Share

IPL 2023 KKR : आईपीएल 2023 में केकेआर का पूरा शेड्यूल

IPL 2023 KKR

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : केकेआर ने इस बार ऑक्शन में कोई बड़ी बोली नहीं लगाई। हर बार किसी महंगे खिलाड़ी को खरीद कर चर्चा में बने रहने वाली केकेआर की टीम ने इस बार सबसे ज्यादा पैसा  शाकिब अल हसन पर लगाया। जो बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं। उनके लिए इस टीम ने 1.50 करोड़ रूपये खर्च किये। इस टीम ने ज्यादातर पुराने ही खिलाड़ियों पर अपना विश्वास जताया है। तभी तो लगभग खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। आज हम केकेआर के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) को इन खिलाड़ियों पर भरोसा 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr): वैसे तो इस टीम ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर ज्यादा विश्वास जताया और पहले ही उन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया। लेकिन उसके बाद भी इस टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो इस टीम के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं। भले ही इस टीम ने कोई महंगे खिलाड़ी न ख़रीदे हो लेकिन जिसको भी ख़रीदा है वो विरोधियो के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इस टीम ने बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को अपने टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश के एक और बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबको प्रभावित किया था लिटन दास को भी मौका दिया गया है। इनके आलावा जिसको शामिल किया है उसमे डेविड विसे, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, मनदीप सिंह,सूयश शर्मा और कुलवंत खेजरोलिया टीम में हैं। 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) मैच की पूरी जानकारी 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : यहाँ पर मैच की पूरी जानकारी दी गई है।  

तारीख

मैच

समय

जगह

1 अप्रैल

PBKS vs KKR

3:30 PM

मोहाली

6 अप्रैल

KKR vs RCB

7:30 PM

कोलकाता

9 अप्रैल

GT vs KKR

3:30 PM

अहमदाबाद

14 अप्रैल

KKR vs SRH

7:30 PM

कोलकाता

16 अप्रैल

MI vs KKR

3:30 PM

मुंबई

20 अप्रैल

DC vs KKR

7:30 PM

दिल्ली

23 अप्रैल

KKR vs CSK

7:30 PM

कोलकाता

26 अप्रैल

RCB vs KKR

7:30 PM

बेंगलुरु

29 अप्रैल

KKR vs GT

3:30 PM

कोलकाता

4 मई

SRH vs KKR

7:30 PM

हैदराबाद

8 मई

KKR vs PBKS

7:30 PM

कोलकाता

11 मई

KKR vs RR

7:30 PM

कोलकाता

14 मई

CSK vs KKR

7:30 PM

चेन्नई

20 मई

KKR vs LSG

7:30 PM

कोलकाता

केकेआर की ओर से ये खिलाड़ी रहें सबसे महंगे

खिलाड़ी

प्राइस

शाकिब अल हसन

1.50 करोड़

डेविड विसे

एक करोड़ रुपये

नारायण जगदीशन

90 लाख

वैभव अरोड़ा

60 लाख

मनदीप सिंह

50 लाख

लिटन दास

50 लाख

सूयश शर्मा

20 लाख

कुलवंत खेजरोलिया

20 लाख

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) के रिटेन खिलाड़ियों के नाम 

श्रेयस अय्यर (कैप्टन), नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर,एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, उमेश यादव, मनदीप सिंह, शाकिब अल हसन, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा,सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल,डेविड विसे और अनुकूल रॉय। 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : केकेआर को कब और किस टीम के खिलाफ खेलना है ये ऊपर दिए टाइम टेबल से आपको पता चल चुका होगा। सही जानकारी और आईपीएल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये Fun88 के साथ। यही नहीं बल्कि अगर आप आईपीएल में बेटिंग करना चाहते हैं तो फिर आपके के लिए सबसे अच्छा और सबसे भरोसेमंद वेबसाइट Fun88 है। 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr):FAQs 

1: केकेआर ने कितनी बार आईपीएल जीता है ?

 केकेआर ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। पहली बार 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वही दूसरी बार 2014 में पंजाब को हराया था।  

2: आईपीएल 2023 में कौन से दो महत्वपूर्ण बांग्लादेशी खिलाड़ी केकेआर के तरफ से खेल रहे हैं?

लिटन दास और शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 में केकेआर के तरफ से खेलेंगे। 

3: सुनील नारेन का सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक कितने गेंदों में आया था और किस टीम के खिलाफ रहा था ?

सुनील नरेन ने 2017 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था।