सट्टेबाजी और कैसिनो को हिंदी में समझिये : सभी के लिए सम्पूर्ण गाइड > Ashes cup > Ashes Series 2023 : जानिए दिलचस्प आंकड़ों के साथ पूरा शेड्यूल
Share

Ashes Series 2023 : जानिए दिलचस्प आंकड़ों के साथ पूरा शेड्यूल

Ashes Series 2023

Ashes Series 2023 : क्रिकेट देखने और सुनने वालो के लिए इस से अच्छी खबर क्या हो सकती है कि एशेज सीरीज जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाता है वो शुरू होने वाला है। जैसे भारत और पाकिस्तान के मैच को देखा जाता है ठीक उसी प्रकार से एशेज को भी काफी  पसंद किया जाता है। ये क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज भी है।

2023 इस सीरीज का 73वां सीजन है। पिछली बार जब ये सीरीज खेला गया था तब ऑस्ट्रेलिया ने बहुत बुरी तरह से अंग्रेजो को हरा दिया था और सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लिया था। लेकिन इस बार एशेज इंग्लैंड में खेला जाएगा। जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

आपको बता दे कि एशेज सीरीज की शुरुआत आज से 140 साल पहले 1882 में हुआ था। पहला टेस्ट खेलने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही रहे है जब पहली बार 15 से 19 मार्च 1877 में दोनों के बीच एक मैच खेला गया था। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में खेला गया था और इसी सीरीज का नाम एशेज रख दिया गया था।

एशेज के टॉप स्कोरर

खिलाड़ी मैच इनिंग्स रन देश
डॉन ब्रैडमैन 37 63 5028 ऑस्ट्रेलिया
जैक हाब्स 41 71 3636 इंग्लैंड
एलन बार्डर 42 73 3222 ऑस्ट्रेलिया
स्टीव वॉ 45 72 3173 ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ 32 56 3044 ऑस्ट्रेलिया

एशेज के टॉप गेंदबाज

खिलाड़ी मैच इनिंग्स विकेट देश
शेन वार्न 36 72 195 ऑस्ट्रेलिया
ग्लेन मेग्राथ
30 60 157 ऑस्ट्रेलिया
हयू ट्रम्बल
31 55 141 ऑस्ट्रेलिया
स्टुअर्ट ब्रॉड
35 64 131 इंग्लैंड
डेनिस लिली
24 47 128 ऑस्ट्रेलिया

एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हेड टू हेड

कुल मैच ऑस्ट्रेलिया मैच जीता/सीरीज इंग्लैंड मैच जीता/सीरीज सीरीज ड्रा
340 140/34 108/32 6

एशेज सीरीज 2023 शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सबसे बड़ी सीरीज एशेज 16 जून से शुरू होने को है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत जैसी मजबूत टीम को हरा के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर जीता है। और एशेज भी इस साल इंग्लैंड में ही होना है। तो आइये नजर डालते हैं एशेज सीरीज 2023 के शेड्यूल पर।

टेस्ट तारीख जगह
पहला टेस्ट 16 से 20 जून एजबेस्टन,बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई लॉर्ड्स,लंदन
तीसरा टेस्ट 6 से 10 जुलाई हेडिंग्ले,लीड्स
चौथा टेस्ट 19 से 23 जुलाई ओल्ड ट्रेफर्ड,मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट 27 से 31 जुलाई कैनिग्टन ओवल,लंदन

अगर आप ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Fun88 के ब्लॉग्स को पढ़ सकते हैं। एशेज के हर मैच का अपडेट आपको यहाँ मिलेगा इसी लिए जुड़े रहिये हमारे साथ क्योकि हम लाते हैं सबसे तेज और सटीक आंकड़े।

Ashes Series 2023 FAQs :

1: एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है ?

एशेज में सबसे ज्यादा रन डॉन ब्रैडमैन ने बनाया है। उन्होंने खेले गए 36 मैच में 5038 रन बनाए हैं।

2: एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है ?

एशेज में सबसे ज्यादा विकेट शेन वार्न के नाम दर्ज है। उन्होंने 36 मैच में 195 विकेट अपने नाम दर्ज किया है।