सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > IPL 2023 SRH: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल
Share

IPL 2023 SRH: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 Sunrisers Hyderabad) : पिछला सीजन ख़राब रहने के बाद हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।बल्कि वो अकेले नहीं थे उनके साथ निकोलस पूरन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। तभी तय हो गया था कि ये टीम इस सीजन काफी बदलाव के साथ उतरने वाली है। और हुआ भी वही,हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया।

 जिसमे सबसे महंगे रहे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक। उनके लिए इस टीम ने 13.25 करोड़ रुपये लुटाए। तो वही मयंक अग्रवाल के लिए हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब के कप्तान थे। लेकिन इस साल उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया था और नीलामी में शामिल थे। 

पिछला सीजन इस टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। हैदराबाद ने पिछले साल आठवे नंबर पर अपना सफर ख़त्म किया था। लेकिन अच्छी बात ये थी इस टीम के लिए कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पिछले साल 14 मैचों में शानदार तरीके से 22 विकेट अपने नाम किये थे। तो इस साल भी उनसे काफी उम्मीदे होंगी। तो आइये जानते है इस टीम को कब किसके साथ मैदान पर उतरना है और कितने खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : हैदराबाद को इन खिलाड़ियों पे भरोसा

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है। इस टीम ने हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल को 13.25 करोड़ और 8.25 करोड़ में ख़रीदा तो वही हेनरिच क्लासेन के लिए 5.25 करोड़ रुपये और युवा विवरांत शर्मा के लिए 2.60 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। इन खिलाड़ियों के आलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी है जिनपे खूब पैसे बरसाए गए। मतलब साफ़ है की हैदराबाद इस सीजन नय उत्साह के साथ उतरने वाली है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) का पूरा शेड्यूल

मैच की पूरी जानकारी

तारीख

मैच

समय

जगह

2 अप्रैल

SRH vs RR

3:30 PM

हैदराबाद

7 अप्रैल

LSG vs SRH

7:30 PM

लखनऊ

9 अप्रैल

SRH vs PBKS

7:30 PM

हैदराबाद

14 अप्रैल

KKR vs SRH

7:30 PM

कोलकाता

18 अप्रैल

SRH vs MI

7:30 PM

हैदराबाद

21 अप्रैल

CSK vs SRH

7:30 PM

चेन्नई

24 अप्रैल

SRH vs DC

7:30 PM

हैदराबाद

29 अप्रैल

DC vs SRH

7:30 PM

दिल्ली

4 मई

SRH vs KKR

7:30 PM

हैदराबाद

7 मई

RR vs SRH

7:30 PM

जयपुर

13 मई

SRH vs LSG

3:30 PM

हैदराबाद

15 मई

GT vs SRH

7:30 PM

अहमदाबाद

18 मई

SRH vs RCB

7:30 PM

हैदराबाद

21 मई

MI vs SRH

3:30 PM

मुंबई

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) ने इन खिलाड़ियों को इतने में ख़रीदा

खिलाड़ी

प्राइस

हैरी ब्रुक

13.25 करोड़ रुपये

मयंक अग्रवाल

8.25 करोड़ रुपये

हेनरिच क्लासेन

5.25 करोड़ रुपये

विवरांत शर्मा

2.60 करोड़ रुपये

आदिल रशीद

2 करोड़ रुपये

मयंक डागर

1.80 करोड़ रुपये

अकील हुसैन

एक करोड़ रुपये

मयंक मार्कंडे

50 लाख रुपये

उपेंद्र यादव

25 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह

20 लाख रुपये

नीतीश रेड्डी

20 लाख रुपये

सनवीर सिंह

20 लाख रुपये

समर्थ व्यास

20 लाख रुपये

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) के रिटेन खिलाड़ियों के नाम  

अब्दुल समद,एडेन मार्करम,राहुल त्रिपाठी,ग्लेन फिलिप्स,अभिषेक शर्मा,मार्को यानेसन,वाशिंगटन सुंदर,फजलहक फारूकी,कार्तिक त्यागी,भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन,उमरान मलिक।
 
आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : सनराइजर्स को कब और किस टीम के खिलाफ खेलना है ये ऊपर दिए टाइम टेबल से आपको पता चल चुका होगा। सही जानकारी और आईपीएल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये Fun88 के साथ। यही नहीं बल्कि अगर आप आईपीएल में बेटिंग करना चाहते हैं तो फिर आपके के लिए सबसे अच्छा और सबसे भरोसेमंद वेबसाइट Fun88 है।
 
 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) FAQs : 

 
1: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?
 
उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था। 
 
 
2: सनराइजर्स हैदराबाद ने किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसो में ख़रीदा है ?
 
हैदराबाद ने सबसे ज्यादा हैरी ब्रुक पे 13.25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। 
 
 
3: सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले आईपीएल में कौन से स्थान पर अपना सफर खत्म किया था ?
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 में अपना सफर आठवे स्थान पर ख़त्म किया था।