Share

क्रिकेट में डॉट बॉल का महत्व

क्रिकेट में डॉट बॉल

क्रिकेट में डॉट बॉल (Dot ball in cricket) : डॉट बॉल उस गेंद को बोला जाता है जिस गेंद पर बल्लेबाज द्वारा एक भी रन नहीं बनाया जाता या फिर बल्लेबाज उस गेंद पर रन नहीं बना पता है। डॉट बॉल क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और टी20 में डॉट का मतलब होता है बल्लेबाज पर पूरा का पूरा प्रेशर आना। डॉट बॉल को गेंदबाजों की उपलब्धि भी मानी जाती है। अगर गेंदबाज लगातार डॉट बॉल निकालता है तो फिर वो बल्लेबाज पर प्रेशर बनाता जिसके चलते बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलता है और फील्डर को कैच थमा बैठता है। डॉट बॉल गेंदबाजों की इकॉनमी को सही करता है और साथ ही साथ उनके अंदर एक जोश भरता है जिसके वजह से वो अच्छी गेंदबाजी कर पाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको ये बताने कि कोशिश करेंगे कि डॉट बॉल क्रिकेट के लिए कितना महत्वपूर्ण है। 

क्या है क्रिकेट मे डॉट बॉल (Dot ball in cricket) ?

क्रिकेट मे डॉट बॉल (Dot ball in cricket) एक ऐसी गेंद होती है जो गेंदबाज के द्वारा फेंकी जाती है और उस गेंद पर बल्लेबाज द्वारा कोई रन नही बनाया जाता साथ ही वो गेंद कोई एक्स्ट्रा रन के लिए नहीं जाती है जैसे वाइड गेंद न हो और नो बॉल न हो। अगर गेंदबाज बिना किसी एक्स्ट्रा रन या नो बॉल डाले पूरा ओवर निकाल देता है तो उसे मेडन ओवर भी बोला जाता है। मेडन ओवर किसी गेंदबाज को कराना आसान नहीं होता क्योकि उसके लिए लगातार 6 डॉट गेंद डालनी पड़ती है। अगर किसी गेंदबाज ने लगातार 6 डॉट डाल दिया तो फिर उस गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। क्रिकेट में डॉट बॉल जरुरी होता है अगर बॉलर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो क्योकि अगर डॉट बॉल ज्यादा होगा तो जो टीम रन चेस कर रही होती है उसपे दबाव ज्यादा बढ़ता चला जाता है वही अगर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और डॉट ज्यादा खेल रही है तो वो छोटा स्कोर ही खड़ा कर पाएगी। 

क्रिकेट मे डॉट बॉल  होने का क्या कारण हो सकता है?

क्रिकेट मे डॉट बॉल (Dot ball in cricket) होने के मुख्यतः कई कारण हो सकता जिसमे कुछ महत्वपूर्ण कारण का निचे हमने उल्लेख भी किया है :

* कभी कभी गेंदबाज इतनी अच्छी गेंद कर जाता है कि बल्लेबाज चाह कर भी रन नहीं बना पाता है और वो गेंद डॉट बॉल हो जाता है। इस से गेंदबाजी वाली टीम को फयदा होता है कि वो विपक्षी टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में रोक देती है। 

* दूसरा कारण ये हो सकता है कि बल्लेबाज ने रन बनाने की कोशिश ही     नहीं की। कभी कभी ऐसा होता है कि बल्लेबाज दूसरे छोर पे मौजूद खिलाड़ी को स्ट्राइक देने के लिए आखरी गेंद पर रन नहीं बनाता और डॉट खेल जाता है। 

क्रिकेट में डॉट बॉल का प्रभाव

क्रिकेट में डॉट बॉल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जब भी कोई मैच रोमांचक मोड़ तक पहुँचता है तब एक डॉट बॉल भी पुरे मैच का रुख बदल सकता है। डॉट बॉल कराना किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। डॉट बॉल के सहारे ही कोई भी गेंदबाज बल्लेबाज के ऊपर दबाव बनाता है और विकेट भी निकाल ले जाता है। डॉट बॉल गेंदबाजों के लिए रन रेट को नियंत्रित करने का एक शानदार तरीका है

अगर आप ऐसी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर आपको बस FUN88 के वेबसाइट पर जाना है और ढेरो जानकारी आपको किसी भी खेल के बारे में मिल जाएगी। साथ ही साथ Fun88 जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी टिप्स के लिए अग्रणी मंच है। यह आपको सुझाव देता है कि कैसे दांव लगाएं और सर्वोत्तम कमाई करें। अब किस बात की देरी Fun88 पर अभी साइन अप करें और क्रिकेट बेटिंग शुरू करें। 

क्रिकेट में डॉट बॉल (Dot ball in cricket) : FAQs 

1: टी-20 मे डॉट बॉल का क्या महत्व है ?

वैसे देखा जाए तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में डॉट बॉल का महत्व होता है लेकिन जब बात आती है टी20 फॉर्मेट की तब इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योकि टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहा ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाते हैं।

2: डॉट बॉल से कैसे बचें? 

डॉट बॉल से बचने के लिए बल्लेबाज को पूरी तरह से बॉल को खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए, चाहे सामने कैसा भी बॉलर हो वो क्यों न दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ही क्यों ना हो आपको उसको देख कर बिल्कुल भी विचलित नहीं होना है और उसकी गेंदों को ध्यान पूर्वक खेलना है। 

3: डॉट बॉल क्या है?

 डॉट बॉल वो गेंद है जिसपे बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पता है। आज के समय में टी20 में डॉट बॉल का एक अलग ही महत्व है।