर-2 के लिए मुंबई की राह आसान नहीं थी क्योकि उसके सामने लखनऊ सुपर जॉइंट्स जैसी मजबूत टीम थी जिस से  मुंबई कभी जीत नहीं पाई थी।  लेकिन एक अच्छी टीम उसी को कहा जाता है जिसे बड़े मैचों में अच्छा करते देखा जाता है। मुंबई ने लखनऊ को हरा के बताया की वो क्यों 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही है। 

जब मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में गुजरात के सामने होगी तो सबसे बड़ी चुनौती जो रहने वाला है वो ये कि टाइटंस के गेंदबाजों से कैसे निपटा जाए। क्योकि वाकई में गुजरात की गेंदबाजी इस साल काफी अच्छी रही है। शामी और राशिद लगातार विकेट निकाल रहे है और यही दोनों गेंदबाज मुंबई के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं।

लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों को भी कम नाहगी आंका जा सकता है क्योकि रोहित शर्मा,ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। तो वहीं कैमरन ग्रीन,तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने इस साल कई मौको पर शानदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

वही अगर मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो पियूष चावला तो विकेट ले ही रहे थे लेकिन उसके बाद अब उनका साथ देने के लिए युवा गेंदबाज आकाश मधवाल आ चुके हैं। जिन्होंने एलिमिनेटर मैच इस सीजन की सबसे शानदार गेंदबाजी की। आकाश ने लखनऊ के खिलाफ 5 रन देकर शानदार तरीके से 5 विकेट अपने नाम किया और इस तरह से मुंबई इंडियंस को एक शानदार गेंदबाज भी मिल चुका है बड़े मैच के पहले। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL playoffs 2023 :  मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

242

6203

15

पियूष चावला

गेंदबाज

180

609

178


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

15

422

06

IPL Playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा

निचला क्रम : नेहाल वढेरा ,टिम डेविड और आकाश मधवाल

गेंदबाज : पीयूष चावला,जेसन बेहरेंडॉर्फ और अरशद खान

IPL Playoffs 2023 : गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका

क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के  बाद कही ना कहीं हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस दबाव में होगी। लेकिन खुशी इस बात की है कि टीम को अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। जिसका फायदा हार्दिक की टीम उठाना चाहेगी। लेकिन उन्हें ये बात भी याद रखना होगा की सामने मुंबई जैसी मजबूत टीम है जो किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। 

गुजरात टाइटंस के पास बल्लेबाजों की कमी नहीं है। शुभमन गिल से लेकर राशिद खान तक बल्लेबाजी करते हैं। बल्कि राशिद ने तो पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। लेकिन वो मैच उनकी टीम हार गई थी। तो ये तो तय है कि मुंबई को टाइटंस के बल्लेबाजों से निपटना होगा। शुभमन गिल ऑरेंज कैप से मात्र 8 रन से पीछे हैं। जैसे ही वो 8 रन बना लेते है वैसे ही वो फाफ डुप्लेसी के स्कोर की बराबरी कर लेंगे और ऑरेंज कैप भी गुजरात के पास चला जाएगा। पर्पल कैप पहले से ही इनके पास है। 

गेंदबाजी में गुजरात से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है क्योकि इस साल सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान और मोहम्मद शमी ने अपने नाम किया है। जहा शमी ने 15 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर रखा है तो वही राशिद उनसे एक कदम पीछे है और इतने ही मैच में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किया है। तो इस बात का ध्यान मुंबई के बल्लेबाजों को जरूर रहने वाला है। तो आइये टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।

IPL Playoffs 2023 : गुजरात के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

89

2622

राशिद खान

गेंदबाज

107

438

137

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

121

2260

53

IPL Playoffs 2023 : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या,विजय शंकर और अभिनव मनोहर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और डेविड मिलर 

गेंदबाज : राशिद खान,मोहम्मद शमी,नूर अहमद और मोहित शर्मा

अंत में अगर बात किया जाए तो दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो निश्चित ही इस साल के प्रदर्शन के हिसाब से गुजरात टाइटंस आगे है लेकिन मुंबई इंडियंस को कतई हल्के में लेने की गलती गुजरात नहीं करेगा। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

IPL Playoffs 2023 FAQs :

1: इस आईपीएल सीजन में मुंबई के तरफ से अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा ने 15 मैचों में 544 रन बनाए हैं। 

2: इस आईपीएल सीजन में गुजरात के तरफ से अभी तक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

गुजरात के तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं।