सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > यूपी वारियर्स महिला आईपीएल टीम का दिखेगा जलवा
Share

यूपी वारियर्स महिला आईपीएल टीम का दिखेगा जलवा

यूपी वारियर्स महिला

UP Warriorz Women’s IPL Team : विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी जब से ख़त्म हुआ है तब से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट की विजेता कौन सी टीम रहने वाली है। लेकिन ये बता पाना सबके लिए मुश्किल है और एक कड़ा सवाल भी है। इसका जवाब हम भी चाहते है और आप भी चाहते हैं। इस से पहले ये जानना जरुरी है कि कौन सी टीम के पास कैसी महिला खिलाड़ी है। विमेंस प्रीमियर लीग 4 मार्च से शुरू हो चुका है। और सभी टीमों ने कम से कम अपने एक एक मैच भी खेल लिए हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों यूपी वारियर्स इस टूर्नामेंट में एक अच्छी टीम मानी जा रही है। 

UP Warriorz Women’s IPL Team : इन विस्फोटक खिलाड़ियों पे रहेगी नजर 

वैसे देखा जाए तो यूपी के पास कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखती हैं। लेकिन उन खिलाड़ियों में से कुछ ऐसी खिलाड़ी हैं जिनपे टीम को पूरा भरोसा होगा। यूपी की सबसे महंगी खिलाड़ी रही भारत की दीप्ती शर्मा से इस टीम को काफी उम्मीदे होंगी। वही ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने तो पहले ही मैच में अपना जलवा दिखा कर ये बता दिया है कि वो इस पूरे टूर्नामेंट में शांत नहीं रहने वाली हैं। ये दो ऐसी प्रमुख खिलाड़ी है जिसपे यूपी की टीम को खासा विश्वास होगा। 

UP Warriorz Women’s IPL Team की गेंदबाज,बैटर और आलराउंडर खिलाड़ी 

जब ऑक्शन ख़त्म हुआ तब से सभी टीमें अपनी तैयारी में जुट गई थी। लेकिन अगर हम यूपी की टीम के बारे में बात करें कि उसके पास कितनी गेंदबाज,बैटर और आलराउंडर है तो हम कुछ इस तरह से पाएंगे। 

यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी 

  • किरण नवगिरे
  • श्वेता सेहरावत
  • सिमरन शेख

यूपी वारियर्स की ऑलराउंडर

  • पार्श्वी चोपड़ा
  • एस यशश्री
  • सोफी एक्लेस्टोन
  • दीप्ति शर्मा
  • देविका वैद्या
  • ग्रेस हैरिस
  • ताहिला मैक्ग्रा

यूपी वारियर्स की विकेट कीपर

  • एलिसा हीली
  • लक्ष्मी यादव

यूपी वारियर्स की गेंदबाज

  • अंजलि शरवानी
  • लॉरेन बेल
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • शबनम इस्माइल

टीम की मेंटर बनाई गई लिसा स्थालेकर

खिलाड़ियों के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वो ये की टीम का मेंटर कौन होगा। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को चार बार विश्व कप दिलाने वाली लिसा स्थालेकर को यूपी ने अपना मेंटर बनाया है। तो वही मुख्य कोच की भूमिका में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन लुईस होंगे। तो अर्जुन अवार्ड जीतने वाली अंजू जैन को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। गेंदबाजी कोच का दायित्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एशले नोफके को दिया गया है। 

UP Warriorz Women’s IPL Team : यूपी वारियर्स की पूरी लिस्ट 

वो पूरी लिस्ट जिसमे बताया गया है कि कौन सी खिलाड़ी नीलामी में कितने में खरीदी गई और वो किस देश से खेलती हैं। 

खिलाड़ी देश कीमत
दीप्ति शर्मा भारत 2.6 करोड़ रुपये
सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड 1.8 करोड़ रुपये
ताहिला मैक्ग्रा  इंग्लैंड 1.4 करोड़ रुपये
देविका वैद्या भारत 1.4 करोड़ रुपये
शबनम इस्माइल भारत एक करोड़ रुपये
ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया 75 लाख रुपये
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया 70 लाख रुपये
अंजली सरवानी भारत 55 लाख रुपये
राजेश्वरी गायकवाड़ भारत 40 लाख रुपये
श्वेता सेहरावत भारत 40 लाख रुपये
लॉरेन बेल इंग्लैंड 30 लाख रुपये
किरन नवगिरे  भारत 30 लाख रुपये
पार्श्वी चोपड़ा भारत 10 लाख रुपये
एस यशश्री भारत 10 लाख रुपये
लक्ष्मी यादव भारत 10 लाख रुपये
सिमरन शेख भारत 10 लाख रुपये

आखिर में ये तालिका देखने के बाद आप को समझ आ गया होगा की आखिर क्यों यूपी वारियर्स को बेस्ट की श्रेणी में कहा जा रहा है। अब हम आशा करते है कि इस विवरण को समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि अगर आपको सट्टा लगाना है तो यूपी वारियर्स पे क्यों लगाना है। अगर आप बेटिंग की सोच रहे हैं तो आपको कही और जाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। आप Fun88 पर जाकर आराम से सट्टा लगा सकते हैं। साथ ही आप को ऐसी और भी जानकारी चाहिए तो आप Fun88 के ब्लॉग को भी पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

संबंधित पढ़ें: गुजरात जायंट्स महिला आईपीएल टीम के बारे में

UP Warriorz Women’s IPL Team (यूपी वारियर्स महिला आईपीएल टीम) FAQs : 

1: यूपी वारियर्स की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन है ?

भारत की बैटर दीप्ति शर्मा यूपी वारियर्स की ओर से सबसे महंगी खिलाड़ी हैं,उन्हें खरीदने के लिए यूपी ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

2: यूपी वारियर्स ने किस विदेशी खिलाड़ी को सबसे महंगे में ख़रीदा है?

यूपी वारियर्स ने इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को 1.8 करोड़ रुपये में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। 

3: यूपी वारियर्स ने अपना मेंटर किसे चुना है ?

यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को चार बार विश्व कप दिलाने वाली लिसा स्थालेकर को अपना मेंटर चुना है।