सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > RR VS DC Prediction: दिल्ली के दिलेरो सामने राजस्थान के रॉयल्स
Share

RR VS DC Prediction: दिल्ली के दिलेरो सामने राजस्थान के रॉयल्स

RR vs DC

RR VS DC Prediction : आईपीएल सीजन 2023 की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी है और किसी को जीत मिली है तो किसी को हार। अब 8 अप्रैल को दो मैच होने हैं लेकिन अगर बात करे पहले मैच की तो गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे। ये मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। क्योकि एक तरफ युवा संजू सैमसन की टीम राजस्थान होगी तो दूसरी तरफ डेविड वार्नर की दिल्ली होगी। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण : 

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 

स्थान : बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम  (गुवाहाटी)

तारीख & समय : 8 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

RR VS DC Prediction : राजस्थान के सामने दिल्ली की चुनौती

संजू सैमसन के कप्तानी में जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने वापसी की है वो वाकई में तारीफ करने के योग्य है। सैमसन ने जिस तरह से अपने टीम को आगे बढ़ाया वो वाकई में हैरान करने वाला है। क्योकि जब सैमसन को कप्तानी सौपी गई थी तब बहुत सी बाते कही गई थी। लेकिन संजू ने सबको गलत साबित करके पिछले साल खुद को फ्रंट में रख कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और दिल्ली के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11 . 

RR VS DC Prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

84

2904

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

133

37

171

आर अश्विन

आलराउंडर

186

648

159

RR VS DC Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम :  देवदत्त पडिक्कल और  संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज :  रवि अश्विन, युजी चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट

RR VS DC Prediction : बिना पंत के दिल्ली के लिए आसान नहीं टूर्नामेंट

इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये टूर्नामेंट आसान नही रहने वाला है। ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में कप्तानी तो वार्नर संभाल लेंगे लेकिन उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर मिलना शायद दिल्ली के लिए मुश्किल होने वाला है। लेकिन हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके वार्नर के पास काफी अनुभव है कि कैसे टीम को आगे की ओर बढ़ाना है। तो कही ना कही चुनौती राजस्थान के लिए भी कम नहीं रहने वाली है। अब देखना ये होगा की कौन कैसे खेलता है। तो आइये जानने का प्रयास करते है कि कैसी टीम रहने वाली है और राजस्थान के सामने क्या हो सकता है प्लेइंग 11.

RR VS DC Prediction : दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

164

5974

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

गेंदबाज

46

12

46

अक्षर पटेल

आलराउंडर

124

1187

102

RR VS DC Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ   

मध्य क्रम : मिचेल मार्श, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम : अक्षर पटेल,ललित यादव और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज : कुलदीप यादव, खलील अहमद और चेतन सकारिया

दोनों टीम हेड-टू-हेड

RR VS DC Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं। 

खेले गए मैच

राजस्थान जीता

दिल्ली  जीता

टाई

26

13

13

0

अगर कागजी देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिखती है और दोनों जब भी आमने सामने हुई है तो बराबर की लड़ाई रही है। तो किसी एक टीम को विजेता घोषित करना जल्दीबाजी होगा। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

RR VS DC Prediction FAQs : 

1: क्या कभी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

नहीं अभी तक दिल्ली ने आईपीएल का कोई ख़िताब नहीं जीता है।

2 : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कितने आलराउंडर को ख़रीदा है ?

राजस्थान के पास कुल 5 आलराउंडर्स हैं जिसमे आर अश्विन,होल्डर,रियान पराग,आकाश वशीष्ठ और अब्दुल बसिथ शामिल हैं।

3: आईपीएल का पहला ख़िताब कब और किसने जीता था ?

आईपीएल का पहला ख़िताब राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था।