सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Uncategorized > GT Vs KKR Prediction : अपने ही मैदान पर केकेआर को गुजरात की चुनौती
Share

GT Vs KKR Prediction : अपने ही मैदान पर केकेआर को गुजरात की चुनौती

GT Vs KKR

KKR VS GT prediction : आईपीएल सीजन 2023 में दूसरी बार केकेआर और गुजरात की टीम आमने सामने होंगी। जब पिछली बार 9 अप्रैल को मुकाबला हुआ था तब केकेआर ने गुजरात को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था। जब रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे। 

अब गुजरात के सामने चुनौती होगी की वो कोलकाता को उसी के घर में हरा कर पिछले हार का बदला ले। 

मैच विवरण : 

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस

स्थान : ईडन गार्डन  स्टेडियम (कोलकाता)

तारीख & समय : 29 अप्रैल & 3:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग : जियो सिनेमा

KKR VS GT Prediction : जेसन रॉय के शामिल होने के बाद केकेआर हुई मजबूत

आईपीएल सीजन 2023 के शानदार शुरुआत के बाद कहीं ना कहीं केकेआर की टीम लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन जेसन रॉय के आने के बाद टीम को एक फटाफट रन बनाने वाला शानदार ओपनर मिला है जो टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहा है। 

वही अगर इस टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती को छोड़ दिया जाए तो सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। तो अगर कोलकाता को किसी चीज में सुधार करने की जरूरत है तो वो है उसकी गेंदबाजी। अगर उसे फिर से गुजरात को हराना है तो उसे गेंदबाजी मजबूत करनी ही होगी।

<H3>KKR VS GT Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

नितीश राणा

बैटर

99

2410

7

सुनील नरेन

गेंदबाज

156

1038

158

आंद्रे रसेल

आलराउंडर

106

2143

94

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) और मनदीप सिंह

मध्य क्रम : नीतीश राणा,रिंकू सिंह और अनुकूल रॉय 

निचला क्रम : आंद्रे रसेल और शार्दुल ठाकुर

गेंदबाज : सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव और टिम साउदी

KKR VS GT prediction : गुजरात टाइटंस को हराना आसान नहीं

टाइटंस की टीम क्यों चैंपियन बानी थी पिछले साल इस टीम ने इस सीजन में भी साबित कर के दिखाया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही है। अगर बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो गेंदबाज लगातार विकेट चटका रहे हैं। 

राशिद खान ने हर बार की तरह इस बार भी अपने गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की होड़ में सबसे आगे है। वही बल्लेबजी में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। तो इस टीम को हराना केकेआर के लिए आसान नहीं रहने वाला है। 

KKR VS GT Prediction : केकेआर के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

शुभमन गिल

बैटर

81

2184

राशिद खान

गेंदबाज

99

326

126

हार्दिक पांड्या

आलराउंडर

113

2091

52

KKR VS GT Prediction : क्या हो सकता है प्लेइंग 11

ओपनर बैटर : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) और शुभमन गिल 

मध्य क्रम : साईं सुदर्शन,हार्दिक पांड्या और विजय शंकर

निचला क्रम : राहुल तेवतिया और राशिद खान

गेंदबाज : मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटिल,यश दयाल और अल्जारी जोसेफ 

दोनों टीम हेड-टू-हेड

KKR VS GT Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

खेले गए मैच

केकेआर जीता

गुजरात जीता

टाई

02

01

01

0

अंत में अगर बात किया जाए की इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है तो ये कहना गलत नहीं होगा की गुजरात भले ही पिछला मुकाबला हार गया हो लेकिन केकेआर के तुलना में उसका पलड़ा भारी है क्योकि उस हार के बाद गुजरात के प्रदर्शन में जहा सुधार आया तो वही केकेआर के प्रदर्शन में गिरावट। 

अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो फन88 (Fun88) के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है।

KKR VS GT Prediction FAQs

1: केकेआर के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

केकेआर के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने खेले गए 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किया है। 

2: गुजरात के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है ?

गुजरात  के तरफ से राशिद खान ने खेले गए 7 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किया है। 

3: दोनों के बीच अभी तक कितने मुकाबले हुए हैं और कौन विजेता रहा है ?

अभी तक दोनों के बीच मात्र दो मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ने ही एक-एक मुकाबले जीते हैं।