सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > डकवर्थ लुइस नियम क्या है ? कैसे निकाले डकवर्थ लुईस
Share

डकवर्थ लुइस नियम क्या है ? कैसे निकाले डकवर्थ लुईस

डकवर्थ लुईस नियम

डकवर्थ लुईस नियम(Duckworth Lewis method): अगर आपने इसके बारे मे पहले कभी नहीं सुना है तो आज हम आपको बताने कि कोशिश करेंगे की आखिर ये नियम होता क्या है।डकवर्थ लुईस नियम असल मे उन मैचों के लिए होता है जो मैच बारिश या किसी अन्य कारण के वजह से रोकना पड़ जाता है। इसकी जरुरत तब पड़ती है जब दोनों टीमों के रनों की गणना करने की आवश्यकता पड़ती है। तब ये नियम काम आता है और इसी के सहारे हम एक टीम को विजेता घोषित करते हैं। यह प्रणाली 1997 में दो अंग्रेजी सांख्यिकीविदों(जो पूरा डेटा निकालते हैं) फ्रैंक डकवर्थ और टोनी लुईस द्वारा विकसित की गई थी। यह अब अंतरराष्ट्रीय मैचों सहित दुनिया भर में विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंटो में उपयोग किया जाता है। इस लेख के माध्यम से हम इसके बारे में बारीकी से जानने का प्रयास करेंगे। 

क्या है डकवर्थ लुईस नियम(Duckworth Lewis method) ?

 डकवर्थ लुईस नियम(Duckworth Lewis method) अभी के समय में क्रिकेट का एक जरुरी हिस्सा बन चूका है। ये पूरी तरह से गणित के हिसाब किताब से निकाला जाता है। डकवर्थ लुईस नियम असल मे उन मैचों के लिए होता है जो मैच बारिश या किसी अन्य कारण के वजह से रोकना पड़ जाता है। इसकी जरुरत तब पड़ती है जब दोनों टीमों के रनों की गणना करने की आवश्यकता पड़ती है। तब ये नियम काम आता है और इसी के सहारे हम एक टीम को विजेता घोषित करते हैं। इसका नियम ये होता है कि कुछ ओवरों की संख्या, दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा गंवाए गए विकेटों की संख्या और दोनों टीमों द्वारा प्राप्त रन रेट पर विचार करता है। इस पद्धति का उपयोग बाधित मैच की स्थिति में उचित परिणाम सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। और इसी नियम से हार जीत का फैसला तय किया जाता है। 

डकवर्थ लुईस नियम(Duckworth Lewis method) कैसे काम करता है?

डकवर्थ लुईस नियम(Duckworth Lewis method) प्रत्येक टीम के लिए स्कोर की गणना करने के लिए एक गणितीय सूत्र है। इसका काम तब आता है जब किसी भी मैच को किसी कारण रोक दिया जाता है। और फिर उसे वापस शुरू किया जाता है तब कुछ ओवर घटा दिया जाता है। तब पूरा कैलकुलेशन के लिए इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। 

क्या है डकवर्थ लुईस(Duckworth Lewis) कैलकुलेटर

डकवर्थ लुईस(Duckworth Lewis) को विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे एक उदहारण से,जैसे की कोई मैच अगर शुरू होता है तो दोनों टीमों के दस विकेट और 50 ओवर होते हैं। यहां हम कह सकते हैं कि दोनों टीमें अपना 100 प्रतिशत देकर जीतना चाहें उतने रन बना सकती हैं। लेकिन कभी कभी बारिश के वजह से मैच बिच में ही रोकना पड़ जाता है और फिर दुबारा जब शुरू होता है तो कुछ ओवर घटा दिया जाता है। इसके बाद दूसरी टीम के उचित स्कोर की गणना करने के लिए डकवर्थ लुईस नियम का उपयोग किया जाता है। और इसको निकालने के कुछ नियम होते है जो की कुछ इस प्रकार से होता है :

टीम 2 का एक नया टारगेट = टीम 1 का पूरा स्कोर

टीम 2 का नया स्कोर = टीम 1 का स्‍कोर x (टीम 2 के रिसोर्स/ टीम 1 के रिसोर्स)

ये एक जटिल प्रक्रिया है और इसको कंप्यूटर के माध्यम से निकाला जाता है। 

क्रिकेट में डकवर्थ लुईस नियम का प्रभाव

डकवर्थ लुईस नियम से क्रिकेट में बहुत प्रभाव पड़ा है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते है कि पहले अगर बारिश हो जाती थी तो दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया जाता था लेकिन अब के समय में अगर दोनों टीमों ने कुछ ओवर खेल लिए है तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत एक ही टीम को विजेता घोषित किया जाता है। 

वही अंत में बात करे इस नियम के बारे में तो ये नियम क्रिकेट के लिए बहुत कारगर साबित हुआ है। अगर दोनों टीमों ने कुछ ओवर खेल लिए है तो फिर उस मैच का निर्णय आना तय है। और ढेरों ऐसी जानकारी के लिए आप Fun88 के वेबसाइट पर जा सकते है। आपको वहां खेल जगत की हर वो जानकारी प्राप्त होगी जो आपके लिए जरुरी है साथ ही आप Fun88 पर बेट भी लगा सकते है बिना किसी रूकावट के तो देर किस बात की उठाइये अपना फ़ोन और तुरंत Fun88  Blog के वेबसाइट पर जाइये। 

डकवर्थ लुईस(Duckworth Lewis)  FAQs:

1: क्या किसी भी मैच का निर्णय आ सकता है डकवर्थ लुईस से ?

नहीं,अगर आप ओडीआई की बात कर रहे है तो फिर दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलना होगा तब जाकर हार और जीत का फैसला तय होगा। 

2: किसी महत्वपूर्ण मैच में डकवर्थ लुईस का इस्तेमाल हो सकता है ?

बिल्कुल हो सकता है क्योकि ये नियम इसी लिए बनाया गया है ताकि किसी भी मैच का रिजल्ट आ सके चाहे वो लीग मैच हो या किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल हो। इसी लिए डकवर्थ लुईस किसी भी महत्वपूर्ण मैच में भी लगाया जा सकता है। 

3: कब इस्तेमाल होता है डकवर्थ लुईस नियम?

जब भी किसी मैच को किसी कारण रोक दिया जाता है तब डकवर्थ लुईस का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उसका रिजल्ट आ सके। लेकिन उसके कुछ नियम भी होता है जिसका ऊपर लिखे लेख में जिक्र किया गया है। 

संबंधित पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाज