सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Cricket > IPL > DC Vs LSG Prediction: लखनऊ के सामने बिना पंत के उतरेगी दिल्ली
Share

DC Vs LSG Prediction: लखनऊ के सामने बिना पंत के उतरेगी दिल्ली

DC VS LSG Prediction : आईपीएल 2023 का तीसरा मैच दिल्ली के दिलेरों और लखनऊ के नवाबों के बीच खेला जाएगा। कागजी अगर देखा जाए तो दोनों ही टीम किसी से कम नही है लेकिन दिल्ली को झटका आईपीएल के पहले ही लग चुका है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक कार एक्सिंडेंट में घायल होने के वजह से पूरा टूर्नामेंट से बाहर हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से दोनों टीमों के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

मैच विवरण :

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान : इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

तारीख & समय: 1 अप्रैल & 7:30 PM

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा

DC VS LSG Prediction: बिना पंत के दिल्ली के लिए मुश्किल होगा राह 

आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ और दिल्ली के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी मजबूत है लेकिन अगर दिल्ली की बात की जाए तो कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन अपनी टीम के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे। पंत को पिछले साल कार एक्सीडेंट में काफी चोटे आई थी जिसके वजह से वो लगभग दो साल के लिए क्रिकेट से बाहर हैं। अब देखना ये होगा की पंत के बिना दिल्ली वार्नर के कप्तानी में कैसा खेलती है।

DC VS LSG Prediction : लखनऊ का पिछला साल रहा था बेहतर 

आईपीएल सीजन 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला सीजन था। लेकिन इस टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया था वो काबिले तारीफ था। इस टीम को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा हाथ खुद टीम के कप्तान के.एल राहुल का था। जिन्होंने पिछले साल अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन अभी के फॉर्म को देखा जाए तो वो अच्छे टच में नहीं है पिछले कुछ सीरीज से। तो इसका फायदा दिल्ली के गेंदबाज उठाना चाहेंगे।

DC VS LSG Prediction : दोनों टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज,गेंदबाज और आलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

डेविड वार्नर

बैटर

162

5881

मुस्तफ़िज़ूर रहमान

गेंदबाज

46

12

46

अक्षर पटेल

आलराउंडर

122

1135

101

लखनऊ सुपर जायंट्स 

खिलाड़ी

रोल

आईपीएल मैच

रन

विकेट

के.एल राहुल

बैटर

109

3889

जयदेव उनादकट

गेंदबाज

91

164

91

मार्कस स्टोइनिस

आलराउंडर

67

1070

34

दोनों टीम हेड-टू-हेड

DC VS LSG Prediction : अभी तक खेले मुकाबलों में दोनों टीम एक दूसरे पे कितना भारी पड़ी है वो आप निचे टेबल में देख सकते हैं।

तारीख

जगह

विजेता

कितने से जीत

7-अप्रैल-2022

डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम

लखनऊ

6 विकेट

1-मई-2022

वानखेड़े स्टेडियम

लखनऊ

6 रन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

DC VS LSG Prediction : दिल्ली कैपिटल्स

ओपनर बैटर: डेविड वॉर्नर (कप्तान) और पृथ्वी शॉ

मध्य क्रम: मिचेल मार्श, सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल

निचला क्रम: अक्षर पटेल,ललित यादव और एनरिच नोर्जे

गेंदबाज: कुलदीप यादव, खलील अहमद और चेतन सकारिया

DC VS LSG Prediction : लखनऊ सुपर जायंट्स 

ओपनर बैटर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) और केएल राहुल (कप्तान)

मध्य क्रम: दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस

निचला क्रम: आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज: रवि बिश्नोई,आवेश खान,मार्क वुड और जयदेव उनादकट

ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद भी दिल्ली को कमजोर नहीं समझा जा सकता। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की लखनऊ की टीम कही ना कही दिल्ली से थोड़ी मजबूत दिख रही है। तो कुल मिला कर 1 अप्रैल को दोनों के बीच एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है। अगर आप हर मैच का प्रिडिक्शन चाहते है या क्रिकेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो Fun88 के ब्लॉग्स पर जाकर पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको आईपीएल से सम्बंधित हर वो रिकॉर्ड की जानकारी मिलेगी,जो आपके लिए जरुरी साबित हो सकता है। 

DC VS LSG Prediction FAQs:

1: ऋषभ पंत के गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी कौन संभालेगा?

दिल्ली ने अपना कप्तान डेविड वार्नर को इस सीजन के लिए बनाया है।

2 : क्या कभी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता है ?

नहीं अभी तक दिल्ली ने आईपीएल का कोई ख़िताब नहीं जीता है।

3 : दोनों टीमों ने हेड टू हेड कितने मैच खेले है और कौन कितना जीता है ?

दोनों ने टीमें दो बार आमने सामने हुईं हैं जिसमे से की दोनों ही बार लखनऊ ने दिल्ली को हराया है।