सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > RR VS PBKS Prediction: दो विजेता टीम आमने-सामने,जानिए कौन होगा विजेता ?
Share

RR VS PBKS Prediction: दो विजेता टीम आमने-सामने,जानिए कौन होगा विजेता ?

RR vs PBKS

RR VS PBKS Prediction : पिछले साल आईपीएल ट्रॉफी के करीब पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। इसके शुरूआती कुछ मुकाबलों से पता लग जाएगा। राजस्थान इस सीजन का अपना दूसरा मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलने उतरेगी तो उसकी नजर पॉइंट्स टेबल पर होगी। वही शिखर धवन के कप्तानी वाली पंजाब किंग्स भी अपना पूरा दम लगाने का प्रयास करेगी। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान : गुवाहाटी

तारीख & समय : 5 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा 

RR VS PBKS Prediction: पिछले साल के फॉर्म को राजस्थान रखना चाहेगी बरक़रार 

राजस्थान रॉयल्स का पिछला साल काफी शानदार रहा था। इस टीम ने अच्छी अच्छी टीमों से लोहा लेकर उसे हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन संजू सैमसन की इस टीम को फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम के सामने हार झेलना पड़ा था। लेकिन फिर भी इस टीम का जो प्रदर्शन रहा था उसकी सब ने तारीफ की थी। अब देखना ये होगा की इस साल राजस्थान रॉयल्स कहा से शुरुआत करती है। और संजू इस बार क्या कुछ नया करने की चेष्टा करते है। 5 अप्रैल को रॉयल्स के सामने पंजाब के किंग्स होंगे।  

RR VS PBKS Prediction: नय कप्तान के साथ मजबूत दिख रही पंजाब 

पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी टीम को काफी बदला है। सबसे महंगे में सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया तो वही इस टीम ने अपनी कप्तानी शिखर धवन को सौपी है। शिखर इसके पहले हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके है जिसमे उन्हें सफलता नहीं मिली थी और उन्होंने कप्तानी बीच में ही छोड़ दिया था। अब देखना है की कैसे इस बार वो ये जिम्मेदारी को सँभालते है। इस बार उनके पास एक युवा और अच्छी टीम है। 

RR VS PBKS Prediction: दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

83

2885

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

132

37

170

आर अश्विन

आलराउंडर

185

648

158

पंजाब किंग्स

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शिखर धवन

बैटर

207

6284

4

कगिसो रबाडा

गेंदबाज

63

186

99

सैम करन

आलराउंडर

33

363

33

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS PBKS Prediction: अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

पंजाब जीता

टाई

24

14

10

0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RR VS PBKS Prediction : राजस्थान रॉयल्स

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल  

निचला क्रम : रियान पराग,शिमरोन हेटमायर और रवि अश्विन 

गेंदबाज : जेसन होल्डर, युजी चहल,आसिफ के.एम और ट्रेंट बोल्ट

RR VS PBKS Prediction : पंजाब किंग्स

ओपनर बैटर : सिमरन सिंह और शिखर धवन (कप्तान)

मध्य क्रम : भानुका राजपक्षे,जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और सिकंदर राजा 

निचला क्रम : नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़ 

गेंदबाज : राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन

अब अगर तरफ पिछले साल की बेहतरीन टीम होगी तो दूसरी तरफ शिखर धवन की कप्तानी वाली नई नवेली पंजाब किंग्स। क्रिकेट प्रेमियों को एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद है लेकिन ये बोलना जल्दीबाजी होगा की कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार पंजाब किंग्स पे थोड़ी भारी दिखती है राजस्थान की टीम। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

RR VS PBKS Prediction FAQs: 

1: राजस्थान रॉयल्स के पास कितने आलराउंडर हैं ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं।

2 : पंजाब किंग्स ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

अभी तक पंजाब किंग्स के हाथ एक भी कप हाथ नहीं लग पाया है।

3: पंजाब और राजस्थान के बीच कितने मुकाबले हुए हैं और कौन कितना जीता है। 

दोनों ही टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए है जिसमे पंजाब ने 10 और राजस्थान ने 14 जीते हैं।