सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के सामने होंगे पंजाब के किंग्स
Share

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के सामने होंगे पंजाब के किंग्स

SRH vs PBKS Prediction

SRH VS PBKS Prediction : आईपीएल सीजन 2023 अपने सफर में आगे बढ़ रहा है। और अब बारी है एक ऐसे मुकाबले की जिसका इंतजार लगभग लोगो को रहता है। बात हो रही है सनराइजर हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मुकाबले की,जिसके लिए क्रिकेट प्रेमी भी इंतजार मे है। 

पंजाब की टीम इस बार शिखर धवन के कप्तानी में मजबूत नजर आ रही है और सीजन का आगाज भी टीम ने जीत के साथ किया है तो वही सनराइजर हैदराबाद भी मजबूत टीम है लेकिन आगाज उस मुताबिक नहीं हो पाया है। अब देखने ये होगा कि इस मुकाबले में कैसी चुनौती पेस करती है।

मैच विवरण : 

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स 

स्थान : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम (हैदराबाद)

तारीख & समय : 9 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

SRH VS PBKS Prediction : कप्तान के जुड़ने के बाद हैदराबाद हुई मजबूत

सीजन का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही नहीं रहा है। उसको अपना पहला मुकाबला ही बड़े अन्तर से हारना पड़ा था। लेकिन उस समय टीम के कप्तान एडेन मार्करम नहीं थे। लेकिन अब वो वापस अपने टीम से जुड़ चुके हैं। उम्मीद तो यही जताया जा रहा है कि उनके आने के बाद हैदराबाद और मजबूती से पंजाब किंग्स के सामने उतरेगी। अगर इस टीम को पंजाब के खिलाफ मैच जीतना है तो फिर बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा क्योकि पंजाब का मजबूत पक्ष बैटिंग है। तो अब देखना ये होगा कि हैदराबाद का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

SRH VS PBKS Prediction : हैदराबाद के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

मयंक अग्रवाल

बैटर

114

2354

भुवनेश्वर कुमार

गेंदबाज

147

247

154

वाशिंगटन सुंदर

आलराउंडर

52

319

33

SRH VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा

मध्य क्रम : राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम (कप्तान)

निचला क्रम : हैरी ब्रूक,ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार,आदिल रशीद,उमरान मलिक और टी नटराजन

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब ने किया सीजन का शानदार आगाज

पंजाब किंग्स ने जिस तरह से सीजन का आगाज किया है वो बेहतरीन है। टीम शिखर के कप्तानी में अच्छा कर रही है। लेकिन जब वो हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने हैदराबाद के पेस को खेलने की चुनौती होगी। पंजाब के बल्लेबाजो की परीक्षा होगा हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने। अब देखना ये होगा की इस परीक्षा में पास और फेल कौन होता है। 

SRH VS PBKS Prediction : पंजाब के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

208

6370

4

कगिसो रबाडा

गेंदबाज

63

186

99

सैम करन

आलराउंडर

34

364

33

SRH VS PBKS Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

अंत में अगर दोनों ही टीमों को आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो हैदराबाद से पंजाब काफी आगे है। क्योकि दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। जिसमे से हैदराबाद ने 13 मैच में पंजाब को मात दिया है और बाकि के मैचों में पंजाब ने हैदराबाद को मात दिया है।

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

SRH VS PBKS Prediction FAQs : 

1: सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से 2022 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिया था ?

उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था।

2: पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: पंजाब और हैदराबाद के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और कौन जीता है ?

दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले हुए है जिसमे से 13 बार हैदराबाद जीतने में सफल रहा है तो वही 7 बार पंजाब ने जीता है।