सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > Rcb women’s ipl team : विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Share

Rcb women’s ipl team : विमेंस प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

rcb women's ipl team

Rcb women’s ipl team : 13 फरवरी को मुंबई में उन पांच टीमों ने अपने-अपने पसंद की महिला खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। ऐसा पहली दफा हो रहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में ये कहना जल्दी बाजी होगा कि कोई एक टीम बेस्ट है। क्योकि ये विमेंस प्रीमियर लीग का पहला संस्करण है। और सारी ही टीमें पहली बार मैदान पर होंगी। लेकिन अगर इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कागजी आंकड़ों को देखा जाए तो स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बाकी टीमों से थोड़ी मजबूत दिखती है। 

Rcb women’s ipl team : इन खिलाड़ियों पर आरसीबी को भरोसा 

आरसीबी की टीम ने कुछ ऐसी महिला खिलाड़ियों पर ऑक्शन में विश्वास जताया है जो उन्हें विजेता बनाने में पूरी मदद करेंगी। और उसमे सबसे पहला नाम ही भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना का है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी, मेगन सुट, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की हीथर नाइट और दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निकर्क को भी आरसीबी ने अपने टीम में जगह देकर टीम को मजबूत किया है। इन खिलाड़ियों के रहते रॉयल चैलेंजर की टीम काफी मजबूत दिख रही है। 

स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को आरसीबी ने सबसे महंगे में खरीदा 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम को खड़ी करने के लिए 11.90 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। और इस टीम के पास अभी भी 10 लाख शेष बचे हुए हैं। ऑक्शन के समय जब बोली लगाई जा रही थी तब आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपने टीम में शामिल किया। स्मृति सबसे महंगी खिलाड़ी तो बनी ही साथ ही आरसीबी भी सबसे महंगी खिलाड़ी खरीदने वाली टीम बन गई। उसके अलावा भारत की ही एक और खिलाड़ी ऋचा घोष के लिए आरसीबी ने 1.90 करोड़ रूपये खर्च किये। घोष को मैच फिनिश करने के लिए भी जाना जाता है। इन दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी ने काफी पैसे खर्च किये और आखिर में टीम में शामिल कर लिया। 

Rcb women’s ipl team : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी आरसीबी का भरोसा 

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने ऑक्शन में कुल 18 महिला खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया। जिसमे 12 खिलाड़ी भारत की हैं तो वही छह विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की हैं। विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ियों पर इस टीम ने विश्वास जताया है। इस टूर्नामेंट के नियम के अनुसार 15 खिलाड़ियों को खरीदना अनिवार्य था और कोई भी टीम 18 खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं खरीद सकती थी। जिसमे 6 विदेशी खिलाड़ी हो सकती थी। आरसीबी ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ियों को खरीदा जिसमे एलिस पैरी (1.70 करोड़ रुपये),मेगन सुट (40 लाख रुपये) और एरिन बर्न्स (30 लाख रुपये) को अपने टीम में जगह दिया। 

Rcb women’s ipl team : आरसीबी टीम की पूरी लिस्ट 

खिलाड़ी  देश कीमत
स्मृति मंधाना भारत 3.40 करोड़ रुपये
ऋचा घोष भारत 1.90 करोड़ रुपये
एलिस पैरी ऑस्ट्रेलिया 1.70 करोड़ रुपये
रेणुका सिंह भारत 1.50 करोड़ रुपये
सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड 50 लाख रुपये
हीथर नाइट इंग्लैंड 40 लाख रुपये
मेगन सुट ऑस्ट्रेलिया 40 लाख रुपये
कनिका आहूजा भारत 35 लाख रुपये
डेन वान निकर्क दक्षिण अफ्रीका  30 लाख रुपये
एरिन बर्न्स ऑस्ट्रेलिया 30 लाख रुपये
प्रीति बोस भारत 30 लाख रुपये
कोमल जानजाद भारत 25 लाख रुपये
आशा शोबाना भारत 10 लाख रुपये
दिशा कासत भारत 10 लाख रुपये
इंद्राणी रॉय भारत 10 लाख रुपये
पूनम खेमनार भारत 10 लाख रुपये
सहाना पवार भारत 10 लाख रुपये
श्रेयंका पाटिल भारत  10 लाख रुपये

अगर कागजी तौर पे देखा जाए तो इस टीम के पास ऐसी कई खिलाड़ी है जो अकेले दम पे किसी भी मैच का रुख पलट सकती हैं। कप्तान के तौर पे स्मृति मंधाना से अच्छी खिलाड़ी कोई नहीं हो सकती थी। जो टीम को बहुत ही अच्छे तरीके से लेकर आगे बढ़ती है। कई बार देखा गया है कि हरमनप्रीत कौर के न रहने पर मंधाना ने टीम इंडिया की कप्तानी को बेहतरीन ढंग से निभाया है। 

अगर आप ऐसी ही ढेरों जानकारी चाहते है जो आपके लिए जरुरी हो सकता है तो आप Fun88 के वेबसाइट पर जाकर ब्लॉग पढ़ सकते हैं। यही नहीं बल्कि अगर आपकी रूचि सट्टा खेलने में है। तो फिर Fun88 से अच्छा आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता। आप यहाँ कम पैसो में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

संबंधित पढ़ें: Women’s ipl 2023 schedule : विमेंस प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल देखें

Rcb women’s ipl team FAQs :

1: आरसीबी के पास कुल कितनी महिला खिलाड़ी हैं ?

रॉयल चैलेंजर ने कुल 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है जिसमे 12 भारतीय और 6 विदेशी महिला खिलाड़ी हैं। 

2: आरसीबी ने सबसे ज्यादा किस देश से विदेशी खिलाड़ी को खरीदा है ?

आरसीबी ने सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की तीन खिलाड़ियों को खरीदा है जिसमे एलिस पैरी,मेगन सुट और एरिन बर्न्स को अपने टीम में जगह दिया। 

3: किस टीम ने सबसे महंगी खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल किया है ?

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना को सबसे महंगे में अपने  टीम में जगह दी है।