सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Uncategorized > MI VS RR prediction : अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के सामने चुनौती पेश करेगी मुंबई
Share

MI VS RR prediction : अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के सामने चुनौती पेश करेगी मुंबई

MI VS RR

MI VS RR Prediction : आईपीएल सीजन 2023 का आधा सीजन अब निकल चुका है और सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने के दहलीज पर खड़ी हैं। अगर मुंबई राजस्थान से हारता है तो निश्चित ही आगे का सफर उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। 

उधर राजस्थान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रही है। तो मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी हाल में आसान नहीं रहने वाला है। 

मैच विवरण : 

मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान : वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

तारीख & समय : 30 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

MI VS RR prediction : मुंबई का प्रदर्शन नही रहा है कुछ खास

मुंबई इंडियंस जिस काम के लिए जानी जाती है। टीम ने इस सीजन ठीक उसके विपरीत अपना खेल दिखाया है। अभी तक खेले गए 7 मैचों मे एमआई 4 मैच हार चुकी है। जो टूर्नामेंट में उसे बाहर का रास्ता दिखा सकता है। मुंबई के बल्लेबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए हैं। वो चाहे कप्तान रोहित शर्मा हो या फिर सूर्यकुमार यादव हो। 

तिलक वर्मा ने शुरू के कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था लेकिन बाद में वो भी रन बनाने के लिए जूझने लगे हैं। अगर मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे राजस्थान को किसी भी हाल में हराना होगा। तो आइये मुंबई के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS RR prediction : मुंबई के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

रोहित शर्मा

बैटर

234

6060

15

पियूष चावला

गेंदबाज

172

589

168


कैमरन ग्रीन


आलराउंडर

07

199

05

MI VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11 

ओपनर बैटर : रोहित शर्मा (कप्तान) और इशान किशन (विकेटकीपर)

मध्य क्रम : सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस

निचला क्रम : कैमरन ग्रीन,टिम डेविड और अर्जुन तेंदुलकर

गेंदबाज : पीयूष चावला,रिचर्डसन और अरशद खान

MI VS RR prediction : पिछला मैच चेन्नई से जीत कर राजस्थान टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उसी का नतीजा है कि टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर एक पर काबिज है। टीम के ओपनर्स यशस्वी और बटलर टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। तो गेंदबाज विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। अगर मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने कोई गलती नहीं किया तो निश्चित ही मुंबई के लिए आसान नहीं रहने वाला है ये मैच। 

टीम ने अभी तक खेले अपने 8 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर काबिज है। तो आइये राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को जान लेते हैं।

MI VS RR prediction : राजस्थान के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

जोस बटलर

बैटर

90

3102

युजवेन्द्र चहल

गेंदबाज

139

37

178

आर अश्विन

आलराउंडर

192

704

168

MI VS RR prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : जोस बटलर और  यशस्वी जायसवाल 

मध्य क्रम : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और देवदत्त पडिक्कल 

निचला क्रम : शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और जेसन होल्डर

गेंदबाज : रवि अश्विन, युजी चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट

दोनों टीम हेड-टू-हेड

MI VS RR prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

मुंबई जीता

राजस्थान जीता

टाई

29

15

13

01

अंत में अगर बात करें कि इस मुकाबले में कौन जीत सकता है तो इस सीजन के हिसाब से तो पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का भारी है लेकिन अगर पिछले रिकार्ड्स को उठा के देखा जाए तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं जिसमे से मुंबई ने 15 जीत दर्ज किया है तो राजस्थान रॉयल्स ने 13 अपने नाम किया है। इस लिए राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। 

अगर आपको आईपीएल से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप फन 88 (FUN88) के ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यहाँ आप को आईपीएल की हर जानकारी के साथ-साथ हर मैच का प्रिडिक्शन भी जानने को मिलेगा।

MI VS RR prediction FAQs :

1: राजस्थान रॉयल्स के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 8 मैचों में 304 रन बनाए हैं।

2: मुंबई इंडियंस के तरफ से किस खिलाड़ी ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ?

मुंबई इंडियंस के तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 7 मैचों में 219 रन बनाए हैं। 

3: दोनों टीमों के बीच अभी तक कितने मुकाबले खेले गए हैं ?

दोनों के बीच 29 मुकाबले हुए है जिसमे मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं।